Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर 4 जून 2018। केंद्री धमतरी अभनपुर और राजिम में अब बड़ी रेल पाँत बिछेगी, ज़ाहिर है अब ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। रेल मंत्रालय ने व्यापक गेज लाईन परिवर्तन के प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह परियोजना कुल 67.2 किलोमीटर की है जिसके लिए रेल मंत्रालय ने 544 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रेल मंत्री के साथ हुई बैठकों में उक्ताशय की परियोजना स्वीकृत करने का आग्रह किया था। सीएम सेक्रेट्रियेट में पदस्थ सचिव सुबोध सिंह ने उक्ताशय की जानकारी दी है।सुबोध सिंह ने कहा “यह परियोजना धमतरी रायपुर और गरियाबंद जिलो के लोगो को लाभ पहुँचाएगी और इन जिलो के संपूर्ण विकास में इससे मदद भी मिलेगी”.
::/fulltext::रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भूपेश बघेल की ताकत बढ़ा दी है, लेकिन जातिगत समीकरण को देखते हुए आलाकमान ने दो कार्यकारी अध्यक्ष भी घोषित किया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अहम बदलाव में बघेल जहां पीसीसी चीफ बने रहेंगे, तो वहीं टी एस सिंहदेव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका पर काबिज रहेंगे. इधर आश्चर्यजनक बदलाव में उप नेता प्रतिपक्ष रहीं रेणु जोगी की जगह आदिवासी विधायक कवासी लखमा को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वहीं रामदयाल उइके और शिव डहरिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. उइके उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस का नेतृत्व आदिवासी हाथों में होना चाहिए. चर्चा थी कि उइके बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
अध्यक्ष- भूपेश बघेल
कार्यकारी अध्यक्ष- रामदयाल उइके
कार्यकारी अध्यक्ष- डाॅ.शिव कुमार डहरिया
नेता प्रतिपक्ष- टी एस सिंहदेव
उप नेता प्रतिपक्ष- कवासी लखमा
चेयरमेन-बोधराम कंवर
सदस्य- देवती कर्मा, बदरूद्दीन कुरैशी, रामपुकार सिंह, पी आर खुंटे
चेयरमेन- शैलेष नितिन त्रिवेदी
सदस्य- रमेश वर्ल्यानी, राजेंद्र तिवारी, किरणमयी नायक, आर पी सिंह, राजेश बिस्सा, ज्ञानेश शर्मा, राजेंद्र परिहार, सुरेंद्र शर्मा
चेयरमेन- डाॅ.चरणदास महंत
सदस्य- भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव, रामदयाल उइके, मनोज मंडावी, देवती कर्मा, कवासी लखमा, धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, मो.अकबर, रुद्र गुरू, चिंतामणि महाराज, अमितेष शुक्ला, ताम्रध्वज साहू, छाया वर्मा, राम पुकार सिंह, राजेन्द्र तिवारी, शिव डहरिया, करुणा शुक्ला, इंग्रिड मैक्लाउड, गंगा पोटाई, प्रेम साय सिंह, किरणमयी नायक, अरुण वोरा, जय सिंह अग्रवाल, गुरुमुख सिंह होरा, कृष्ण कुमार यादवा, धनेश पाटिला, अमरजीत भगत, केके गुप्ता, लखेश्वर बघेल, पीआर खूंटे.
चेयरमैन- टीएस सिंहदेव,
सदस्य- चरणदास महंत, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर, करुणा शुक्ला, अरुण वोरा, रमेश वर्ल्यानी, शिशुपाल सौरी, रामदयाल उइके, शिव कुमार डहरिया, राजेश तिवारी.
चेयरमैन- भूपेश बघेल
सदस्य- टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर, देवती कर्मा, रामदयाल उइके, शिवकुमार डहरिया, एवं सभी प्रदेश कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष शामिल रहेंगे. जिसमें प्रदेश महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. के अध्यक्ष है.
