Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने CM हाउस को बाय-बाय कर दिया। आज देर शाम उन्होंने मुख्यमंत्री निवास खाली कर दिया और VIP रोड स्थित मौलश्री विहार अपने घर में रहने चले गये। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पूर्व डीजीपी संत कुमार पासवान का बंगला दिया गया है। सिविल लाइंस में सीएम हाउस के गेट नंबर-2 के सामने वाला ई-1 बंगला उन्हें आवंटित किया गया है, लेकिन बंगला पूरी तरह तैयार नहीं होने तक वो मौलश्री विहार स्थित अपने घर में ही रहेंगे। माना जा रहा है कि आवंटित बंगला के रंग रोगन के बाद वो इसमें शिफ्ट हो जायेंगे। एनएसजी सुरक्षा के कारणों को लेकर रमन सिंह को ई-1 बंगला अलॉट किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बंगला खाली नहीं करने को लेकर लगातार निशाने पर थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसे लेकर चुटकी ली थी। पिछले दिनों बिलासपुर में एक सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा था कि
“रमन सिंह सिंह समेत बीजेपी के तमाम नेता पूछ रहे हैं कि 30 दिनों में हमारी सरकार ने क्या किया? जनता के हित में लिए गए फैसले यह बताने के लिए काफी है कि 30 दिनों में हमने क्या कुछ नहीं किया…. अब रमन सिंह बताए कि 30 दिनों में वे बंगला खाली क्यों नहीं कर पा रहे हैं”
मुख्यमंत्री भूपेश का पूर्व सीएम पर कसा गया ये तंज… जाहिर तौर पर रमन सिंह के सीधे दिल पर लगेगी….लिहाजा इस बयान के 72 घंटे बाद ही रमन सिंह सीएम हाउस खाली कर दिया। आपको बता दें कि वो अभी कुछ दिनों मौलश्री विहार में ही रहेंगे। इधर मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भूपेश बघेल पहुना में रह रहे हैं। अस्थायी तौर से पहुना से ही सीएम काम रहे हैं। अब माना जा रहा है कि जल्द ही भूपेश बघेल सीएम हाउस में शिफ्ट हो जायेंगे।
15 साल तक रहा रमन सिंह का आशियाना
रमन सिंह 15 सालों तक सीएम हाउस में रहे, जाहिर तौर पर सीएम हाउस से उनका नाता गहरा हो गया। सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने से लेकर रमन सिंह की कामयाबी और शोहरत का ये बंगला गवाह रहा। आज देर शाम उन्होंने बंगला छोड़ा होगा, तो जाहिर है कि वो हर पल उनकी नजरों के सामने से गुजर गया होगा। तीन बार के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के सत्ता के शिखर पर रहने का भी ये हाउस गवाह था और फर्श पर गिरने का भी गवाह रहा।
::/fulltext::रायपुर . राज्य सरकार ने डॉ पुनीत गुप्ता का तबादला कर दिया है। पुनीत गुप्ता अभी डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक एवं एकेडमिक इंचार्ज के तौर पर पदस्थ थे। पुनीता गुप्ता को सरकार ने रायपुर मेडिकल कालेज में ओएसडी बनाया है। मेडिकल कालेज में अभी तक कोई ओएसडी का पद नहीं हुआ करता था, लेकिन पहली बार इस तरह का पोस्ट क्रिएट कर पुनीत गुप्ता की पोस्टिंग की गयी है। आपको बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद हैं।पुनीत की जगह पर राजनांदगांंव मेडिकल कालेज के निश्चेतना विभाग के प्रोफेसर डा कमल किशोर सहारे को डीके एस सुपर स्पेशलयटी हास्पीटल का अधीक्षक बनाया गया है।पुनीत गुप्ता के पास सुपेवेडा की डायग्नोस्टिक का भी जिम्मा था, लेकिन लगातार सुपेवेडा में किडनी प्रभावित की संख्या बढ़ती जा रही थी। आरोप था कि वो अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा पा रहे थे, लिहाजा राज्य सरकार ने आज उनकी छुट्टी कर दी है।
::/fulltext::रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को आज अन्नदान के महापर्व छेरछेरा त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जनजीवन से जुड़ा यह लोकपर्व हमारी दानशीलता की गौरवशाली परंपरा की याद दिलाता है.कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल के खलिहान से घर आने पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. गांवों और शहरों की गलियों में बच्चों की टोलियां द्वार-द्वार जाकर छेरछेरा माई कोठी के धान ल हेरहेरा की पुकार लगाकर अन्नदान का आग्रह करते हैं. दानशीलता के इस महापर्व में बड़े-बुजुर्ग स्नेह के साथ बच्चों को धान, चावल सहित नगद राशि देते हैं.मेहनतकश किसानों के इस पर्व में किसानों की कर्ज माफी और ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी के फैसले ने खुशियों के नए रंग भर दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर सभी लोगों के लिए मंगल कामनाएं की हैं.
::/fulltext::रायपुर। राज्य सरकार ने एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. सोमवार को सरकार ने निगम आयुक्त, सचिव, उपसचिव सहित 7 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला आदेश जारी किया है. बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे को राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर का सीईओ बनाया है. चौबे की जगह सरगुजा में डिप्टी कलेक्टर रहे प्रभाकर पाण्डेय को निगम कमिश्नर बनाया गया है.इसके अलावा सरकार ने संजय कन्नौजे अपर कलेक्टर रायगढ़ बनाया गया है वे सामान्य प्रशासन विभाग में डिप्टी सक्रेटरी का पद संभाल रहे थे. ओंकार सिंह को राज्य सूचना आयोग से संयुक्त संचालक प्रशासन अकादमी निमोरा, संजय दीवान अपर कलेक्टर रायगढ़ से सचिव छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग, सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल को सामान्य प्रशासन विभाग अटल नगर रायपुर से डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर और दिलेराम डाहिरे को डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर कोरिया बनाया गया है.
::/fulltext::