12949::/cck::
मायानगरी मुंबई में बारिश के बाद हर बार की तरह इस बार भी जल भराव के चलते ट्रैफिक जाम हो चला है। मतबल पूरी मायानगरी जल में डूबी हुई है...
::/introtext::
::fulltext::मुंबई। संपूर्ण देश में
मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जगह जोरदार बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर अभी भी बारिश का इंतजार है। हालांकि देश के तटवर्ती इलाकों में झमाझम जारी है। मायानगरी मुंबई में बारिश के बाद हर बार की तरह इस बार भी जल भराव के चलते ट्रैफिक जाम हो चला है। मतबल पूरी मायानगरी जल में डूबी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
5 जून को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी थी। आज शुक्रवार को मुंबई में मौसम की पहली बारिश हुई है। शुरुआत में हल्की हल्की बारिश हुई और उसके बाद फिर कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में जल के जामा होने के चलते ट्रैफिक जाम हो गया है।
देश के अन्य हिस्सों में बारिश के हाल:
उल्लेखनीय है कि सबसे पहले मानसून ने केरल में दस्तक दी थी। जिसके बाद वो महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के इलाकों में पहुंचा। 21 जून को ओडिशा के तट पर दस्तक दी। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की बारिश मुंबई के साथ गुजरात के कई इलाकों में भी होगी। मानसून के आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। फिलहाल देश के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को दो-तीन दिन में बारिश से राहत मिल सकती है। आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले दो-तीन दिन में बारिश होने की सम्भावना है और यह सिलसिला अगले एक-दो दिन जारी रहने का अनुमान है। इससे पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इस दौरान हाटा में चार सेंटीमीटर, गोरखपुर, चंद्रदीपघाट, सोरांव और सफीपुर में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान इलाहाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर, फैजाबाद तथा आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। इस अवधि में इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.80 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा था। इसके अलावा कानपुर में 41.80 डिग्री, झांसी में 41.1 डिग्री, बस्ती में 41 डिग्री, फुरसतगंज में 40.8 डिग्री और वाराणसी में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन से सात डिग्री अधिक था। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रतापगढ में 8 सेंटीमीटर,कपासन में 7 सेंटीमीटर, बढेसर,वल्लभनगर, राशमी, दानपुर, गढी, गिरवा, सज्जनगढ में तीन तीन सेंटीमीटर, आरनोद, चिकाली, सलोपत,रूपवास, कुशलगढ और मावली में दो दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बीकानेर में अधिकतम तापमान 42.5, बाडमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस,चूरू में 41.4,श्रीगंगानगर-जैसलमेर में 41.3-41.3, जयपुर में 40.3, जोधपुर में 40,कोटा में 39.8, अजमेर में 38.9, डबोक में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि गुरुवार को डबोक में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।
दक्षिण पश्चिम मानसून तेलंगाना में आकर कमजोर पड़ गया है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपनी दैनिक मौसम रिपोर्ट में अगले पांच दिनों के दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोठागुडम जिले के गुंडाला में सबसे ज्यादा पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद कामारेड्डी जिले के निजाम सागर में चार सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।
::/fulltext::