Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नयी दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली एक टेस्ट सीरीज और वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वनडे सीरीज के तहत तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पिछले दिनों भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. खासतौर पर खिलाड़ियों का फील्डिंग स्तर एक अलग ही स्तर का था और उन्होंने काफी वाहवाही भी बटोरी थी.उम्मीद है कि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अब बेहतर क्रिकेट देखने को मिलेगी.
टेस्ट और वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडेय, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष और एकता बिष्ट
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडेय, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इतिहास रचते हुए 151 रन से जीत हासिल कर ली है. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हो गया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह केवल तीसरी बार है जब भारतीय टीम (India beat England in lords test) को जीत मिली है. आखिरी बार भारत को 2014 में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर 95 रन से जीत मिली थी. इसके पहले 1986 में लॉर्ड्स में भारत पहली बार जीता था. 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत को लॉर्ड्स में जीत मिली थी. अब विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में जीत हासिल कर इतिहास दोहरा दिया है. भारत की इस जीत में केएल राहुल (KL Rahul), रहाणे, पुजारा, और भारतीय तेज गेंदबाज रहे. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर आउट हो गई. पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा
भारत की ओर से शमी ने 1 विकेट, सिराज ने 4 विकेट, बुमराह ने 3 विुकेट लिए तो वहीं और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 33 रन की पारी खेली तो वहीं बटलर ने 25 रन बनाए. भारत के गेंदबाजों ने लॉर्ड्स के पिच पर अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा. जिसके कारण इंग्लिश टीम को यह हार झेलनी पड़ी.
शमी और बुमराह की जबरदस्त बल्लेबाजी
बता दें कि भारत की दूसरी पारी में शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी थी, जिसके दम पर भारत ने दूसरी पारी में अपनी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी थी. शमी ने नाबाद 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए थे. दोनों ने मिलकर लॉर्ड्स में इतिहास बनाया है. दोनों के द्वारा की गई 89 रन की साझेदारी 9वें विकेट के लिए लॉर्ड्स में की गई भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है. बुमराह और शमी ने मिलकर कपिल देव औऱ मदन लाल के रिकॉ़र्ड को तोड़ दिया है. साल 1982 में मदनलाल और कपिल देन ने 9वें विकेट के लिए इस मैदान पर 66 रनों की साझेदाकी की थी.
भारतीय टीम ने आखिरी दिन पहले सत्र में ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा का विकेट जल्द गिरा दिया था लेकिन इसके बाद शमी और बुमराह जम गए और भारत को 298 रन के स्कोर पर ले जाने में सफल रहे. दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने इंग्लैंड की उम्मीद को खत्म कर दिया.
इंग्लैंड बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों का कहर
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजों ने कहर बराया और क्रीज पर जमने नहीं दिया. इसकी शुरूआत बुमराह ने ही की थी. इंग्लैंड की दूसरी पारी में दोनों ओपनर बल्लेबाज अपना खात भी नहीं खेल पाए. पहले ही ओवर के चौथी गेंद पर बुमराह ने रॉरी बर्न्स को 0 पर आउट करके मैच के रोमांच को बढ़ा दिया था तो वहीं दूसरी ओवर में शमी ने डॉम सिब्ली को चलता कर इंग्लिश टीम को मुश्किल हालात में पहुंचा दिया है. इंग्लैंड के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बल्लेबाज भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए हैं. इसके बाद ईशांत ने कहर बरपाया और हसीब हमीद को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. वहीं, चाय से ठीक पहले ईशांत ने बेयरस्टो को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई थी. बेयरस्टो 24 गेंद का सामना करने के बाद केवल 2 रन ही बना सके.
चाय काल के तुरंत बाद बुमराह ने कमाल किया और कप्तान जो रूट को आउट कर मैच में भारत की जीत निश्चित कर दी. इसके बाद दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा दम नहीं दिखा पाए. हालांकि बटलर ने पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में सिराज ने उन्हें आउट करके भारत के लिए जीत निश्चित कर दी., बटलर 25 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने दूसरी पारी 298 रन पर घोषित की
इससे पहले दूसरे सत्र के शुरूआत में भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी है. भारत अब इंग्लैंड से 271 रन आगे है. इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य 60 ओवर में मिला है. बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार बल्लेबाजी की है और 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर लंच तक टीम के स्कोर को 286 रन पर पहुंचा दिया था. शमी ने छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शमी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया, शमी 54 रन और बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई है. बता दें कि 13 साल के बाद भारत की ओर से सेना देशों में 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. इससे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान 9वें विकेट के लिए भारत की ओर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. उस समय आरपी सिंह और लक्ष्मण क्रीज पर थे.
इससे पहले आखिरी दिन के पहले सत्र में भारत को तगड़ा झटका पंत के रूप में लगा था. पंत को रॉबिनसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत को 7वां झटका दिया था. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर इशांत का साथ देने पहुंचे हैं. ईशांत (Ishant Sharma) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और रॉबिनसन ने उन्हें एल्बी डब्लू आउट कर भारत को 8वां झटका दिया, ईशांत 24 गेंद पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भारत का 8वां विकेट 209 रनों के स्कोर पर गिरा था.
चौथे दिन का हाल, पुजारा और रहाणे ने संभाली थी भारत की दूसरी पारी
विराट कोहली फिर नाकाम
भारत के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने 31 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 4 शानदार चौके भी लगाए थे. लेकिन एक गलत गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. कोहली ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. कोहली ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे. विराट पिछले 21 महीने और 49 टेस्ट पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं जो यकीनन हैरानी भरी बात है. विराट कोहली ने अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था.
संक्षिप्त स्कोर कार्ड
भारत पहली पारी 364, केएल राहुल 129 रन, जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए, दूसरी पारी 298/8, ऱहाणे 61, शमी 54 रन
इंग्लैंड पहली पारी 391 रन, जो रूट 180 नाबाद 180 रन, मोहम्मद सिराज ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए
दूसरी पारी 120 रन, सिराज 4 विकेट, बुमराह 3 विकेट और शमी 1 विकेट.
परिणाम- भारत 151 रन से जीता
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज यानि 5 अगस्त को पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में रेसलर रवि दहिया को रूस ओलिंपिक कमिटी के बैनर तले उतरने वाले रेसलर जवुर उगुवेय (Ravi Kumar Dahiya vs Zavur Uguev) से 4-7 हार का सामना करना पड़ा है. रवि दहिया गोल्ड मेडल से चूक गए हैं लेकिन सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल हो गए हैं. रवि ओलंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाले पांचवें रेसलर बन गए हैं. अभी तक भारतीय रेसलिंग में किसी ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है. सिर्फ अभिनव बिंद्रा ऐसे भारतीय हैं जिनके नाम व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.