चेयरमैन- रविन्द्र चौबे,
सदस्य- ताम्रध्वज साहू, सत्यनारायण शर्मा, मो. अकबर, करूणा शुक्ला, धनेंद्र साहू, धनेश पाटिला, लखेश्वर बघेल, हर्षद मेहता, प्रमोद दुबे
चेयरमेन- रामगोपाल अग्रवाल
सदस्य- राजकमल सिंघानिया, सत्यनारायण शर्मा, मो.अकबर, जय सिंह अग्रवाल, पारस चोपड़ा, स्वरूप चंद जैन, प्रमोद दुबे, देवेंद्र यादव, जतिन जायसवाल, अजय तिर्की,
::/fulltext::रायपुर. संलिवयन की मांगा को लेकर शिक्षाकर्मी आये दिन नये नये तरीके से प्रदर्शन करते आ रहे. कभी धरना देकर, तो कभी चक्का जाम और कभी सेल्फी खीच अपनी मांग सरकार के सामने रखते आ रहे थे. लेकिन इस बार इन शिक्षाकर्मियों ने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने एक अनोखा प्रयोग किया है. इन शिक्षाकर्मियों ने रिंगटोन्स के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है. शिक्षाकर्मियों ने आज दो रिंगटोन्स जारी किया है. जारी होने के कुछ ही समय में यह रिंगटोन्स प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी के मोबाइल तक पहुंच गया. जिसके बाद अब शिक्षाकर्मियों के मोबाइल के रिंगटोन्स से यह नारा गूंजने लगा.
रिंगटोन्स जारी करते हुये शिक्षक पं.ननि मोर्चा के प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि- ये संविलियन रिंगटोन्स प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के दिल की आवाज है. शिक्षक नवाचारी होता है. हम वेतन विसंगति रहित क्रमोन्नत सह संविलियन सहित अपनी अन्य 9 सूत्रीय मांग की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों के मंशानुरूप बिना विलम्ब के संविलियन की घोषणा,आदेश और कियान्वयन किया जायें. शिक्षक पं.ननि मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह संविलियन रिंगटोन्स प्रतिपल संविलियन के प्रति हमारे जज्बे को मजबूत करेगा तथा जनमानस में भी संविलियन की गूंज सुनाई देगी. प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी और उनका 9 लाख परिवार “संविलियन तिहार” मनाने के लिए आतुर है,अब मुख्यमंत्री ही जल्द संविलियन कर विकास यात्रा के उद्देश्यों की प्राप्ति करें.
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि 5 जून तक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उनके संविलियन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.
भोपाल. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम में फोटोयुक्त वोटर लिस्ट के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री-रिवीजन कार्यवाही और पुनरीक्षण कार्यक्रम मध्यप्रदेश में शुरू हो गया है. इन सभी राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कार्यक्रम के संचालन के लिये अधिकारियों को ट्रेनिंग के साथ ही सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा अन्य अमले को प्री-रिवीजन और पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिये जुटने को कहा है.
प्री-रिवीजन और पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 जून तक बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. मतदान केन्द्रों का युक्ति-युक्तकरण और मतदान केन्द्र भवनों का भौतिक सत्यापन 21 जून से 20 जुलाई तक होगा. पूरक सूची की तैयारी और मतदाता सूची के एकीकृत एवं प्रारूप की तैयारी 21 जुलाई से 30 जुलाई तक होगी. पुनरीक्षण कार्यवाही 31 जुलाई को होगी. कार्यवाही में एकीकृत मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन होगा. निर्वाचक नामावली के प्रारूप के प्रकाशन के बाद 31 जुलाई से 21 अगस्त तक दावे-आपत्तियाँ ली जायेंगी. दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 सितम्बर के पहले कर लिया जायेगा. डाटाबेस का अद्यतन तथा पूरक सूची का मुद्रण 26 सितम्बर तक कर लिया जायेगा। इसके बाद 27 सितम्बर को वोटर लिस्ट का अंतिम (फायनल) प्रकाशन होगा. सभी जिला कलेक्टर को वोटर लिस्ट के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में समस्त आवश्यक कार्यवाही यथा-समय करने के निर्देश दिये गये हैं। संभागीय आयुक्तों को उनके जिले की मतदाता सूची के लिये रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग ने संभागायुक्तों को जिलों का भ्रमण कर रिपोर्ट भेजने के लिये कहा है।
::/fulltext::