Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: सात डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 'घने' से 'बहुत घने' कोहरे और शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग से शीतलहर की चेतावनी के दृष्टिगत लखनऊ में जिला प्रशासन ने बुधवार, चार जनवरी से सात जनवरी तक सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को जारी आदेश में कहा कि मौसम विभाग द्वारा दो जनवरी को जारी गयी शीतलहर की चेतावनी के दृष्टिगत जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड के समस्त सरकारी, गैर सरकारी और निजी विद्यालयों में चार से सात जनवरी, 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है.
पंजाब और हरियाणा में लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं और सोमवार को कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. दोनों राज्यों और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम हो गई है.
कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है और श्रीनगर में पारा शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक नीचे गिर गया है जबकि गुलमर्ग तथा पहलगाम में इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है.
विभाग के अनुसार, 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है जबकि दृश्यता के 51 से 200 मीटर के बीच होने पर 'घना' कोहरा, 201 से 500 मीटर होने पर 'मध्यम' कोहरा और 501 से 1,000 मीटर के बीच होने पर हल्का कोहरा माना जाता है।
साल 2022 के आखिर में ठंड का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिन दिल्ली में शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ी. वहीं आज भी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. आज भी सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. जिस वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया. जबकि ठंडी हवाओं ने मौसम को और सर्द बना दिया है.
उत्तर भारत में शीतलहर चलने से राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. हिल स्टेशन नैनीताल में इसकी तुलना में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे देखा गया. दिल्ली की सड़कों पर वाहन चालकों ने कोहरे में सावधानी बरतते हुए गाड़ियों की हैजर्ड लाइटें ऑन कर रखी थीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिल्ली के लिए गंभीर स्थिति की भविष्यवाणी की है.
आईएमडी ने कल सएक बुलेटिन में कहा, "पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे/सीवियर कोल्ड डे की स्थिति और 26 और 27 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है." अगले कुछ घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है." दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सुबह के अपडेट में सूचित किया कि लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी के दौरान कम विजिबिलिटी की वजह से यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. अधिकारियों ने यात्रियों को उड़ान कार्यक्रम की जानकारी मुहैया कराने के लिए अपने सेवा प्रदाताओं से संपर्क करने की सलाह दी है
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन देश के कई राज्य शीत लहर और कोहरे के कारण बेहाल रहेंगे. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अगले दो दिनों तक शीत लहर का प्रकोप रहेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में कोहरे (Fog) का प्रकोप रहेगा. 23 दिसंबर से 25 दिसंबर का यह अनुमान मौसम विभाग की तरफ से लगाया गया है.
इसी कारण जनपद गौतम बुद्ध नगर के पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को नौ बजे से खोलने के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है. लखनऊ जिला प्रशासन ने भी शीतलहर के मद्देनजर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं.
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर इलाके जबकि पश्चिमी भागों के अनेक क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर मंडल में रात के तापमान में खासी गिरावट हुई, जबकि राज्य के बाकी मंडलों में न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य रहा. इस अवधि में फुरसतगंज राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान में गिरावट की वजह से दिन में भी गलन भरी सर्दी महसूस की गई.
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर में सुबह-शाम घना कोहरा गिरने का अनुमान है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य अनेक जिलों में भी कोहरा गिरने की संभावना है. इस दौरान ठंड से भी राहत की कोई संभावना नहीं है.
कोहरे की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। प्रदेश सरकार ने घने कोहरे के मद्देनजर बसों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक, परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर घना कोहरा गिर रहा हो तो रात्रि कालीन बस सेवाओं को स्थगित कर दिया जाए.
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देर से चल रही हैं.
नई दिल्ली: तमिलनाडु में एक बार फिर बारिश कहर बरपाने वाली है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल गया है. ऐसे में बुधवार शाम संयुक्त अरब अमीरात की ओर से दिया गया नाम ‘मैंडूस' नामक चक्रवाती तूफान (Cyclone Mandous) में तब्दील होगा. यह तूफान उत्तरी तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और निकटवर्ती दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर गुरुवार की सुबह तक पहुंचेगा, जिसके कारण भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताह तमिलनाडु के 13 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे लो प्रेशर के बाद भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी पूरी मशीनरी को तैयार कर लिया है. राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को तैयार रहने का निर्देश दिया है. 6 जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गयीं हैं.
तमिलनाडु के इन जिलों में अलर्ट
IMD ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, अरियालुर, पेराम्बलुर, चेन्नई, कल्लाकुरिची, माइलादुथुराई, तंजावुर, तिरुवरुर और नागापट्टिनम जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साल 2016 से हर दिसंबर में तमिलनाडु में बाढ़ जैसी स्थिति की सूचना मिली है. राज्य में बारिश के रेड अलर्ट के बीच तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की छह टीमों को तैनात किया गया है. टीमों को कथित तौर पर नागापट्टिनम, तिरुवरुर, कुड्डालोर, माइलादुथुराई, तंजावुर और चेन्नई में तैनात किया गया है.
मौसम कार्यालय ने कहा कि दक्षिण-पूर्व और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और श्रीलंका के त्रिंकोमाली से लगभग 500 किमी पूर्व में दक्षिण-पश्चिम तथा बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी, श्रीलंका के जाफना से लगभग 630 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में, कराईकल से लगभग 690 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में एवं चेन्नई से लगभग 770 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित रहा.
इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आज शाम चक्रवाती तूफान में धीरे-धीरे और तेज होने और गुरुवार की सुबह तक उत्तर तमिलनाडु-पुड्डुचेरी और इससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तक पहुंचने की प्रबल संभावना है. यह अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और इससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा.