Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
मुंगेली. भला शाही शादी हो और लोगों की भीड़ न उमड़े ऐसा तो कम ही होता है. दरअसल मुंगेली में किसान पुत्र की शाही शादी को देखने पूरा मुंगेली उमड़ गया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में बाराती हेलीकॉप्टर पहुंच चुका है. जिसमें कुछ देर बाद दूल्हा और उनके परिजन सवार होकर बारात जाएंगे.
दरअसल मुंगेली के घोर पुरा निवासी भूतपूर्व मालगुजार धर्मराज सिंह ने अपने पोते अंकुश सिंह के जन्म के समय ही यह तय कर लिया था कि अपने इकलौते पोते की शादी धूमधाम से और अनोखे तरीके से करेंगे. बताया जा रहा हैं कि घर में जब शादी की चर्चा हो रही थी तभी उनके दादा ने यह कह दिया था कि वह जाएंगे तो हेलीकॉप्टर से ही बारात जाएंगे. दादा के इस सपने को पूरा करते हुए उनका पोता व दूल्हा अंकुश सिंह ने निजी कंपनी से हेलीकॉप्टर किराए पर लिया है. हेलीकॉप्टर उड़ने व उतरने के लिए शहडोल व मुंगेली जिला प्रशासन से अनुमति भी ली गई है.
बता दें कि करीब 1:30 बजे मुंगेली के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में बनाया गया हेलीपैड में उड़नखटोला पहुंच गया हैं. जिसमें सवार होकर 3:30 बजे दूल्हा अंकुश सिंह उनके दादा धर्मराज सिंह व उनके पिता महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य परिजन सवार होकर मध्यप्रदेश के शहडोल बारात जाएंगे. जहां शहडोल के एक निजी होटल में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हैं. जहां सतना निवासी आदर्शिता सिंह व अंकुश सिंह विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है. वहीं वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 23 जनवरी को हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन को वापस लेकर दूल्हा वापस लौटगा. इस अनोखे शादी को देखने मुंगेली में भारी उत्साह देखा जा रहा है यही वजह की परिवारजनों व मुंगेली वासियों की काफी भीड़ यहाँ मौजूद है.
::/fulltext::सुकमा. जिले के सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले चिंतागुफा जहां कभी पूरा गांव में सन्नाटा पसरा रहता था. बिजली तक नक्सलियों के द्वारा काट दिया गया था. मगर वहां पर नक्सलियों से लोहा ले रहे कोबरा 206 के अफसर व जवान ग्रामीणों को जागरूक करने व बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए दिन रात कोशिश में लगे हुए है. कुछ रोज पहले रात्रि क्रिकेट करवा कर काफी चर्चा में आए थे, लेकिन उसके बाद भी अपने हर त्योहार के आयोजन में ग्रामीण व बच्चों को शामिल करना नहीं छोड़ते है. कोबरा 206 के कमाण्डेन्ट उदय दिव्यांशु के मार्गदर्शन में डिप्टी कमाण्डेन्ट रमेश यादव ने चिंतागुफा जैसे बीहड़ में पांचवी कक्षा के 29 बच्चों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी करवाया जा रहा है. ताकि ऐसे बीहड़ो से भी बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए चयनित हो सके.कोबरा 206 के डिप्टी कमाण्डेन्ट रमेश यादव ने जानकारी दिया कि बटालियन के कमाण्डेन्ट के मार्गदर्शन पर ही हम यहां के ग्रामीण व स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए उनके अच्छी भविष्य के लिए खेल के माध्यम से अपने त्योहारो में सम्मिलित कर जगरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ 29 बच्चों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है. ताकि अच्छी शिक्षा लेकर क्षेत्र का विकास में अपनी भूमिका निभा सके.
::/fulltext::रायपुर। नान घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का नाम सामने आने के बाद जहां भाजपा नेता उनके बचाव में सामने आ गए हैं वहीं डॉ रमन सिंह ने सरकार को जांच कराने की चुनौती दी है. रमन सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की जांच करवा लें, हर जांच के लिए तैयार हूं. 15 साल के कार्यालय का किसी भी मामले की जांच करा लें. मैं हर जांच के लिए तैयार हूं. वहीं विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक बदला की कार्रवाई है. यह चरित्र हत्या की कोशिश है. रमन सिंह हमारे मुख्य चेहरा हैं. आपको बता दें कि SIT की पूछताछ में केके बारीक ने नान की डायरी में उल्लेखित सीएम मैडम का नाम, पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी बताया है. आपको बता दें नान घोटाले में SIT गठन को लेकर डॉ रमन सिंह भी शुरु से इसे बदलापुर की कार्रवाई करार देते रहे हैं.
::/fulltext::गरियाबन्द. जिले के मैनपुर तहसील में बारदाना नहीं होने के कारण धीन खरीदी आज पांचवे दिन भी बंद है जिस वजह से किसानों का गुस्सा अधिकारियों पर फूट पड़ा. उरमाल, ढोर्रा, अमलीपदर, कांडकेला व तेतलखूटी केंद्र में 640 किसानों के 50 हजार क्विंटल से ज्यादा की धान खरीदी हो जानी थी. लेकिन नहीं हो सका है. जिस वजह से किसानों ने धान खरीदी केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया.
पिछले 17 जनवरी से बारदाना की सप्लाई नहीं हो पाने के कारण मैनपुर तहसील के इन पांच खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी ठप्प हो गई है. टोकन कटने के बाद ज्यादातर किसान उपज को लेकर खरीदी केंद्र पहुंच गए थे. बारदाना नहीं होने के कारण ढोर्रा व तेतलखूटी ने 17 जनवरी को खरीदी बन्द कर दिया. 18 व 19 से अन्य तीन समिति ने भी हाथ खड़ा कर दिया. किसान अपने बारदाने में भी विक्रय के लिए तैयार हो गए, पर ऑनलाइन साफ्टवेअर में प्रावधान नहीं बदले जाने के कारण किसानों के जुगाड़ का नसीहत भी काम नहीं आया. उपज की रखवाली के लिये किसानों को रतजगा करना पड़ रहा है. जिसके बाद आज किसानों का गुस्सा फूटना शुरू हो गया.
उरमाल केंद्र के बाहर 150 से ज्यादा किसानों ने हंगामा किया तो ढोर्रा में भी नाराज किसानों की बहस दिन भर प्रबन्धन से चलती रही. मामले में मार्कफेड के जिला अधिकारी बी बघेल से बात करने की कोशिश की गई पर इस समस्या से निपटने में नाकाम जिला अधिकारी ने अपना मोबाइल बन्द कर दिया है. सहकारी समितियों के संचालक मंडल भी लगातार अफसरों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे है, पर उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है.
मामले में नोडल अधिकारी धनराज पूर्वय्या ने कहा कि अंतिम समय तक के लिए 5 लाख से ज्यादा मात्रा में बारदाना चाहिए. डिमांड पेपर हमने मार्कफेड को दे दिया है. इन पांच समितियों के तत्कालीन मांग 70 हजार बारदाने की थी. चार दिनों से यह मांग लंबित है. कोशिश की जा रही है कि पुराने बारदाने से खरीदी हो जाए.
वर्तमान में जिस सॉफ्टवेअर से खरीदी हो रही है उसमें 25 प्रतिशत पुराने बारदाने का प्रावधान है. शॉर्टेज को देखते हुए पुराने में खरीदी प्रक्रिया शुरू करने सॉफ्टयर में बदलाव करने की कवायद की जा रही है. बाताया जा रहा है की आज खाद्य सचिव ऋचा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए इस तरह के प्रावधान के संकेत दिए है, लेकिन प्रक्रिया में विलंब हुई तो अंतिम समय तक कई किसान धान बेचने से वंचित हो जाएंगे.
::/fulltext::