Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ने लगी है. रविवार शाम को दिल्ली में सर्दियों के सीजन की पहली बारिश हुई. बारिश होने की वजह से दिल्ली राजधानी क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम के कपाट बर्फबारी के बीच बंद कर दिए गए. बाबा केदार की डोली केदारनाथ से शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए भेज दी गई. अब केदारनाथ धाम 6 महीने के लिए बंद रहेगा. वहीं, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिरे हैं.
उत्तराखंड के बागेश्वर में बारिश की वजह से जंगलों में लगी आग से राहत मिली तो बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई. बागेश्वर में सुबह से बारिश हो रही है. पिछले तीन हफ़्तों से जल रहे जंगलों की भीषण आग पहली बारिश में काबू हुई है. साथ ही ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. इससे ठंड बढ़ गई है. किसानों को भी बारिश का इंतजार था क्योंकि बारिश नहीं होने से गेंहू की खेती में देरी हो रही थी. पहली बारिश से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं.
15 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट भी बंद हो गए. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगातार बर्फबारी जारी है. दोनों ही धाम बर्फ से ढक गए हैं. दोनों धामो के शीतकालीन प्रवास भी बर्फ के आगोश में हैं. उधर, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग समेत कई ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हुई है. अगले दो दिन में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है.
गंगाजी को उनके शीतकालीन प्रवास मुखवा में पहुंचा दिया गया है. यमुनाजी के शीतकालीन प्रवास खरसाली में भारी बर्फबारी की वजह से पूरा कस्बा बर्फ की मोटी चादर में ढक गया है. सड़कों और वाहनों पर बर्फ पड़ी हुई है. हरियाणा में कई स्थानों पर ओले गिरने की वजह से नजारा शिमला जैसा हो गया था.
हिमाचल प्रदेश में भी रविवार सुबह से लाहुल-स्पीति, किन्नौर सहित चंबा, कांगड़ा, कुल्लू की पहाडि़यों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया, जबकि मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी हुई. लाहुल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-काजा मार्ग आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. किन्नौर होते हुए काजा घाटी शिमला से जुड़ी रहेगी, लेकिन मनाली-काजा मार्ग अब अगले साल गर्मियों में ही बहाल होगा.
केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से पहले जोरदार बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से केदारनगरी सफेद हो गई. बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है. वहीं गांगोत्री धाम में भी भारी बर्फ बारी हुई. यहां धाम के कपाट बंद होते ही अचानक मौसम बदला और बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे समूची गंगा घाटी बर्फ से सफेद हो गयी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में ही फंसे हुए हैं.
केदारनाथ में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी केदारनाथ में ही फंसे हैं. दोनों मुख्यमंत्रियों को कपाट बंद होते ही 8:30 पर बद्रीनाथ के लिए उड़ना था. इस बर्फबारी में हेलीकॉप्टर का उड़ना संभव नहीं है. इसलिए मौसम सही होने का इंतजार किया जा रहा है.
हैदराबाद : हैदराबाद और आस-पास के इलाकों में पिछले हफ्ते हुई बारिश में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार दो-तीन दिनों तक हुई तेज बारिश के चलते यहां कई इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं, लेकिन अगले दो-तीन दिनों के लिए भी कोई राहत नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीनों तक भी तेज बारिश होने की आशंका जताई है. प्रशासन इसे लेकर तैयार हो रहा है.
ओल्ड सिटी में भी अभी भी कई इलाके बाढ़ के पानी का सामना कर रहे हैं. पुलिस, बचाव टीमें और नगर निगम के कर्मचारी चौबीसों घंटे राहत कार्य में लगे हुए हैं. शनिवार को हुई बारिश में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हुई थी. पिछले हफ्ते मंगलवार और बुधवार को कई शव रिकवर किए गए थे. इनमें से कार में बह गए एक शव को भी निकाला गया था.
पिछले हफ्ते हैदराबाद में लगभग एक शताब्दी के बाद अक्टूबर में एक दिन में ऐसी बारिश देखी गई थी. हैदराबाद और इसके आस-पास के इलाकों में एक दिन में 20 सेमी से 32 सेमी बारिश रिकॉर्ड किया गया था.
ओस्मानिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए परीक्षाएं होनी थीं, जिसे टाल दिया गया है.
बारिश को लेकर चिंता इसलिए भी ज्यादा है कि हैदराबाद में मौसम विभाग का डॉप्लर रडार, जो स्थानीय स्तर पर बारिश का सटीक अनुमान लगाने में सक्षम होता है, उसकी अभी मरम्मत चल रही है. माना जा रहा है कि खराब मौसम के चलते इसके वोल्टेज फंक्शन में कुछ दिक्कतें आ गई हैं.
पिछले हफ्ते की हुई बारिश में राज्य को 6,000 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है. शनिवार की रात की हुई बारिश के दौरान के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि सड़कों और गलियों में खड़ी कई गाड़ियां बारिश के पानी में बहती जा रही हैं. वहीं रविवार को घरों में पानी घुस जाने के बाद बहुत से लोग अपने छतों पर खड़े नजर आए थे.
Maharashtra: Rain continues to lash Mumbai; visuals from near Marine Drive. India Meteorological Department (IMD) has issued red alert in Mumbai for today.
हैदराबाद में मौत के अधिकतर मामले भारी बारिश की वजह से दीवार और घरों के गिर जाने से सामने आए। तेलंगाना सरकार ने बारिश की वजह से बुधवार और गुरुवार को यहां बाहरी रिंग रोड के क्षेत्र में आने वाले सभी निजी संस्थानों, दफ्तरों, अनावश्यक सेवाओं के लिए अवकाश की घोषणा की है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। पुलिस दलों और एनडीआरएफ एवं जीएचएमसी के आपदा कार्रवाई बल (डीआरएफ) कर्मियों ने उन स्थानों से कई परिवारों को बाहर निकाला, जहां पानी भर गया था। कई इलाकों में बचाव कार्य जारी है।