Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
अंबिकापुर 28 अप्रैल 2018। उत्तर छत्तीसगढ़ से बूरी ख़बर आ रही है। इलाक़े के बलरामपुर जिले के बंदरचुआ में माओवादियों ने दिन के दस बजे सड़क निर्माण में लगे पाँच वाहनों को भस्मीभूत कर दिया, ख़बरें है कि नक्सली घटना स्थल से ठेका कंपनी के तीन कर्मचारियों को भी अगवा कर ले गए हैं।
बंदरचुआ में यह वारदात उसी सड़क निर्माण पर हुई है जो पीएमजीएसवाई के तहत माओवाद के गढ़ चुनचुना पुनदाग तक जा रही थी, यह सड़क क़रीब क़रीब बनने के अंतिम पड़ाव की ओर है।
बंदरचुआ में दिनदहाड़े तसल्लीबख्श अंदाज में हुई इस वारदात ने माओवाद के नियंत्रण में लगे स्थानीय जवाबदेह अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।
बंदरचुआ से कुछ ही दूरी पर सबाग में सीआरपीएफ का कैंप है।पर दिन के दस बजे माओवादियों का दस्ता आया और जमकर उत्पात मचाने के बाद निर्द्वंद चलते बना।
ख़बरें है कि दस्ता वीरसाय का था और इसमें क़रीब पैंतीस से चालीस लोग शामिल थे।वाहन जिनमें हाईवा और पोकलेन शामिल हैं को जलाने के बाद माओवादीयो का दस्ता सड़क निर्माण कंपनी से जूड़े तीन कर्मचारियों को अपने साथ ले गया है।
सुकमा,28 अप्रैल 2018। सुकमा बीजापुर सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ चल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ जारी है, और एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है जबकि दस से अधिक नक्सली घायल हुए हैं।
SP अभिषेक मीणा ने NPG से कहा
“डीआरजी और एसटीएफ़ की संयुक्त टीम से यह मुठभेड़ चल रही है,अब तक जो सूचना मिली है, उसके अनुसार एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है,और करीब दस नक्सली घायल हुए हैं”
पुलिस की ओर से मुठभेड़ स्थल सुकमा बीजापुर सीमा बताया गया है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा पुलिस को बनी हुई है।
रायपुर 28 अप्रैल 2018. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार शाम नया रायपुर के सेक्टर-19 में जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी संस्था और मल्टी मीडिया एजेंसी छत्तीसगढ़ संवाद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के बाद वहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज सेंटर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बदलते दौर में मीडिया की भूमिका लगातार बढ़ रही है। सोशल मीडिया के आने पर अब मीडिया की हर विधा का रेंज भी बहुत बढ़ गया है। मुख्यमंत्री आज शाम नया रायपुर के सेक्टर-19 में जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी संस्था और मल्टी मीडिया एजेंसी छत्तीसगढ़ संवाद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के बाद वहां आयोजित कार्यक्रम में इस आशय के विचार व्यक्त किए। लगभग 30 करोड़ रूपए की लागत से इस भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत लगभग पंद्रह वर्षो से मीडिया ने राज्य के विकास के सभी पहलुओं को बेहतर ढंग से जनता के सामने रखा है। प्रदेश के मीडिया की भूमिका काफी संतुलित है। डॉ. सिंह ने वर्ष 2013 के झीरम घाटी के नक्सल हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि उस नाजुक समय में भी मीडिया ने बड़ी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा-आज एक नया उभरता हुआ छत्तीसगढ़ हम देख रहे हैं, जिसे देश और दुनिया में मीडिया के माध्यम से नई पहचान मिल रही है।
डॉ. सिंह ने कहा-सोशल मीडिया के आने से आज समाचारों और सूचनाओं के संप्रेषण में काफी तेजी आई है। जनप्रतिनिधि भी अपनी सार्वजनिक गतिविधियों की जानकारी वाट्सअप और फेसबुक जैसे माध्यमों से जनता तक पहुंचाने लगे हैं और उन्हें जनता की प्रतिक्रियाएं भी तुरंत मिल रही है। डॉ. सिंह ने कहा-विगत पंद्रह साल में छत्तीसगढ़ में काफी बदलाव आया है। सुदूर बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में सड़क, बिजली और टेलीफोन कनेक्टिविटी सहित आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरकारी जिला अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा मिलने लगी है। छत्तीसगढ़ में सड़क और रेल के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी का भी विस्तार होने लगा है। नया रायपुर का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यह देश में 21वीं सदी का पहला सुव्यवस्थित शहर है, जो तेजी से आकार ले रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं केवल वाहवाही लेने के लिए नहीं, बल्कि जनता के कल्याण के लिए है। मीडिया जहां सरकार के अच्छे कार्यों को जनता तक पहुंचाता है, वहीं सरकारी काम-काज में खामियों को उजागर भी करता है, इससे हमें सुधार करने में मदद मिलती है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ संवाद के नवनिर्मित भवन की प्रशंसा करते हुए इसके लोकार्पण पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। समारोह में छत्तीसगढ़ संवाद के विगत 17 वर्षों की यात्रा पर एक संक्षिप्त डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस ने की। कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी और आरंग के विधायक नवीन मारकण्डेय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव अजय सिंह, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सुकुमार टोप्पो, जनसम्पर्क विभाग के पूर्व सचिव और छत्तीसगढ़ संवाद के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस. तथा अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी समारोह में मौजूद थे।
::/fulltext::रायपुर 28 अप्रैल 2017। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में 7 IPS अफसरों के तबादले किये हैं। तीन महीने के भीतर ही सूरजपूर एसपी की छुट्टी राज्य सरकार ने कर दी है। इन अफसरों में एसपी से लेकर डीआईजी स्तर के अफसर शामिल हैं। जिन आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें
दंतेवाड़ा के डीआईजी पी. सुंदरराज को डीआईजी नक्सल आपरेशन पीएचक्यू बनाया गया है
कांकेर के डीआईजी रतनलाल डांगी को उनकी जगह पर डीआईजी बनाकर दंतेवाड़ा भेजा गया है
एसटीएफ के डीआईजी टीआर पैकरा अब कांकरे के नये डीआईजी होंगे
जितेंद्र सिंह मीणा एआईजी तकनीकी सेवाएं एवं यातायाता पीएचक्यू को वर्तमान कार्य के अलावा राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी का प्रभार दिया गया है
गिरिजाशंकर जायसवाल एआईजी पुलिस मुख्यालय अब एसपी सूरजपुर होंगे
सूरजपुर के एसपी दुखूराम आचरा को कमांडेंट 12वीं बटालियन रामानुजगंज बनाया गया है
गोवर्धनराम ठाकुर कमांडेंट 12वीं बटालियन रामनुंजगंज से 4थी बटालियन माना के कमांडेंट होंगे
::/fulltext::