Saturday, 20 April 2024

All Categories

1859::/cck::

एक प्रभावशाली लिंक्डइन प्रोफाइल कैसे बनाएं?....

::/introtext::
::fulltext::

आज की प्रतियोगी दुनिया ने हम में से हर किसी के लिए नौकरी ढूँढना बहुत कठिन बना दिया है. नियोक्ता हमेशा बेस्ट उम्मीदवार की तलाश में रहते हैं. जबकि नौकरी चाहने वाले भीड़ से अलग रहने और खुद को नियोक्ताओं की नजर में साबित करने की कोशिश में व्यस्त रहते हैं. इस तरह के परिदृश्य में एक अच्छी लिंक्डइन प्रोफाइल होना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल एकदम सही कदम है जो आपके लिए एक सही   नौकरी ढूँढने के लिए आपके व्यावसायिक नेटवर्क को बढ़ाता है.

हालांकि, अकेले प्रोफाइल बनाने के लिए पर्याप्त नहीं होगा मंच के चारों ओर आपको अपना रास्ता जानने की ज़रूरत होगी. ऐसे कई लोग हैं जो इसके लिए केवल प्रोफ़ाइल बनाते हैं लेकिन वापस नहीं जाते हैं और उन्हें अपडेट नहीं करते हैं  लेकिन अगर आपने  लिंक्डइन प्रोफाइल को अच्छी तरह से उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन तकनीकी जानकारी की कमी है कि यह कैसे करें तब आप सही जगह पर आए हैं यहां हमने चर्चा की है जिसमें आप अपने लिंक्डइन प्रोफाइल को अपने लाभ में उपयोग कर सकते हैं।

एक पेशेवर तस्वीर अपलोड करें

एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल बनाने के बाद सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण कदम यह  है कि आप अपनी प्रोफाइल में  एक पेशेवर दिखने वाली तस्वीर लगाएं.

इसका कारण केवल नाम को एक चेहरा देना है.  इसके आलावा आपकी प्रोफाइल में दिखने वाली सामग्री ज्यादा ध्यान आकर्षित करती है. यदि आपको यह सुनिश्चित नहीं है कि किसी व्यवसायी के  दिखने वाले फ़ोटोग्राफ़ का क्या अर्थ है तो आप अन्य उपयोगकर्ताओं की प्रोफाइल फ़ोटो को भी देख सकते हैं.

अच्छी  हैडलाइन बनाएं              

एक हेडलाइन आपके बारे में तथा आपके  कनेक्शन  के बारे में बताने के लिए सबसे सही माध्यम है कि आप कौन हैं और आप क्या करते हैं. लिंक्डइन डिफ़ॉल्ट रूप से आपके प्रोफाइल के लिए एक शीर्षक प्रदान करता है जो आम तौर पर आपकी नौकरी का शीर्षक, वर्तमान संगठन आदि जैसी सूचनाओं को दिखाता है.

लेकिन आप इसे 120 अक्षरों के भीतर अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप लिख सकते हैं. आप अपने प्रोफ़ाइल को अधिक खोज करने योग्य बनाने के लिए सारांश में महत्वपूर्ण की-वर्ड्स का उपयोग भी कर सकते हैं हालांकि, साथ में यह भी सुनिश्चित करें कि आपका शीर्षक आकर्षक हो और आपकी  प्रोफ़ाइल को हाइलाइट करता हो.

सारांश का अच्छा इस्तेमाल  करें

सारांश का उद्देश्य लगभग बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि यहाँ पर आप संक्षिप्त में अपने बारे में बताते हैं. यह वह जगह है जहां आप अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियां और अपने करियर के अन्य महत्वपूर्ण पहलुवों को हाइलाइट्स करते हैं.

आप जितने रचनात्मक रह सकते हैं उतना रहें और सभी उपलब्ध मीडिया का इस्तेमाल करके नियोक्ताओं की नजर में आने की कोशिश करें. उचित की-वर्ड्स आपकी प्रोफाइल को नियोक्ताओं द्वारा ढूंढे जाने में काफी सहायक सिद्ध होंगे.

