Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन हैं. आज भी संसद में पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Spy Case) पर हंगामा हो रहा. विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही को शुरू होते ही स्थगित करना पड़ा. इसके बाद भी कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. लोकसभा को हंगामे के बाद 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा भी नहीं चल पा रही है. हंगामे के चलते बार-बार कार्यवाही स्थगित हो रही है.
जासूसी कांड की जांच जेपीसी गठित करके हो
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने मांग की है कि पेगासस स्पाईवेयर विवाद की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) गठित करके कराई जाए. इस विवाद में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या सरकार ने इजरायल से स्पाईवेयर खरीदा था. अगर नहीं तो गलत तरीके से भारतीय नागरिकों के फोन को हैक किया गया ? सरकार इस मामले में कटघरे में है.
शिवसेना सांसदों ने पेगासस मामले की जांच जेपीसी से करवाने की मांग की
शिवसेना सांसदों ने पेगासस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी से कराने की मांग की. शिवसेना सांसदों ने स्पीकर से मुलाकात कर यह मांग की. ये संविधान द्वारा प्रदत्त गोपनीयता और स्वतंत्रता के अधिकार पर हमला है. ये मामला बेहद गंभीर है.
शशि थरूर बोले सरकार जवाब दे
पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी चिंता जताई है. उन्होंने ANI से कहा कि इस बात की पुष्टि हुई है भारत में भी मोबाइल पेगासस के जरिए टैप हुए. कंपनी ये प्रोडक्ट सत्यापित सरकारों को ही बेचती है. ऐसे में सवाल उठता है कौन सी सरकार? अगर भारत सरकार कहती है कि उन्होंने नहीं किया तो किस सरकार ने किया. ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. अगर इसके उलट पता चलता है कि इस मामले में सरकार है तो भारत सरकार को जवाब देना चाहिए क्योंकि कानून सरकार केवल राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दों पर फोन टैपिंग की इजाजत देता है. यह अवैध है.
कांग्रेस सदन को चलने नहीं देना चाहती : जगदंबिका पाल
बीजेपी के जगदंबिका पाल ने कहा कि कांग्रेस एक कंफ्यूज पार्टी है. सदन को चलने नहीं देना है, इसलिए बहाना बनाया जा रहा है. जांच किस बात की, जब सरकार ने कह दिया है कि इसमें उनका कोई रोल नहीं है. आईटी मंत्री ने सदन में कहा और गृहमंत्री ने भी बयान दिया है. राहुल गांधी की जासूसी की क्या जरूरत है. वे कल तक किसान और कोविड पर चर्चा की मांग कर रहे थे, आज पलट गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हाईलेवल SIT गठित कर जांच हो : संजय सिंह
आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर विवाद की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक हाई लेवल एसआईटी गठित करके करनी चाहिए. देश के महत्वपूर्ण नेताओं पत्रकारों और दूसरे कई लोगों के फोन हैक की बात सामने आ रही है. इस विवाद में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का भी नाम सामने आया है. जिस महिला ने आरोप लगाया उस महिला का फोन हैक करने की बात सामने आई है. ये विवाद पहले अप्रैल में आया और फिर नवंबर में राफेल डील पर क्लीन चिट दी गई. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. ये निजता के हनन का भी मामला है. यह कोई सामान्य मामला नहीं है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी की जांच से ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा
.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- कृषि कानूनों पर दिया था एडजर्नमेंट मोशन नोटिस
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एनडीटीवी से कहा कि भारत सरकार को तीनों नए कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए. मैंने इस मसले पर चर्चा के लिए एडजर्नमेंट मोशन नोटिस दिया था, लेकिन राज्यसभा चेयरमैन ने उसे स्वीकार नहीं किया. इसे लेकर कई राजनीतिक दलों ने आज समर्थन किया है. मेरी मांग है कि भारत सरकार प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बातचीत की प्रक्रिया के विवाद को सुलझाने के लिए फिर बातचीत शुरू करे.
तृणमूल कांग्रेस ने किया जासूसी कांड के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने राज्यसभा में कामकाज स्थगित कर नियम 267 के तहत तुरंत पेगासस फोन हैकिंग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. जासूसी मामले पर टीएमसी के सांसदों ने प्रदर्शन किया है. उनकी मांग है मामले की जांच हो. सांसद संसद सिंह ने भी राज्यसभा के शून्यकाल में आज पेगासिस मामले को उठाने के लिए "जीरो ऑवर" नोटिस दिया है.
आईटी मंत्री आज राज्यसभा में देंगे बयान
सरकार भी अपने बचाव की तैयारी करने में जुटी है. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्यसभा में आज इस मुद्दे पर एक बयान देंगे. राज्यसभा के कामकाज की सूची के मुताबिक आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत में कुछ लोगों का कथित तौर पर फोन डेटा हैक करने के मामले में दोपहर 2 बजे सरकार की ओर से एक बयान जारी करेंगे. आईटी मंत्री ने लोकसभा में सोमवार को एक बयान जारी किया था. वैष्णव ने इसे बिना किसी तथ्य के सनसनीखेज स्टोरी करार दिया था. उन्होंने कहा था कि पोर्टल की रिपोर्ट में खुद कहा गया है कि सिर्फ फोन नंबर की मौजूदगी मात्र से यह नहीं कहा जा सकता है कि जासूसी हुई है. खबरों के मुताबिक, अश्विनी वैष्णव का नाम भी उस फेहरिस्त में बताया जा रहा है, हालांकि तब वह मंत्री नहीं थे.
क्या है जासूसी मामला
फॉरगॉटेन स्टोरीज समेत 17 मीडिया संगठनों की ओर से सोमवार को लगातार दूसरे दिन इस मामले में खुलासे किए गए, जिससे दुनिया भर में सियासी तूफान उठा. द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा भी संभावित तौर पर निशाने पर थे.
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज 50 मिनट तक बैठक हुई है. यह मीटिंग प्रधानमंत्री आवास पर हुई. बैठक के बाद सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "राज्यसभा सांसद शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है."
यह बैठक संसद के मानसून सत्र से दो दिन पहले और महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच हो रही है, जिसमें शरद पवार की पार्टी भी शामिल है.
दिग्गज मराठा नेता शरद पवार ने हाल ही में उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं. गांधी परिवार के साथ मीटिंग के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि शरद पवार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.
खास बातें
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे. वह यहां पर 744 करोड़ रुपये की 68 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और 839 करोड़ रुपये की 160 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इन सभी योजनाओं की सौगात आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के ग्राउंड में जनसभा के दौरान देंगे. इस जनसभा में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई है.
पीएम मोदी जिन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उसमें वाराणसी को जापान के सहयोग से बने हाईटेक कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष', गोदौलिया पर बनी मल्टीस्टोरी पार्किंग, स्मार्ट स्कूल, गौरव पथ, रो-रो क्रूज, अस्सी से राजघाट के बीच पर्यटन क्रूज, बीएचयू में 100 बेड का मातृ शिशु विंग, ड्राइवर प्रशिक्षण के केंद्र, वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर बने आरओबी सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन यहां 5 घंटे तक रहेंगे और उसके बाद फिर वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष' में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है. यह पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी. यह दो मंजिला केंद्र सिगरा क्षेत्र में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है और इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है.
अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद के अवसर प्रदान करना है. यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित जगह है तथा इसके गलियारे को भित्ति चित्रों से सजाया गया है.
‘जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी' से सहायता प्राप्त ‘वाराणसी इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर' (वीसीसी) के मुख्य हॉल को जरूरत पड़ने पर छोटे स्थानों में विभाजित किया जा सकता है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने आपसी सहयोग और एकजुट प्रयास से कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. पीएम ने केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने पर चिंता जताई है. तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना के खिलाफ प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत जरूरी है कि जिन राज्यों में केसेस बढ़ रहे हैं, उन्हें सक्रिय उपाय करते हुए तीसरी लहर की किसी भी आशंका को रोकना होगा. उन्होंने 4-T नीति पर जोर देते हुए कहा कि हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका की हमारी रणनीति फोकस करते हुए ही आगे बढ़ना है. माइक्रो-कंटेन्मेंट जोन पर हमें विशेष ध्यान देना होगा. जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है, जहां से अधिक मामले आ रहे हैं, वहां उतना ही ज्यादा फोकस भी होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि शुरुआत में विशेषज्ञ ये मान रहे थे कि जहां से सेकंड वेव की शुरुआत हुई थी, वहां स्थिति पहले नियंत्रण में होगी लेकिन, महाराष्ट्र और केरल में मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ये वाकई हम सबके लिए, देश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लंबे समय तक लगातार केसेस बढ़ने से कोरोना के वायरस में म्यूटेशन की आशंका बढ़ जाती है, नए नए वैरिएंट्स का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए, तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना के खिलाफ प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी राज्यों को नए आईसीयू बेड्स बनाने, टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने और दूसरी सभी जरूरतों के लिए फंड उपलब्ध करवाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने हाल ही में, 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इमरजेंसी कोविड रेस्पोंस पैकेज भी जारी किया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी के साथ ठीक होने वाली मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. जिसके चलते देश में अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना से ठीक हुए लोगों की तादाद 3 करोड़ के पार हो गई है. रिकवरी रेट 97.22 प्रतिशत पर चल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 40,000 मरीज ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 37,154 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 724 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई. बीते 24 घंटे में 39,649 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,00,14,713 लोग वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, कुल 408764 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है.
नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. देश में अब उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 4,50,899 है, जो कुल मामलों का 1.46 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर की बात की जाये तो साप्ताहिक आधार पर यह 2.32 प्रतिशत पर रही जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत पर है, जो लगातार 21वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे रही.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की कुल 37.73 करोड़ खुराक लोगों को दी गई है. इसमें पहला और दूसरा दोनों डोज शामिल है. पिछले 24 घंटे में 12,35,287 डोज दी गईं. वहीं, अब तक 43.23 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं.