Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
डॉ. सिंह ने किया ‘मुख्यमंत्री मनरेगा मजदूर टिफिन वितरण योजना‘ का शुभारंभ: टिफिन योजना मेरे दिल के करीब प्रदेश के 10.83 लाख मजदूरों को अगले डेढ़ माह में वितरित किए जाएंगे टिफिन.
मनरेगा महिला श्रमिकों को प्रसूति अवकाश देने वाला छत्तीसगढ़ देश का अकेला राज्य: श्री अजय चन्द्राकर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का सबसे बड़ा काम लोगों के जीवन में खुशहाली लाना है। राज्य सरकार का प्रयास है कि छत्तीसगढ़ के एक-एक व्यक्ति को बेहतर जीवन का अधिकार मिले और गरीब से गरीब व्यक्ति के घर खुशहाली आये। मुख्यमंत्री ने आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ’मुख्यमंत्री मनरेगा मजदूर टिफिन वितरण योजना‘ का शुभारंभ करते हुए इस आशय के विचार प्रकट किए। उन्होंने प्रतीक स्वरूप कुछ मजदूरों को टिफिन वितरित कर और उनका मुंह मीठा कराके योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मजदूर भाइयों के लिए आज से प्रारंभ हो रही यह योजना मेरे दिल के करीब है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगले एक से डेढ़ माह में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के दस लाख 83 हजार मजदूरों को तीन बॉक्स वाले टिफिन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार का प्रयास गरीबों और मजदूरों के जीवन में खुशहाली लाने का है। गरीबों और मजदूरों के लिए स्मार्ट फोन, टिफिन, चरण पादुका, पक्का मकान, हर घर बिजली जैसी योजनाएं उनके स्वाभिमान से जुड़ी योजनाएं हैं। जो स्मार्ट फोन मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के मंत्रियों के हाथ में है वही स्मार्ट फोन अब छत्तीसगढ़ के गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के हाथों में होगा। हर व्यक्ति के आवागमन के लिए पक्की सड़क, घर के नजदीक स्कूल और कॉलेज की व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल और सचिव श्री पी.सी. मिश्रा इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बताया कि वे पिछले साल ग्राम सुराज अभियान में बिलासपुर जिले के सुदूर अंचल के एक गांव में मनरेगा का काम देखने पहंुचे थे, वहां मजदूर पेड़ की छांव में भोजन कर रहे थे। मजदूर बर्तन में, पोटली और प्लास्टिक में घर से भोजन लेकर आए थे। मुझे भी खाने की इच्छा हुई, एक महिला मजदूर ने अपने टिफिन से मुझे भी दाल-भात और चटनी दी। यहीं मेरे मन में मजदूरों के लिए टिफिन योजना प्रारंभ करने का विचार आया। इस योजना का आज शुभारंभ हो रहा है। टिफिन में मजदूरों के भोजन की सुरक्षा और शुद्धता सुनिश्चित हो सकेगी। स्वच्छ भोजन से बीमारियों से भी मजदूर दूर रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मनरेगा में 150 दिन का रोजगार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना में गरीब परिवारों को एक रूपए में चावल, निःशुल्क नमक और चना दिया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में प्रदेश के सभी परिवारों के लिए 50 हजार रूपए तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि अब गरीबों को गंभीर बीमारियों के इलाज की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें इस योजना में पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। छत्तीसगढ़ के लगभग 40 लाख गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। आज 18 वर्षों में छत्तीसगढ़ विकास की लम्बी छलांग लगाने के लिए तैयार है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का अकेला राज्य है, जहां मनरेगा की महिला श्रमिकों को प्रसूति अवकाश दिया जाता है और उनकी इस अवधि की मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे प्रदेश के 70 प्रतिशत श्रमिकों को 15 दिनों के अंदर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। कई बार इसमें कठिनाईयां आती हैं, जिनके समाधान के प्रयास विभाग द्वारा किए जाते है। उन्होंने गरीबों और मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने कहा कि टिफिन वितरण योजना मनरेगा के मजदूरों के श्रम के सम्मान की योजना है। इस योजना पर लगभग 20 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मजदूर टिफिन में अपना भोजन लाएंगे। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक भाई-बहन उपस्थित थे।
::/fulltext::रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बेहद आक्रमक अंदाज में अपना भाषण दिया. प्रदेश कांग्रेस के नए दफ्तर के उद्घाटन के अवसर पर राहुल गांधी ने जहां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रमन पर जमकर निशाना साधा, वहीं कांग्रेस नेताओं को भी अगाह कर दिया कि पार्टी में पैराशूट संस्कृति नहीं चलेगी. राहुल गांधी ने कहा कि आसमान से टपकने वाले नेता नहीं चलेंगे उन्होंने कहा कि वे सारे पैराशूट काट देंगे. और ऐसे नेता 2000 फीट की उंचाई से गिरेगा. राहुल गांधी ने सीधे शब्दों में कहा कि कांग्रेस उन्हें ही टिकट देगी, उन नेताओं को ही विधानसभा भेजेगी जो आम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आप मेहनत करते हैं. आम लोगों और किसान के मुद्दे पर सड़क पर संघर्ष करते हैं लेकिन जब चुनाव का वक्त आता है तो आसमान की तरफ देखने लगते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब उसे ही चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा जो आम लोगों की लड़ाई लड़ रहा है.
राफेल डील को लेकर जमकर बरसे
इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल डील के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा चौंकीदार अब भागीदार बन चुका है. राहुल गांधी ने कहा कि जब उन्होंने राफेल डील के बारे में प्रधानमंत्री से सवाल पूछे तो वे मुझसे आंख नहीं मिला पाए. राहुल ने कहा मोदी जी 540 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ में खरीद कर आए हैं. उन्होंने कहा पूरा देश जानता है. नरेन्द्र मोदी ने अपने मित्र को इसका ठेका दिया है. मोदी मुझसे आंख मिलाए न मिलाएं लेकिन देश का युवा जानता है.
किसान कर रहा है आत्महत्या
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. और सरकार उनसे बलपूर्वक पैसा छीन रही है. भाजपा और एनडीए की राजनीति आपसे पैसा लेकर देश के सबसे अमीर 15-20 उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया जा रहा है. ये है मोदी सरकार का अच्छे दिन. जुमले की सरकार है.
::/fulltext::रायपुर. राज परिवार के दो दिग्गज आज राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थामेंगे. सक्ती राज परिवार के सुरेन्द्र बहादुर सिंह और कवर्धा राज परिवार से योगीराज सिंह आज कांग्रेस में विधिवत प्रवेश लेंगे. बता दें कि सक्ती राज परिवार के सुरेन्द्र बहादुर सिंह पूर्व में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं. साथ ही यह भी बता दें कि कवर्धा राज परिवार के योगीराज सिंह कांग्रेस की टिकट से पंडरिया से चुनाव लड़ेंगे.
जानकारी के अनुसार जोगी कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले चंद्रिका साहू, किसान नेता द्वारिका साहू और एवज देवांगन अब कांग्रेस में पदार्पण करेंगे. साथ ही रिटायर्ड आईपीएस आरसी पटेल भी आज राहुल गाँधी की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थामेंगे. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रायपुर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. विमानतल से राहुल सीधे शंकर नगर स्थित स्थित प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्मित कार्यालय के लिए पहुंचे और राजीव भवन का उद्घाटन किया.
::/fulltext::रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों आज कांग्रेस के नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय उद्घाटन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, सांसद ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, रामदयाल उइके, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, मो. अकबर, अजय साहू और शिव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें. इस बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव इसी नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय से लड़ेगी.
इसके बाद वे पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. राहुल की इस यात्रा को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. और यही वजह है कि राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम है. बता दें कि इस साल मई में राहुल ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था, जिस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी. उन्होंने दुर्ग से रायपुर तक एक बड़ा रोड शो भी किया था. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.