Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबर्दस्त वापसी से अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश करके उत्साह से ओत-प्रोत भारतीय टीम चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में फील्डिंग कर रही है. इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रहा है पहले सेशन में लंच के समय मेहमान टीम का स्कोर 2 विकेट पर 67 रन है. इंग्लैंड टीम सतर्क होकर खेली, लेकिन लंच से कुछ देर पहले उसने ओपनर रॉरी बर्न्स और डेनियल लॉरेंस के रूप में अपने विकेट गंवाए. बर्न्स ने 33 रन बनाए, तो लॉरेंस खाता भी नहीं खो सके. अश्विन और बुमराह को एक-एक विकेट मिला.
दोनों टीमों की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, तो वहीं भारत ने अपनी इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को जगह दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. वीरवार को टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बायें घुटने में दर्द था''
उन्होंने कहा,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है. अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. वह पहले मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं' अक्षर को हरफनमौला रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर चुना गया था. जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं.
चलिए दोनों देशों की इलेवन के बारे में जान लीजिए:
इंग्लैंड: 1. जो. रूट 2. रॉरी बर्न्स 3 डोमिनिक सिबली 4. डेनियल लॉरेंस 5. बेन स्टोक्स 6. ओली पोप 7. जोस बटलर (विकेटकीपर) 8. डोमिनिक बेस 9 जोफ्रा ऑर्चर 10 जैक लीच 11. जेम्स एंडरसन
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2, रोहित शर्मा 3. शुबमन गिल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. वॉशिंगटन सुंदर 8. रविचंद्रन अश्विन 9. इशांत शर्मा 10. जसप्रीत बुमराह 11. शाहबाज नदीम
वीरवार को ऐसी खबरें आ रही थीं कि लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल भारत के लिए करियर का आगाज करेंगे, लेकिन आज सुबह चोट लगने के कारण पटेल का यह सपना अधूरा रह गया, तो वहीं एक बार फिर से समीक्षकों और कुलदीप यादव को टीम में जगह न दिए जाने पर हैरानी जतायी है. कप्तान विराट ने शाहबाज नदीम को ही इलेवन में चुना है. कोविड-19 के कारण लंबे ब्रेक के कारण भारत में एक साल से भी अधिक समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी और इसके लिये उसका प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम है जिसकी अगुवाई जो रूट जैसा धाकड़ बल्लेबाज कर रहा है. रूट अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. उनके पास वर्तमान समय के सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण और इस खेल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है.
बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला करते हुए इस साल रणजी ट्रॉफी नहीं कराने का फैसला किया है. 87 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब फर्स्ट क्लास घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन नहीं हो सकेगा. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी को कराने का फैसला किया है. बता दें कि कुछ समय पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू दिग्गज वसीम जाफर ने कहा था कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी के मद्देनजर विजय हजारे, दलीप और देवधर ट्रॉफी को इस सत्र में रद्द कर दिया जाना चाहिए और इसके बजाय उस समय का उपयोग रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जाना चाहिए. लेकिन अब बीसीसीआई ने फैसला किया है कि इस सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी को ही कराया जाएगा.
विजय हजारे ट्रॉफी के अलावा बीसीसीआई महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी और अंडर-19 क्रिकेट में वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी का आयोजन भी कराएगा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि यह फैसला राज्य संघों से मिले फीडबैक और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया है. इस मुद्दे पर पीटीआई से बात करते हुए शाह ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट का संचालन करने जा रहे हैं और इसके बाद वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर -19 का आयोजन होगा. यह घरेलू सीजन 2020-21 पर आपकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद तय किया गया है, “शाह ने राज्य इकाइयों को एक पत्र लिखा जिसके बाद यह फैसला किया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत में पहली बार इंटरनेशनल सीरीज फरवरी में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं, घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली का बीसीसीआई ने सफल आयोजन किया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पुष्टि की कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा था. सिडनी टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन एससीजी (SCG) मैदान पर दर्शकों द्वारा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय रूप से दुर्व्यवहार करने को लेकर भारतीय टीम ने एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद भी सिराज को अगले दिन दर्शकों के द्वारा अपशब्द सुनने पड़े थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटीग्रिटी एंड सिक्योरिटी के प्रमुख शॉन कैरोल ने बुधवार को सिडनी टेस्ट के दौरान दर्शकों के व्यवहार की जांच पर एक अपडेट दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुई दुर्व्यवहार पर अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि, सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य नस्लीय दुर्व्यवहार के शिकार हुए थे, मामले में सीए की अपनी जांच में कहा है कि, सीसीटीवी फुटेज, टिकट डेटा और दर्शकों की गवाही की जांच अभी भी बनी हुई है, जो अभी भी जिम्मेदार लोगों का पता लगाने की कोशिश में विश्लेषण कर रहे हैं. जिन अधिकारियों को CA के एंटी-उत्पीड़न कोड का उल्लंघन पाया जाएगा, वे लंबे प्रतिबंधों, आगे के प्रतिबंधों और रेफरल का सामना करवा पड़ सकता है.
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड से ऐसी घटना को लेकर माफी मांगी थी. उन्होंने बीसीसीआई के नाम एक खुला पत्र लिखा था और भारत को सच्चा दोस्त करार दिया था. भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर के साथ ड्रा करने में सफल रही थी.
सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय टीम ने ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस किया और 3 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई. ब्रिसबेन में पहली बार 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई टेस्ट मैच हारी थी. वहीं भारत की ब्रिसबेन में टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत थी.
'भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच आगामी सीरीज के दो टेस्ट एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जायेंगे. मेजबान संघ टीएनसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) के सचिव आर एस रामास्वामी के अनुसार दो टेस्ट मैच कोविड-19 (COVID-19) हालातों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देश के मुताबिक दर्शकों के बिना खेले जायेंगे. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, वायरस से उत्पन्न हालात को देखते हुए बचाव के उपाय के तहत दर्शकों को दो टेस्ट मैचों में स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.''
साथ ही 20 जनवरी की तारीख को एक सर्कुलर टीएनसीए सदस्यों को भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि मैचों को दर्शकों के बिना खेलने का फैसला बीसीसीआई के साथ लिया गया है. सर्कुलर के अनुसार, ‘‘कोविड-19 महामारी की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है. '' इसके मुताबिक, ‘‘बीसीसीआई निर्देश के अनुसार एहतियाती कदम के तौर पर पहले दो टेस्ट मैच पांच से 17 फरवरी के बीच एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जायेंगे. ''
टीमों के 27 जनवरी तक चेन्नई पहुंचने की उम्मीद है जिसके बाद बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 परीक्षण कराना होगा. केंद्र सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि आउटडोर खेल गतिविधियां मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ करायी जा सकती हैं. पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.