Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक और ऐतिहासिक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए. अमेरिका यात्रा के लिए रवाना होने के पहले पीएम मोदी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मैं 22 से 25 सितंबर तक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर यूएस दौरे पर रहूंगा. अपनी इस यात्रा के दौरान मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका वैश्चिक साझेदारी और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा. मैं विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के मिलने के लिए भी इच्छुक हूं. '
बयान में कहा गया है, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिद सुगा के साथ पहले क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करूंगा.यह सम्मेलन इस वर्ष मार्च में हमारे वर्चुअल सम्मेलन के परिणामों का आकलन करने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य की प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है. मैं ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम से भी मुलाात करूंगा. संयुक्त राष्ट्र साधारण सभा में कोविड महामारी, आतंकवाद से निपटने की जरूरत, क्लाइमेट चेंज और अन्य अहम विषयों पर पने संबोधन के साथ अपनी यात्रा का समापन करूंगा.'
उन्होंने कहा, ‘'मेरा अमेरिका दौरा उसके साथ व्यापक वैश्विक सामरिक साझेदारी को मजबूती देने, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा.''उल्लेखनीय है कि क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. अमेरिका क्वाड समूह की बैठक कर रहा है जिसमें समूह के नेता हिस्सा लेंगे. इसके जरिये अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है.मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्वाड देशों के नेताओं की पहली शिखर बैठक डिजिटल माध्यम से आयोजित की थी और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर मुक्त एवं समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर प्रतिबद्धता प्रकट की थी। समझा जाता है कि इसका परोक्ष संदेश चीन को लेकर था.
अमेरिका में ‘इंडियास्पोरा' (Indiaspora) के संस्थापक एम आर रंगास्वामी (MR Rangaswami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) की अमेरिकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत मजबूत स्थिति में है और भारतीय अर्थव्यवस्था ने भी गति पकड़ी है. रंगास्वामी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत स्थिति में अमेरिका आ रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत, दुनिया में एक मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है. कम्पनियां इसे न केवल एक निवेश गंतव्य के रूप में देख रही हैं, बल्कि बड़ी संख्या में भारतीय ‘स्टार्टअप' अब ‘यूनिकॉर्न' में बदल रहे हैं. ‘यूनिकॉर्न' उन स्टार्टअप कम्पनी को कहा जाता है, जिसका मूल्य एक अरब डॉलर से अधिक है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज देश में COVID-19 से संबंधित स्थिति और महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. सरकारी सूत्रों ने यह जानकरी दी है. सितंबर और अक्टूबर में देश में संभावित तीसरी लहर की चर्चा के बीच पीएम मोदी की यह बैठक सामने आई है. भारत में कल 34,973 नए कोरोनो वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 19 प्रतिशत कम है. देश के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह कुल मामलों 3,31,74,954 का 1.18 प्रतिशत है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में, भारत ने कई और अस्पतालों में अतिरिक्त बेड बढ़ाए हैं. 100 से अधिक ऑक्सीजन वाहक भी आयात किए गए हैं, जो कुल मिलाकर लगभग 1,250 हैं. इस बीच, केंद्र ने अस्पतालों में लगभग 1,600 ऑक्सीजन-उत्पादन संयंत्रों के निर्माण को मंजूरी दे दी है, हालांकि पिछले महीने की शुरुआत में 300 से कम ऑक्सीजन-उत्पादन संयंत्र स्थापित किए गए थे क्योंकि आयात में समय लगता है.
लगभग सभी राज्य विशेष बाल चिकित्सा वार्ड तैयार कर रहे हैं क्योंकि कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि असंक्रमित बच्चे किसी भी नए वायरस उत्परिवर्तन की चपेट में आ सकते हैं. मध्य प्रदेश सहित कई राज्य भी रेमडेसिविर जैसी एंटी-वायरल दवाओं का स्टॉक कर रहे हैं.
लेकिन एक सरकारी सर्वेक्षण का अनुमान है कि दो-तिहाई भारतीयों में पहले से ही प्राकृतिक संक्रमण के माध्यम से कोविड से लड़ने वाले एंटीबॉडी हैं, और 57 प्रतिशत वयस्कों में कम से कम टीके की पहली खुराक लग चुकी है. कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण का कोई भी नया प्रकोप दूसरी लहर की तुलना में कम विनाशकारी हो सकता है.
केरल पहले से ही ऐसे संकेत देख रहा है. राज्य में वर्तमान में सबसे अधिक संक्रमण हैं, जिनमें टीकाकरण या आंशिक रूप से टीकाकरण करने वाले निवासियों में से कई शामिल हैं, लेकिन इसकी मृत्यु दर राष्ट्रीय आंकड़े से काफी नीचे है.
देशभर में एक्टिव केस चार लाख से नीचे है. फिलहाल देश में कुल 3,91,516 एक्टिव मामले हैं. यह कुल संक्रमितों का 1.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 32, 198 लोगों संक्रमण से स्वस्ठ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 23 लाख, 74 हजार, 497 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 97.49 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.
देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 78 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बना हुआ है. फिलहाल भारत में यह दर 2.26 फीसदी दर्ज की गई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 12 दिनों से तीन फीसदी के नीचे दर्ज किया जा रहा है. यह 2.10 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 65,27,175 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुका है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 73.05 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 43, 263 नए केस सामने आए जबकि 338 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,93,614 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 97.48% पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 40,567 लोग कोरोना से ठीक हुए. जबकि कुल की बात करें तो 3,23,04,618 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.43% है जो कि पिछले 76 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.38% है जो कि पिछले 10 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 8651701 वैक्सीनेशन हुआ. वहीं अब तक कुल 71.65 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.
केरल में सामने आये कोविड-19 के 30,196 नये मामले
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 30,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,83,494 हो गई, जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. राज्य में लगातार पांच दिनों तक दैनिक नये मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर वह 30 हजार को पार कर गई. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,71,295 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण दर घटकर 16 फीसदी के नीचे चली गयी थी जो बुधवार को बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गयी. राज्य में अब तक 3,28,41,859 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 41 नए केस हुए दर्ज
वहीं दिल्ली में बुधवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई. वैसे यहां अब तक कोरोना के चलते 25,083 लोग जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है जबकि यहां एक्टिव यानी सक्रिय मरीजों की संख्या 414 है. इन सक्रिय मरीजों में से होम आइसोलेशन में 107 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. बीते 24 घंटों में सामने आए 41 केस के साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,38,082 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 13 मरीज डिस्चार्ज हुए और यह आंकड़ा 14,12,585 हो गया है. 24 घंटे में हुए 75,079 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,61,97,400 (RTPCR टेस्ट 51,328 एंटीजन 23,751) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 100 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.