Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में महिला अंपायर ने मैच की कमान संभाली. पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली महिला मैच अधिकारी के तौर पर क्लेयर पोलोसाक ने मैदान में कदम रखा.
ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की पोलोसाक मैच में चौथे अंपायर की भूमिका में हैं. वह इससे पहले पुरुष वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनने की उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.
क्लेयर पोलोसाक को बधाई संदेश मिल रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने ट्वीट में लिखा- पहले पुरुष वनडे मैच और अब टेस्ट मैच की पहली महिला अंपायर होना गर्व की बात है. बधाई हो क्लेयर!
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी ट्वीट कर पोलोसाक को बधाई दी है.
पोलोसाक ने 2019 में नामीबिया और ओमान के बीच विश्व क्रिकेट लीग डिविजन दो के मैच में अंपायरिंग की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में दो पूर्व तेज गेंदबाज पॉल रिफेल और पॉल विल्सन मैदानी अंपायर की भूमिका में हैं, जबकि ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड तीसरे (टेलीविजन) अंपायर हैं. डेविड बून मैच रेफरी के तौर पर मौजूद हैं. टेस्ट मैचों के लिए आईसीसी के नियमों के अनुसार, चौथे अंपायर को घरेलू क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने आईसीसी अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में से नियुक्त किया जाता है.
पोलोसाक इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 2017 में पुरुषों के घरेलू लिस्ट-ए मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला हैं. फोर्थ अंपायर का काम मैदान में नई गेंद लाना, अंपायरों के लिए ड्रिंक ले जाना, लंच और चाय के दौरान पिच की देखभाल और लाइटमीटर से रोशनी की जांच करने जैसी चीजें शामिल हैं. किसी परिस्थिति में मैदानी अंपायर के हटने के बाद तीसरे अंपायर को मैदान में सेवाएं देनी होती हैं, जबकि चौथे अंपायर को टेलीविजन अंपायर की भूमिका निभानी होती है.
स्टोरी हाइलाइट्स
'हिटमैन' रोहित शर्मा को चेतेश्वर पुजारा की जगह पहली बार भारतीय टेस्ट का उपकप्तान बनाया गया. नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर भारत लौटने के बाद जब अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान बने थे, तब मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में पुजारा को उपकप्तान नियुक्त किया गया था. टीम प्रबंधन ने पहले ही यह फैसला कर लिया था कि अगर रोहित फिट होकर टीम से जुड़ेंगे तो वह उपकप्तान होंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘विराट की गैरमौजूदगी में अजिक्य के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान को लेकर कोई भी संदेह नहीं था. यह हमेशा रोहित ही थे और पुजारा को यह जिम्मेदारी तब तक के लिए सौंपी गई थी, जब तक वह (रोहित) टीम से नहीं जुड़े थे.’
अधिकारी ने कहा, ‘राहित लंबे समय से सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में यह जाहिर है कि विराट की गैरमौजूदगी में वह टीम के नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगे.’ रोहित सिडनी में 14 दिनों की क्वारनटीन पूरा करने के बाद बुधवार को मेलबर्न में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. अभी हालांकि यह पता नहीं चला है कि रोहित शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करेंगे या मध्य क्रम में खेलेंगे.
अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे तो खराब लय में चल रहे मयंक अग्रवाल टीम से बाहर हो सकते हैं, जबकि उनके मध्यक्रम में खेलने पर हनुमा विहारी को अंतिम 11 से बाहर होना पड़ सकता है. उन्होंने 7 जनवरी को सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए गुरुवार से अभ्यास करना शुरू कर दिया. रोहित ने 32 टेस्ट में 46 की औसत से 2141 रन बनाए हैं.
भारतीय टेस्ट टीम -
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन.
आईसीसी ने बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टेस्ट में नंबर वन रैकिंग पर पहुंच गए हैं. विलियमसन ने विराट कोहली को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी हासिल की है. लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कोहली और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ हैं. विलियमसन ने 890 रेटिंग के साथ नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बनने में सफल रहे हैं.
भारत के कप्तान कोहली के पास 879 रेटिंग प्वाइंट हैं तो वहीं स्मिथ के पास 877 रेटिंग प्वाइंट हैं. साल 2020 में विलियमसन ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 498 रन बनाने में सफल रहे हैं. इस साल उनका औसत 83.00 का रहा है. इस साल विलियमसन ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. इन टॉप 3 बल्लेबाजों के अलावा मार्नस लाबुशाने टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 पर मौजूद हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो पैट कमिंस नंबर वन पर हैं तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉर्ड नंबर 2 पर मौजूद हैं. भारत के अश्विन नंबर 7 पर मौजूद हैं. गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 9 पर हैं. आईसीसी गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में अश्विन एक मात्र स्पिनर हैं.
ऑलराउंट टेस्ट रैंकिंग में बेन स्टोक्स नंबर वन पर काबिज हैं तो वहीं जेसन होल्डर नंबर 2 पर हैं. नंबर 3 पर भारत के सर रविंद्र जडेजा हैं. शाकिब अल हसन नंबर 4 और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क नंबर 5 पर ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में मौजूद हैं.