Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
खास बातें
भारत की महिला क्रिकेट टीम की महान बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मिताली ने 86 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहीं. अपनी बेहतरीन 75 रन की पारी में मिताली ने 8 चौके लगाए. मिताली का वनडे में यह 58वां अर्धशतक है. अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दौरान भारतीय कप्तान ने एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. मिताली ने इंग्लैंड की ही चार्लोट एडवडर्स के रिकॉ़र्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया. दरअसल मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मिताली ने ऐसा कर चार्लोट एडवडर्स के विश्व रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया. एडवडर्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10273 रन दर्ज है. अब मिताली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. उनके नाम अब 10,337 रन हो चुके हैं.
मिताली राज की बेहतरीन पारी के दम पर भारतीय महिला ने तीसरा वनडे मैच 4 विकेट से जीता. कप्तान के तौर पर भी मिताली ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अब मिताली दुनिया की सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला कप्तान बन गई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. क्लार्क ने वनडे में 83 मैच जीते थे. अब मिताली के नाम भारतीय कप्तान के तौर पर वनडे में कुल 84 मैच जीतने का कमाल दर्ज हो गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर और मिताली राज ने जब भारतीय टीम की ओर से डेब्यू किया था तो दोनों की उम्र 16 साल और 205 दिन की रही थी. अब दोनों के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में पुरूष और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉ़र्ड है. दोनों के नाम यह कमाल का संयोग विश्व क्रिकेट को हैरान कर गया है.
वनडे में मिताली ने अबतक 7304 रन बनाए हैं, वनडे में भी भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं. बतौर कप्तान वनडे में मिताली ने 6015 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेट में दूसरी बल्लेबाज हैं. कप्तान के तौर पर मिताली से ज्यादा वनडे में रन सिर्फ चार्लोट एडवडर्स (Charlotte Edwards) के नाम है. एडवडर्स ने बतौर कप्तान वनडे में कुल 6,728 रन 220 मैच में बनाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 शतकों सहित मिताली राज ने पचास से अधिक रन बनाने का कमाल 87 दफा किया है. महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है.
इंग्लैंड के खिलाफ मिताली ने 2924 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं जो महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा किसी टीम के खिलाफ बनाया गया सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के खिलाफ राज ने 25 अर्धशतक और एक शतक लगाने का कमाल किया है.
विश्व कप तीरंदाजी में शानदार परफॉर्मेंस करने वाली तीरंदाज दीपिका कुमारी दुनिया की नंबर वन तीरंदाज बन गईं हैं. पेरिस में आयोजित हुए तीरंदाजी विश्व कप में दीपिका ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई और इस इतिहास को पूरा करने में सफल रहीं. सबसे पहले दीपिका ने महिला टीम के साथ फाइनल में मैक्सिको को 5-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया. इसके बाद अपने पति अतानू दास के साथ मिलकर तीरंदाजी विश्व कप के मिक्स्ड रिकर्व इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया. यही नहीं दीपिका ने व्यक्तिगत इवेंट कमाल दिखाया और रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने का कमाल कर दिखाया. टोक्यो ओलंपिक से पहले दीपिका ने अपने परफॉ़र्मेंस से हर भारतीय को एक उम्मीद दे दी है. इस साल टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है.
दीपिका द्वारा गोल्ड की हैट्रिक पूरा करने के बाद विश्व तीरंदाजी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह दीपिका को विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर ले जाता है." सोशल मीडिया पर भी फैन्स लगाकार कमेंट कर दीपिका को बधाई दे रहे हैं.
विश्व तीरंदाजी में गोल्ड जीतने के बाद कुमारी ने कहा, "मैं खुश हूं, लेकिन साथ ही मुझे अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना है. “मैं उस पर सुधार करना चाहता हूं, क्योंकि आगामी टूर्नामेंट (टोक्यो ओलंपिक) हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं जो सीख सकती हूं उसे जारी रखने की पूरी कोशिश करूंगी. दीपिका कुमारी ने कहा कि वो टोक्यो खेलों में पदक जीतने के लिए काफी उत्सुक हैं.
दिलचस्प बात है कि दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका के लिये यह पहला मिश्रित युगल स्वर्ण पदक है जो इस स्पर्धा में पहले पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं. उनका अंतिम मिश्रित युगल फाइनल भी अतनु के साथ था, जब उन्हें अंताल्या विश्व कप 2016 में कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य दिया था जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट पर हासिल कर लिया. केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए और अंत तक क्रीज में डटे रहे, विलियमसन के अलावा रॉस टेलर ने 47 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 144 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने सबसे बड़ा खिताब जीतकर इतिहास लिख दिया है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को मिली हार के 5 अहम वजह ये रही.
प्लेइंग इलेवन में गलती
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार की सबसे बड़ी गलत प्लेइंग इलेवन का गलत चुनाव रहा. पूरे टेस्ट मैच में भारत को एक तेज गेंदबाज की कमी साफ खली. खासकर भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग गेंदबाज को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में शामिल न करना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी भूल साबित हुए. एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की टीम जेमिसन, साउदी और वैगनर जैसे तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी और भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत के खिलाफ ऐतिहासिक फाइनल में न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पिनर को नहीं शामिल किया था.
प्रैक्टिस मैच का न खेलना
ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेले थे. जिसका खामियाजा यकीनन फाइनल में उन्हें भुगतना पड़ा. हालांकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आपस में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेला था लेकिन उस अभ्यास मैच का भारतीय टीम को फाइनल में कोई फायदा नहीं मिला.
न्यूजीलैंड के आखिरी 4 विकेटों ने बदल दिया मैच
कीवी टीम की पहली पारी के दौरान आखिरी 4 टैंलेंडरों ने मिलकर 87 रन जोड़ें जिसने मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया, एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के 6 विकेट 162 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद आखिरी 4 बल्लेबाजों ने भारतीय रणनीति के उलट कमाल की बल्लेबाजी कर मैच का पासा वहीं पलट दिया था. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर 32 रन की अहम बढ़त हासिल की थी. यह भी भारत की हार का एक अहम कारण रहा.