Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
मुंगेली. छः दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला 2019 के पांचवे दिन मेला स्थल में अपार भीड़ देखने को मिला. मुंगेली का त्यौहार नाम से चर्चित इस मेला में बच्चों का आनंद तो अभूतपूर्व ही रहता है.
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि मुंगेली व्यापार मेला, आज शहर का परिचय करा रहा है. बच्चों- महिलाओं को बड़े शहरों में सम्मिलित होने का समय कम मिलता है, लेकिन इस आयोजन ने इनकी कामना को पूरा कर दिया है. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीकांत गोवर्धन जी ने कहा कि कृषि की दृष्टि से मुंगेली जिला धान उत्पादन का क्षेत्र है. फसल उत्पादन के अनुकुल औद्योगिक विकास की दिशा में काम करने की जरूरत है. यह प्रयास प्रशंसनीय है कार्यक्रम में सुनील बैद, मोहन भोजवानी प्रवीण वैष्णव, प्रायोजक हेमेंद्र गोस्वामी उपस्थित रहे.
इसके पूर्व अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के संयोजक रामपाल सिंह ने दिया. व्यापार मेला का उद्देश्य विषय पर अध्यक्ष महावीर सिंह ने अपनी बात रखी. सचिव विनोद यादव ने आभार प्रदर्शन किया एवं कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया.
मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व बच्चों का फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता भी किया गया. अलग अलग वेशभूषा में बड़े ही प्यारे लग रहे थे. लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया. इसके पहले दोपहर में महिलाओं के लिए मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आकर्षित करने वाले कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें रूचि विश्वकर्मा, श्रृंखला शर्मा एवं रीतू चंद्राकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं वर्षा देवांगन एवं सोनिया सोनी ने भी सुंदर मेहंदी लगाकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक विभा साहू, सुलोचना पाण्डेय एवं मोनिका उपाध्याय रहीं.|
देर रात तक लोगों ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका कविता वासनिक एवं उनकी टीम की मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया. अपने चर्चित गीतों, पारंपरिक गीतों से लोगो को मंत्र मुग्ध करती रहीं.
::/fulltext::मानपुर(राजनांदगाव). राजनांदगाव जिले के धुर नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र में पुलिस ने लाल सेना की मांद में घुसकर अटैक किया. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली बचकर भाग निकले, लेकिन उनको अपने कई अहम सामानों को छोड़कर भागना पड़ा. सुरक्षा जवानों ने मौके से बड़ी संख्या में नक्सल सामानों का जखीरा बरामद किया है.
पुलिस और माओवादियों की मुठभेड़ इलाके में लाल सेना के सुरक्षित पनाहगार बुकमरका पहाड़ में हुई. दरअसल नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी के जवान अन्य बलों के साथ बुकमरका पहाड़ में सर्चिंग के लिए निकले थे. माओवादियों की खाक छान रहे जवानों से पहाड़ के तह पर स्थित बुकमरका गाँव से महाराष्ट्र की तरफ कुछ दूर आगे कैम्प डालकर यहां ठहरे करीब 50 माओवादियों का सामना हुआ. एक दूसरे पर नजर पड़ते ही दोनों ओर से गोलीबारी हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए.
ये सामान हुए बरामद
नक्सलियों के भागने के बाद जब जवान कैम्प स्थल पर पहुंचे तो यहां माओवदियो का भारी भरकम सामान उनके हाथ लगा. यहाँ से कुकर बम, बर्तन, सब्जियां, नक्सल साहित्य, कपड़े, चाकू, छुरियां इलेक्ट्रिक तार, बैग, पिट्ठू समेत कई सामान जवानों ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया.
मुंगेली. छः दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला 2019 के पांचवे दिन मेला स्थल में अपार भीड़ देखने को मिला. मुंगेली का त्यौहार नाम से चर्चित इस मेला में बच्चों का आनंद तो अभूतपूर्व ही रहता है.शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि मुंगेली व्यापार मेला, आज शहर का परिचय करा रहा है. बच्चों- महिलाओं को बड़े शहरों में सम्मिलित होने का समय कम मिलता है, लेकिन इस आयोजन ने इनकी कामना को पूरा कर दिया है. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीकांत गोवर्धन जी ने कहा कि कृषि की दृष्टि से मुंगेली जिला धान उत्पादन का क्षेत्र है. फसल उत्पादन के अनुकुल औद्योगिक विकास की दिशा में काम करने की जरूरत है. यह प्रयास प्रशंसनीय है कार्यक्रम में सुनील बैद, मोहन भोजवानी प्रवीण वैष्णव, प्रायोजक हेमेंद्र गोस्वामी उपस्थित रहे.इसके पूर्व अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के संयोजक रामपाल सिंह ने दिया. व्यापार मेला का उद्देश्य विषय पर अध्यक्ष महावीर सिंह ने अपनी बात रखी. सचिव विनोद यादव ने आभार प्रदर्शन किया एवं कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया.मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व बच्चों का फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता भी किया गया. अलग अलग वेशभूषा में बड़े ही प्यारे लग रहे थे. लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया. इसके पहले दोपहर में महिलाओं के लिए मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आकर्षित करने वाले कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें रूचि विश्वकर्मा, श्रृंखला शर्मा एवं रीतू चंद्राकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं वर्षा देवांगन एवं सोनिया सोनी ने भी सुंदर मेहंदी लगाकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक विभा साहू, सुलोचना पाण्डेय एवं मोनिका उपाध्याय रहीं.देर रात तक लोगों ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका कविता वासनिक एवं उनकी टीम की मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया. अपने चर्चित गीतों, पारंपरिक गीतों से लोगो को मंत्र मुग्ध करती रहीं.
::/fulltext::रायपुर। प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में इंट्री का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी स्वागत किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी है। दरअसल कार्यकर्ताओं की लंबे समय से मांग थी कि प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आये… जिसके बाद लोकसभा चुनाव एक ऐन पहले राहुल गांधी ने बड़ा दांव खेलते हुए प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि …
प्रियंका गांधी जी को नयी जिम्मेदारी के लिए अनंत शुभकामनाएं। कार्यकर्ता कई वर्षों से मांग कर रहे थे कि प्रियंका जी सक्रिय राजनीति में आएं। कार्यकर्ताओं की मांग पूरी करने के लिए @RahulGandhi जी का आभार।आपको बता दें कि अभी प्रियंका गांधी अपनी बेटी का इलाज कराने केलिए यूएस में है जहां से वो 1 फरवरी को दिल्ली लौटेंगी। उसके तुरंत बाद ही वो पूर्वी यूपी की कमान संभाल लेगी। राहुल गांधी ने यूपी के दो हिस्सों में बांटकर नयी जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी को और पश्चिमी यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी गयी है।
::/fulltext::