Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर में पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित स्वर्गीय पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्यामलाल चतुर्वेदी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी के सपनों को पूरा करने के लिए तथा छत्तीसगढ़ी को शिक्षा और सरकारी कामकाज की भाषा बनाने के साथ आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे.
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 7 फरवरी को सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस में गृह प्रवेश की पूजा-अर्चना करने के बाद शिफ्ट होने जा रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने खास रिश्तेदारों,मंत्रियों,अधिकारियों,कांग्रेस के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को गृह प्रवेश कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा है.शाम पांच बजे से सीएम हाउस में मेहमानों का जमावडा लगना शुरु होगा,जो देर रात तक चलने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही भूपेश राज्य अतिथि गृह पहुना में अस्थायी तौर पर निवास कर रहे थे. पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री निवास में रह रहे डॉ रमन सिंह ने 22 जनवरी 2019 को सीएम हाउस खाली किया था,इसके बाद से ही सीएम हाउस में जरूरी साफ सफाई और साज सज्जा का काम चल रहा था.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 24 जनवरी को पहली बार सीएम हाउस का अवलोकन किया था और उस समय अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि सीएम हाउस की साज सज्जा और सामानों पर फिजूलखर्ची न करें. सीएम हाउस में रहने की तैयारी पूरी होने के बाद 7 फरवरी को गृह प्रवेश पूजन कार्यक्रम रखा गया है,जिसके तहत सीएम पूजा-अर्चना करने के बाद स्थायी तौर पर निवास करने लगेंगे.
::/fulltext::रायपुर। : छत्तीसगढ़ के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि बजट में शिक्षाकर्मियों की कई मांगें पूरी हो सकती है. शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सकारात्मक दिखे हैं. उन्होंने बजट से पहले शिक्षाकर्मी संघ के नेताओं के साथ बैठक की है. मुख्यमंत्री के साथ हुई संघ के नेताओं की चर्चा में बघेल ने कहा सरकार लंबित मांगों को लेकर सकारात्मक है. हम आपसे यही अपेक्षा रखते हैं आप सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के मुकाबले खड़ा कर देंगे. सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में तेजी आगे बढ़ना चाहती है. इसमें शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है. लेकिन शिक्षकों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह भी जरूरी है. लिहाजा सरकार शिक्षाकर्मियों की मांगों से पहले से ही अवगत है.
मुख्यमंत्री के साथ ये चर्चा शिक्षाकर्मी से विधायक बने चंद्रदेव राय की पहल पर हुई है. विधायक चंद्रदेव राय ने 5 फरवरी की देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिक्षाकर्मी संघ के नेता वीरेन्द्र दुबे, संजय शर्मा, केदार जैन, विकास राजपूत सहित संघ के अन्य नेताओं की मुलाकात कराई. इस मुलाकात में सभी नेताओं के साथ भूपेश बघेल ने चर्चा की. चर्चा के दौरान संघ की ओर मुख्यमंत्री से
1998 से नियुक्त व वर्तमान तक पदोन्नति से वंचित समस्त वर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने.
शेष बचे सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने.
प्राचार्य व प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति करने.
वर्ग 3 की वेतन विसंगति को समाप्त करने.
पुरानी पेंशन योजना लागू करने.
अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण पर टेट व डी एड को शिथिल कर वंचित को अनुकम्पा नियुक्ति देने.
राजपत्र का शीघ्र प्रकाशन करने.
स्थानांतरण को सहज बनाने की मांग की गई.
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में क्रिकेट खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी की सौगात मिलने जा रही है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की क्रिकेट अकादमी रायपुर में खुलने जा रही है. क्रिकेट अकेडमी का उद्घाटन 8 फरवरी को होगा. यह अकादमी कांगेर वैली स्कूल में खोला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे इस विषय में पत्रकारों को संबोधित किया जाएगा. जिसके बाद 3 बजे अकादमी का उद्घाटन होगा और उद्घाटन मैच 3.30 बजे होगा. जिसमें खेल मंत्री उमेश पटेल एवं अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे. अकादमी में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा.
::/fulltext::