Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कोजागरी पूर्णिमा, 'महारास' या 'रास पूर्णिमा', 'कौमुदी व्रत' और 'कुमार पूर्णिमा' के नाम से प्रसिद्ध है शरद पूर्णिमा. इस दिन रात को खास खीर बनाकर चांद के नीचे रखे की परपंरा है. मान्यताओं की मानें तो इस खीर के कई सेहत से जुड़े फायदे होते हैं. वहीं, इसे एक खास मुहूर्त पर खुले आसमान में रखा जाता है. अगर आप भी शरद पूर्णिमा की रात खीर को बाहर रखने का सोच रही हैं तो यहां जाने सही वक्त और रखने का तरीका.
शरद पूर्णिमा की खीर को बाहर रखने का शुभ मुहूर्त और तरीका :
1. 30 अक्टूबर को चांद निकलने का समय है शाम 05 बजकर 11 मिनट. इसी वक्त खीर बनाकर खुले आसमान में रखें.
2. अगर आपके पास खुले आसमान की व्यवस्था नहीं है तो खीर ऐसी जगह रखें जहां चांद की रोशनी खीर पर आए.
3. खीर को मिट्टी या चांदी के बर्तन में ही बाहर रखें.
4. साथ ही ध्यान दें कि खीर को सुरक्षित स्थान पर रखें, इसे कोई जानवर झूठा ना कर सके.
5. खीर रात 12 बजने के बाद उठा लें और फिर प्रसाद के तौर पर खीर को बांटें और खाएं.
शरद पूर्णिमा की खीर का वैज्ञानिक कारण :
दूध में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड होता है, जो चांद की तेज़ रोशनी में दूध के और अच्छे बैक्टिरिया को बनाने में सहायक होता है. वहीं, चावलों में मौजूद स्टार्च इस काम को और आसान बनाने में सहायक होता है. वहीं, चांदी के बर्तन में रोग-प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है. मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी सबसे तेज़ होती है. इन्हीं सब कारणों की वजह से शरद पूर्णिमा की रात बाहर खुले आसमान में रखी खीर फायदेमंद बताई जाती है.
Eid-E-Milad 2020: आज पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिवस है. इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के तौर पर मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इस्लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571ईं. के दिन ही इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी पैगंबर का जन्म हुआ था. जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल 29 अक्टूबर को है. उनकी जन्म की खुशी में मुस्लिम मस्जिदों में नमाज़ें अदा करते हैं. रातभर मोहम्मद को याद कर प्रार्थनाएं कर जुलूस निकालते हैं, मजलिसे निकालते हैं. इसके साथ ही पैगंबर मोहम्मद की दी गई शिक्षाओं और पैगामों को पढ़ा जाता है. बता दें पैगंबर हजरत मोहम्मद ने ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था. यहां पढ़ें उनके सभी पवित्र संदेश.
पैगंबर हजरत मोहम्मद के पवित्र संदेश...
सबसे अच्छा आदमी वह है
जिससे मानवता की भलाई होती है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
जो ज्ञान का आदर करता है
वह मेरा आदर करता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
विद्वान की कलम की स्याही
शहीद के खून से अधिक पाक है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
अत्याधिक ज्ञान अत्याधिक इबादत से बेहतर है
दीन का आधार संयम है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
ज्ञान को ढूंढने वाला अज्ञानियों के बीच
वैसा ही है जैसे मुर्दों के बीच जिंदा
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
मजदूर को उसका मेहनताना
उसके पसीने के सूखने से पहले दे दें
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता
जिसके दिल में घमंड का एक कण भी मौजूद हो
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
जिसके पास एक दिन और एक रात का भी खाना है
उसके लिए भीख मांगना मना है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम पलता है
सबसे बुरा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो
अगर कोई अनुचित रूप से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो
आफत के मारे प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करो
भले ही वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
जो ज्ञान की खोज में घर-बार छोड़ देता है
वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है
यहां तक के वह वापस लौटे
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
अल्लाह के सभी प्राणी उसका परिवार हैं
अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है
जो अल्लाह के प्राणियों की ज्यादा से ज्यादा भलाई करता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश