Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बलरामपुर 6 जून 2018। पूरनमासी नेताम, यह बस एक नाम ही है मगर एक पृष्ठभूमि ने इस नाम को कुछ ऐसा ख़ास बना दिया है कि, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने गले से लगाया और बग़ल में बैठा लिया। पूरनमासी नेताम, भाजपा के क़द्दावर नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के सगे बडे भाई हैं।
::/introtext::पूरनमासी नेताम कांग्रेस के संकल्प शिविर में बतौर कांग्रेस कार्यकर्ता नुमाया हुए। उन्हे देखते ही कांग्रेस ने उन्हे हाथो हाथ ले लिया।करुणा शुक्ला, छाया वर्मा ने बडे उत्साह से उनका स्वागत किया, तो भूपेश बघेल ने पूरनमासी नेताम को गले लगा लिया और पीछे बैठे पूरनमासी नेताम बग़ल में बैठा लिया।
पूरनमासी नेताम ने NPG से कहा
“बरसों तक पीछे घूमता रहा, सम्मान को तरस गया, व्यवहार दुखी कर गया, ठगने के अलावा कोई काम नही,अब कांग्रेस के साथ हूँ, लड़ेगा तो फिर हारेगा रामविचार नेताम, कांग्रेस ज़िंदाबाद”
पूरनमासी नेताम की कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि नही है, लेकिन कांग्रेस के लिए उनकी उपस्थिति ही किसी ट्रॉफ़ी या ट्रंप कार्ड से कमतर नही है। चुनावी बरस में पूरनमासी नेताम की कांग्रेस में मौजुदगी अपने आप में भाजपा के लिए असुविधाजनक स्थिति तो बना रही है।
::/fulltext::
दंतेवाड़ा. जिले में विद्युत विभाग का एक अजीबो गरीब कारनामा कुआकोंडा विकासखण्ड के बैदीपारा में देखने को मिला. जहां विभाग ने बांस के पोल लगाकर बिजली पहुंचा दी और अपनी जबाबदारी की इतिश्री कर ली. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिस प्रदेश में सरकार सौर सुजला और हर घर रौशनी के दावे कर रही है. वहां विद्युत विभाग बांस के पोल गाड़कर रौशनी पहुंचाने का अलबेला काम कर रही है. बैदीपारा में बिजली पोल के बीच बांस के पोल खींचकर तार खीच दिया गया और उन तारों के बीच से हुकिंग कर घरों में लाइन जा रही है.
अब विचारणीय प्रश्न यह है कि आखिर सरकार की ये कौन सी योजना है, जो बांस के पोल लगाने की स्कीम चला रही है. क्योंकि यह दावा आसपास के ग्रामीणों ने मीडिया से किया है. पास ही दुकान के संचालक देवती ने जानकारी देते हुए बताया कि महीनों से इसी तरह से बिजली तार विभाग खींच कर गया है. तो जयलाल ने बताया कि 3 महीने से अधिक हो गया है, बांस के ख़म्बे लगाये हुये. इन खम्बों की जगह विभाग को मजबूत पीसीसी पोल लगाना था. लेकिन विभाग पोल लगाना भूल गया. जबकि दूसरे तरफ विद्युत विभाग के अधिकारी सारे मामले से अनभिग्य बन रहे है. विद्युत विभाग के ई प्रशांत कुमार ने कहा है कि जानकारी नहीं है, कहा इस तरह के पोल लगाये गये है. मामले को देखने के लिए टीम भेजी जायेगी. बता दें कि कुछ दिनों में बारिश शुरू होने वाली है, और ऐसे में बांस सहारे गांव में बिजली पहुंचाना लोगों के लिए भरी पड़ सकता है, तेज आंधी, तूफन और बारिश की वजह से बांस से बिजली का तार गिरने का हमेशा डर बना रहता है और यदि ऐसा हुआ तो जानो माल की हानि हो सकती है.
::/fulltext::रायपुर 4 जून 2018। दिवंगत IFS अफसर देवेंद्र सिंह की उत्कृष्ठ कार्यशैली को राज्य सरकार ने भी सलाम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह की स्मृति को स्थाई बनाए रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार स्थापित किया जाएगा। यह पुरस्कार प्रति वर्ष पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में व्यक्तिए संस्था और उद्योग को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आज दिवंगत देवेंद्र सिंह की आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने पहुंचे थे। 1988 बैच के IFS अफसर देवेंद्र सिंह की पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वो छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव थे। देवेन्द्र सिंह का विगत 23 मई को रायपुर में निधन हो गया था। आज उनकी तेरहवीं लाभांडी के अग्रसेन धाम में आयोजित की गई थी, जिसमें मंत्री राजेश मूणत, महेश गागड़ा, NMDC के CMD बैजेन्द्र कुमार, पीएस टू CM अमन सिंह, PCCF, सहित कई IAS, IPS और IFS अधिकारी मौजूद थे।13वां दिन है। उन्होंने रायपुर वनवृत्त में वन संरक्षक के रूप में तीन वर्ष और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के प्रबंध संचालक के रूप में तीन वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। राज्य शासन द्वारा सीएसआईडीसी के माध्यम से वर्ष 2012 में प्रदेश का पहला ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन भी देवेन्द्र सिंह के कार्यकाल में और उनकी देख-रेख में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। वे छत्तीसगढ़ सरकार के शांत, सौम्य, संयमित और सुलझे हुए अधिकारी के रूप में जाने जाते थे और जिन विभागों में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वे काफी लोकप्रिय थे। उनकी कार्य प्रणाली, सज्जनता और सहृदयता से शासन-प्रशासन और समाज के सभी वर्गाें के लोग काफी प्रभावित थे।
::/fulltext::रायपुर. नया रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम पुलेला गोपीचंद बेडमिंटन अकादमी का भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि इस अकादमी से छत्तीसगढ़ के युवाओं के खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मौका मिलेगा. वहीं पढ़ाई के साथ साथ उन्हें विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस अकादमी से छत्तीसगढ़ के उभरते हुए बेडमिटन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. बता दें कि पद्म विभूषण पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी टाटा ट्रस्ट के सहयोग से आई.टी.एम. विश्वविद्यालय नया रायपुर में स्थापित की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने आई.टी.एम विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि पद्मभूषण अलंकरण से सम्मानित पुलेला गोपीचंद ने बैडमिंटन के क्षे़त्र में भारत को देश और दुनिया में स्थापित किया. गोपीचंद अब बेडमिंटन के क्षेत्र में नई पीढ़ी के निर्माण का दायित्व लेकर इसे पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से निभाया निभा रहे हैं. उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि व्यक्ति में सोच और समर्पण हो तो बड़ा से भी बड़ा काम कर सकता है. गोपीचंद ने हैदराबाद में दो ,ग्वालियर और अब रायपुर में इस प्रकार चार अकादमी का संचालन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी.एम. यूनिर्वसिटी में बैडमिंटन अकादमी के प्रारंभ होने पर इस यूनिवर्सिटी की गरिमा बढ़ेगी साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं मिलेगी. समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव विक्रम सिसोदिया, पद्म विभूषण पुलेला गोपी चंद, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी और प्रणय कुमार, टाटा ट्रस्ट के आनंद, जिमनास्ट नीलम, आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एवं चेयरमेन आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी डॉ.पी.व्ही रमन्ना, कुलपति डॉ. संजय कुमार भी उपस्थित थे.
::/fulltext::