Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
Tokyo Olympics भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचने हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत ने 1-0 से जीतकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत की ओर से एक मात्र गोल गुरजीत कौर ने पेनाल्टी कॉर्नर में मिले मौके के दौरान किया. भारतीय महिला की यह जीत अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि मैच के दूसरे क्वार्टर मैच में गुरजीत ने जिस अंदाज में गोल दागा उससे इस बात का अंदाजा लग गया था कि आज का दिन भारतीय महिला टीम के लिए ही है. गुरजीत ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर यह महत्वपूर्ण गोल किया.
कप्तान रानी रामपाल ने पेनल्टी कॉर्नर के दौरान गोल मारने की जिम्मेदारी गुरजीत को दी, गुजरीत ने अपनी तेजी से ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस को भेदकर भारत के लिए एक यादगार गोल करके अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिख दिया. गुरजीरप के द्वारा किए गए गोल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर भारतीय महिला की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दे रहे हैं.
गोलकीपकर सवीता का डिफेंस रहा कमाल का
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की किस्मत खराब रही. मैच में उन्हें 7 बार पेनल्टी कॉर्नर के तहत गोल करने का मौका मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर सवीता (Savita Punia) ने हर एक शॉट को रोककर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद पर पानी फेर दिया. भारत की इस जीत में सवीता का भी उतना ही रोल है जितना गुरजीत कौर के पहले गोल का है.
रानी रामपाल की कप्तानी कमाल की
रानी रामपाल (Rani Rampal) की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंची है. रानी ने भारतीय महिला टीम के लिए वो काम कर दिया है जिसकी यादें कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. सोशल मीडिया पर हर तरफ से बधाई मिल रही है.
पहली बार सेमीफाइनल में
भारतीय टीम मास्को ओलंपिक 1980 में चौथे स्थान पर रही थी लेकिन केवल छह टीमों ने हिस्सा लिया था और मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये थे. भारतीय हॉकी टीम अपने पूल में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड को हराकर चौथे स्थान पर रही थी जबकि आस्ट्रेलिया अपने पूल में शीर्ष पर रहा था, भारतीय पुरुष टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.
भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्रीलंका दौरे पर मौजूद टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की कोरोना रिपोर्ट की पॉजिटिव सामने आई है।
नयी दिल्ली: भारतीय महिला मुक्केबाज लोवलिना बोरगोपैन ने जारी तोक्यो ओलंपिक खेलों में इतिहास रचते हुए मुक्केबाजी में शुक्रवार सुबह भारत के लिए पदक सुनिश्चत कर दिया. मतलब कांस्य आना पक्का हो गया. अब देखना यह है कि लोवलिना इस पदक को स्वर्ण या रजत में तब्दील कर पाती हैं या नहीं. पिछले कुछ दिनों से जा रहे सूखे को खत्म करते हुए लोवलिना ने सुबह ही क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. लोवलिना ने 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी प्रतिद्वंद्वी चेन को 4-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी.निश्चित ही, लोवलिना से आगे उम्मीदें और भरोसा बहुत ही ज्यादा क्योंकि इस भारतीय बॉक्सर ने उस चीनी निएन-चिन को मात दी, जिन्होंने साल 2018 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण और एशियन चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीता था. वहीं, लगातार हार का सामना कर रही महिला हॉकी टीम ने भी जीत का दीदार कर लिया है और उसने ओलंपिक में पहली जीत दर्ज करते हुए आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है, लेकिन दीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने निराश किया है और वह क्वार्टरफाइनल में 6-0 से हार कर बाहर हो गयी हैं. दीपिका को कोरिया की एएन सैन ने 6-0 से मात देकर उनका इस ओलंपिक में पदक जीतने का सपना चूर कर दिया.
लोविलना ने यह पदक कुछ दिन पहले मीराबाई चानू के रजत जीतने के बाद सुनिश्चित किया, जब चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता था. इसके बाद शूटरों और तीरंदाजों ने देश को खासा निराशा किया. और सौरभ चौधरी और मनु भाकर के प्रदर्शन से खेलप्रेमियों में निराशा का माहौल हो चला था, लेकिन शुक्रवार सुबह लोवलिना ने अपने मुक्के के प्रहारों का एहसास कराते हुए भारतीय खेमे और देशवासियों को सावन के महीनें में खुशी की बारिश से तर कर दिया.
वहीं, सिमरनजीत कौर (60 किलो) ओलंपिक खेलों में पदार्पण के साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से हारकर बाहर हो गई. चौथी वरीयता प्राप्त सिमरनजीत को 0 . 5 से पराजय का सामना करना पड़ा. पहले दौर में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए उसने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाने की कोशिश की और अच्छे जवाबी हमले बोले. जजों ने हालांकि सर्वसम्मति से थाई मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया जिससे दूसरे दौर में सिमरनजीत के प्रदर्शन पर असर पड़ा. पहले कुछ सेकंड में अति आक्रामकता का खामियाता उसे भुगतना पड़ा. इसके साथ ही उसने रक्षण में भी चूक की. तीसरे दौर में उसने बराबरी की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. थाई मुक्केबाज दो बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता है और उसने 2018 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता था.
हॉकी: महिला टीम ने चखा जीत का स्वाद
आखिरी मिनटों में नवनीत कौर के गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने ‘करो या मरो ' के मैच में आयरलैंड को 1-0 से हराकर तोक्यो क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखीं. पहले तीन क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद नवनीत ने मैच का एकमात्र गोल 57वें मिनट में किया. इससे पहले भारत को मिले 14 पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए. भारत को तीन मैचों में करारी हार के बाद भारत को इस मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी थी लेकिन विजयी गोल के लिये टीम को 57 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों ने गोल करने के कई मौके बनाये लेकिन फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके.
Tokyo Olympics: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3.1 से हरा दिया है. जीत के साथ ही भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. इसके अलावा बैडमिंटन में भारत की पीवी सिंधु ने भी कमाल का खेल दिखाकर हिला एकल स्पर्धा में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं. सिंधु की यह लगातार तीसरी जीत है. सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. वहीं, तीरंदाजी में भारत के अतनु दास ने भी अगले दौर में प्रवेश पा लिया है.
पहले भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया इसके बाद उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ओ जिन्ह्येक को शूट ऑफ के जरिए 6-5 से हराया. पहला सेट 26-25 से हारने के बाद अतनु ने जबरदस्त वापसी की, जीत के साथ ही अतनु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अतनु ने यह मुकाबला 27-26, 27-28, 28-26, 27-28 और 28-26 से जीता.
zzzssaa