Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
ब्रिसबेन टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में विकेट 3 से हरा दिया. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने कमाल करते हुए 89 रन की पारी खेली. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में पंत और शुबमन गिल हीरो साबित हुए. गिल ने जहां 91 रन बनाए तो वहीं पंत ने तेजी से रन बनाकर भारत को गाबा के मैदान पर पहली जीत दिलाई. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतने में सफलता पाई. पंत के अलावा 56 रन की जुझारू पारी पुजारा ने खेली है. भारत ने 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर गाबा में सबसे ज्यादा रनों को सफलतापूर्वक चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया है.
वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का यह यह तीसरा सबसे बड़ा रन चेस करते हुए जीत है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 33 साल से इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था लेकिन भारतीय टीम ने शानदार पऱफॉर्मेंस कर भारत को जीत भी दिलाई और इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली हार भी चखाई. भारत ने ऑस्टे्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है. इससे पहले 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज हराया था.
पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर भागवत सुब्रमण्य चंद्रशेखर (BS Chandrasekhar) की तबीयत खराब होने की वजह से बैंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रवक्ता विनय मृथुंजय्या ने कहा कि वह आईसीयू में हैं और हम अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. बीएस चंद्रशेखर की पत्नी संध्या ने कहा कि चंद्रशेखर बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती थे. संध्या ने कहा, "वह ठीक थे और मैच देख रही थे उसी दौरान उन्हें बोलने में दिक्कत महसूस हुई जिसके बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए. अब वह ठीक हैं और दो दिन घर वापस आ जाएगें. अपने करियर में उन्होंने 58 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है. टेस्ट में चंद्रशेखर ने 242 विकेट तो वहीं 16 बार टेस्ट में 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे. इसके अलावा उन्होंने एक टेस्ट मैच में 2 बार 10 विकेट चटकाने का कमाल अपने करियर में कर दिखाया है. अपने समय में चंद्रशेखर दुनिया के महान स्पिनर रहे थे. उन्हें गुगली स्टार के नाम से भी जाना जाता था. अपने करियर में खेले एक मात्र वनडे में चंद्रशेखर ने 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
भारत ने जब इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत हासिल की थी तो उस टेस्ट मैच में चंद्रशेखर ने कमाल की गेंदबाजी की थी. साल 1971 ओवल में ऐतिहासिक टेस्ट मैच में पूर्व स्पिनर ने 38 रन दे कर 6 विकेट लिए थे, और इंग्लैंड की धरती पर भारत की पहली टेस्ट जीत के हीरो बने थे.
बता दें कि पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर भागवत सुब्रमण्य चंद्रशेखर (BS Chandrasekhar) एक साथ से पोलियो से ग्रसित थे लेकिन इसके बाद भी उनकी स्पिन गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करती थी. 1970 के दशक में चंद्रशेखर, बिशन सिंह बेदी और श्रीनाथ वेंकटराघन ने मिलकर भारत को कई टेस्ट मैच अपनी गेंदबाजी से जीताए थे.
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों ही खिलाड़ी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे और अस्पताल में उन्हें 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा.
दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हैं जहां ये प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे.