Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
खास बातें
उत्तर भारत में ठंड की गलन से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. घने कोहरे के बाद हिमालय से आने वाली हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गलन बढ़ा दी है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक- आज भी बर्फीली हवाएं चलेंगी, हालांकि धूप खिली रहेगी, लेकिन अगले दो-तीन दिन गलन कम नहीं होगी. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू करेगा और इसके परिणामस्वरूप सोमवार तक तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
येे है पंजाब और हरियाणा का हाल
वहीं पंजाब के अमृतसर की बात करें तो IMD के मुताबिक- न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर आज घने कोहरे की चपेट में रहा.बता दें कि पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार- दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. इसके अनुसार पंजाब के लुधियाना में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पटियाला में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा.
विभाग ने बताया कि फरीदकोट और गुरदासपुर में क्रमश: 7.6 डिग्री और 7.5 सेल्सियस डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि, अमृतसर में रात को कड़ाके की ठंड पड़ी और यहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में 7.2 डिग्री, अंबाला में 9.5 डिग्री, रोहतक में 8.2 डिग्री और सिरसा में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इन सभी शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. विभाग ने बताया कि चंड़ीगढ़, अंबाला, हिसार, अमृतसर, करनाल, भिवानी, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट और बठिंडा सहित कई स्थानों पर कोहरे की वजह से दृश्यता का स्तर कम रहा.
कश्मीर में कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं
कश्मीर घाटी में बुधवार को भी लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ खास राहत नहीं मिल पाई क्योंकि कई हिस्सों में तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अभी सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं.
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
वहीं राजस्थान में सर्दी के सितम के बीच रात के न्यनूतम तापमान में मामूली बढोतरी हुई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि विभाग ने राज्य के अनेक इलाकों में अभी कोहरा छाये रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य के अनेक इलाकों में रात के न्यनूतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीती मंगलवार रात पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यनूतम तापमान जैसलमेर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर व गंगानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस व फलौदी में 7.4 डिग्री दर्ज सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में गंगानगर में अधिकतम तापमान भी 12.4 डिग्री रहा जो सबसे कम है. यूपी और बिहार की बात करें तो वहां घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि गलन वाली हवाएं भी चल सकती है.धूप खिलने से राहत की कुछ उम्मीद की जा सकती है, लेकिन वह भी फौरी राहत ही होगी.
जानें कुछ प्रमुख शहरों का IMD द्वारा रिकॉर्ड की किया तापमान
मुंबई-20.6°
बेंगलुरु-17.8°
चेन्नई- 24°
दिल्ली-10°
हैदराबाद-19.6°
कोलकाता- 16.6°
खास बातें
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. यूं तो पिछले कुछ दिनों से कभी कोहरा तो कभी शीतलहर का लोग सामना कर रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो ये हालात 22 जनवरी तक रहेंगे. इसके साथ ही मौसम खुश्क रहेगा और हल्की बारिश की भी संभावना है. दिल्ली में आज के तापमान की बात करें तो यह ये 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कोहरे की चादर के बीच सड़क किनारे रहने वाले लोग आग तापकर सर्दी से बचाव करते दिखे.
कश्मीर में कई जगह पारा शून्य से नीचे
वहीं राजस्थान में रात में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. हरियाणा में कोहरा छाया है. पंजाब के लुधियाना और भठिंडा में मंगलवार को तापमान 7 डिग्री रहा. श्रीनगर का पारा शून्य से 7 डिग्री कम रहा. कश्मीर में कई जगह तापमान शून्य से नीचे है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
जानें उत्तर भारत में कैसे रहेंगे आने वाले दिन
मौसम विभाग के मुताबिक- 22 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में घने कोहरे और शीतलहर का कहर रहेगा. वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश घने कोहरे का सामना करेगा. वहीं नॉर्थ ईस्ट में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 23 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों बूंदाबादी के आसार है. इसके साथ ही ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं.
मुंबई-20.8°
नई दिल्ली-9.8°
बेंगलुरु-17°
चेन्नई-24.2°
हैदराबाद-18.6°
कोलकाता-20.6°
अहमदाबाद-15.2°
पुणे-18°
रायपुर. देश भर में कड़ाके की ठंड जारी है। भारतीय मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि आज तड़के सुबह उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में घना कोहरा दर्ज किया गया है। इस वजह से आस पास के राज्य, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र में भी ठंडी हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में भी सुबह साढ़े पांच बजे घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत में और ठंड पड़ने के आसार है। मौसम विभाग ने बताया कि शुष्क मौसम और उत्तर पश्चिम हवाओं की वजह से देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन-चार दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।
वहीँ गुरुवार को छत्तीसगढ़ में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले तीन दिनों में प्रदेश के तापमान में छह डिग्री तक गिरावट हुई है। राजधानी रायपुर में चार दिन पहले रात का तापमान 20 डिग्री तक पहुंच चुका था, जो अब 14.2 डिग्री तक पहुंच चुका है।न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। यह गिरावट अगले 24 घंटे में भी जारी रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण प्रदेश के उत्तरी भाग में हल्के घना से मध्यम घना तक कोहरा एक-दो पॉकेट में छाने की संभावना है साथ ही प्रदेश के उत्तरी भाग सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो पॉकेट में शीतलहर चलने की संभावना है। शीतलहर की स्थिति में आवश्यक सावधानी बरतना आवश्यक है। वहीँ रायपुर – 14.2 तापमान रात में रहा है। बिलासपुर – 13.4, पेंड्रारोड- 8.4, अंबिकापुर- 7.4, जगदलपुर – 14.0, दुर्ग- 10.4, राजनांदगांव- 11.0 रात का तापमान रहा है।