अपने अनुभव को दिखाएं

किसी व्यक्ति की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल को डिजिटल रिज्यूम या सीवी के बराबर मान लेना गलत नहीं होगा और एक तरह से यह पेपर पर लिखे हुए सीवी के मुकाबले बहुत बेहतर है क्योकिं सीवी में आपके पास  अपने बात कहने के लगभग दो ए 4 आकार के पृष्ठ होते हैं. परन्तु लिंक्ड-इन में खुद को व्यक्त करने की ऐसी कोई सीमा नहीं है. हालांकि, अब भी यह सलाह दी जाती है कि सभी जानकारियों को  एक स्पष्ट और संक्षिप्त तरीके से व्यक्त करें. बुलेट पॉइंट  का उपयोग करना एक आदर्श चीज होगी क्योंकि यह सामग्री को आसानी से पठनीय बनाती है. साथ ही, अपने उद्योग या क्षेत्र के लिए उपयुक्त  की-वर्ड का उपयोग करना न भूलें.

प्रासंगिक साइटों का लिंक जोड़ें

अगर आपके पास कोई भी ऑनलाइन पोर्टफोलियो या अपने काम के बारे में कोई भी अन्य ऑनलाइन सामग्री है, तो सुनिश्चित करें कि इनके यूआरएल आपके लिंक्डइन प्रोफाइल में लिंक्ड हैं. याद रखें आपको केवल 3 यूआरएल लिंक की अनुमति है. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आप ग्राफिक डिजाइनर हैं और आपके पास एक ऑनलाइन पोर्टफोलियो या आपकी खुद की निजी वेबसाइट है तो आप अपने यूआरएल को अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में आसानी से लिंक कर सकते हैं. लेकिन सुनिश्चित करें कि आप जिस यूआरएल को लिंक करते हैं वह आपके पेशे या काम से संबंधित है.

सिफारिशों के लिए पूछें

आपने यह ध्यान दिया होगा कि सिफारिशें अत्यधिक मूल्यवान होती हैं . यहां तक कि जब आप नौकरी बदलते हैं तो कई नियोक्ता आपके पिछले कार्यस्थल से सिफारिशों के लिए पूछते हैं. और सिफारिशें आपके लिंक्डइन प्रोफ़ाइल को अच्छा बनाने का सबसे अच्छा तरीका है. अपने पुराने और नए सहयोगियों और प्रबंधकों तक पहुंचें और उन्हें अपने लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के लिए एक सिफारिश लिखने का अनुरोध करें .

संपर्क के लिए उपलब्ध रहें

एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल बनाने के प्रमुख कारणों में से एक यह भी है कि आप एक ऐसा पेशेवर नेटवर्क बनाना चाहते हैं, जिसके माध्यम से लोग आपको ढूंढकर आपके साथ जुड़ें. इसलिए, सुनिश्चित करें कि आपसे आसानी से संपर्क किया जा सके . अपनी वेबसाइट, फोन नंबर, ई-मेल या आईडी का अपने प्रोफाइल में जिक्र जरूर करें.

अंततः

लिंक्डइन पेशेवरों  के लिए एक अद्भुत पेशेवर नेटवर्किंग साइट है. यह कॉलेज के छात्रों और फ्रेशर्स के लिए अपने सपनों की नौकरी खोजने, उद्योग के नेताओं को फॉलो करने या प्रमुख उद्योगों के साथ  अपडेट रहने के लिए एक महान मंच है. आशा है कि ऊपर दिए गए सुझाव आपको अपने लिंक्डइन प्रोफ़ाइल का सर्वोत्तम उपयोग करने में मदद करेंगे. इसके अलावा, अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ इस लेख को शेयर करना न भूलें.

::/fulltext::

1779::/cck::

आरबीआई : सावधान, भर्ती से जुड़ी जानकारियों को लेकर सतर्क रहें......

::/introtext::
::fulltext::

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने की वेबसाइट के अलावा अन्य स्त्रोतों से प्राप्त भर्ती से जुड़ी सूचनाओं को लेकर चेतावनी दी है। बैक ने कहा कि कुछ शरारती तत्व केंद्रीय बैंक के अधिकारियों के रूप में खुद को पेश करके भेज रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान में स्पष्ट किया कि सभी भर्ती संबंधी सूचनाएं, जैसे विज्ञापन, आवेदन जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा का कार्यक्रम, परीक्षा केंद्रों की सूची, प्रवेश पत्र, परिणाम इत्यादि केवल आरबीआई की वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरबीआई डॉट इन' के माध्यम से प्रसारित की जाती है। बैंक ने कहा कि आरबीआई में भर्ती से जुड़ी जानकारियों के मामले में किसी अन्य स्त्रोत से प्राप्त जानकारियों को लेकर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। 

::/fulltext::

1738::/cck::

IIT प्रबंधन, JEE Advance की कटऑफ गिराकर दोबारा रिजल्ट जारी करने का फैसला......

::/introtext::
::fulltext::

नई दिल्ली 14 जून 2018. आईआईटी प्रबंधन ने अपनी इमरजेंसी बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए जेईई एडवांस की कटऑफ गिराकर दोबारा रिजल्ट जारी करने का फैसला किया है। आईआईटी ने केंद्र सरकार के सुझावों को मानते हुए ये फैसला लिया है। दरअसल जेईई एडवांस में कुल सीटों की तुलना में बेहद कम छात्रों ने क्वालिफाइ किया था जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. आईआईटी के इस फैसले से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो कटऑफ हाई होने की वजह से पहली बार में सफल नहीं हो सके थे।

आईआईटी की एक भी सीट खाली न रहे
गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा था कि, आईआईटी प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि आईआईटी की एक भी सीट खाली नहीं रहनी चाहिए। क्योंकि एक-एक सीट बेहद महत्वपूर्ण होती है। जेईई एडवांस में क्वालिफाइड छात्रों की संख्या कम होने पर आईआईटी प्रबंधन की इमरजेंसी बैठक आयोजित हुई थी।

::/fulltext::

1678::/cck::

सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरह पैसे कमा सकते हैं?.....

::/introtext::
::fulltext::

आजकल सोशल मीडिया समाज के हर वर्ग तथा हर कोने कोने तक अपनी पहुँच बना चुकी है और कॉलेज के छात्रों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक सभी का अकाउंट सोसल मीडिया पर उपलब्ध हैं. यदि किसी का इन सोशल नेटवर्किंग साइटों जैसे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एकाउंट नहीं है तो वे यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं. थोड़ी देर के लिए अपने कॉलेज कैम्पस के बारे में सोचिये. आपके अपने स्ट्रीम तथा अन्य कोर्सो से जुड़े कई मित्र थें जिनसे आपने कॉलेज में इंटर करने के बाद दोस्ती की थी.हो सकता है आज आप उन सभी के साथ सोशल मीडिया के जरिये जुड़े होंगे.अब अपने इस कनेक्शन के जरिये आप कैसे कुछ अर्निंग कर सकते हैं ? यदि आपको कोई यह बताये तो वास्तव में यह आपके लिए सोने पर सुहागा होगा. जी हाँ यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तथा आपके बहुत सारे फ्रेंड्स तथा कनेक्शन हैं,तो आप बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते हैं ? चलिए सोशल मीडिया के जरिये कुछ अच्छा अर्निंग करने के तरीकों पर गौर करते हैं -

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम

अगर आपके पास अपनी खुद का एक यूट्यूब चैनल है और आपके बहुत सारे फॉलोवर्स हैं तो आप अपने यूट्यूब खाते से लाखों रूपये कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यक्ता होती है. इसके लिए आपके फॉलोवर्स की संख्या अधिक होनी चाहिए तथा आपके द्वारा उत्पादित सामग्री पर सर्वाधिक क्लिक मिलने चाहिए तभी यह संभव हो पायेगा. इसके लिए आपको एक ऐडसेंस अकाउंट रजिस्टर करने की आवश्यकता होती है और जब आपका अकाउंट गूगल द्वारा अप्रूव हो जाता है तो गूगल आपके वीडियो क्लिप में प्रायोजित विज्ञापन प्लेसमेंट के लिए आपको पैसे देने शुरू कर देता है.आप अपने स्वयं के संबद्ध लिंक भी जोड़ सकते हैं या आप आईएफ़ैब्बो, मैसिव स्वे या बिजनेस 2 ब्लॉगर जैसी साइटों की सहायता से ब्रांड की पेशकश कर सकते हैं.

सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर

सोशल मीडिया के प्रभाव वाले लोग आम तौर पर ऐसे लोग होते हैं जिन्हें फैशन, टेक्नोलॉजी, मनोरंजन इत्यादि जैसे किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त होती है.इन लोगों के पास बहुत बड़ा प्रशंसक ग्रुप होता है जो अपनी विशेषज्ञता से संबंधित विषय पर बहुत अधिक प्रशंसकों का वोट प्राप्त कर सकते हैं.कई बार वे अपने उत्पादों के लिए एक विशेष पोस्ट करने हेतु बहुत अधिक धनराशि का भुगतान करते हैं. ऐसा बनने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक बहुत बड़े नेटवर्क की ज़रूरत होगी. आप एक ब्लॉगर बन सकते हैं या यहां तक ​​कि अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अच्छे पोस्ट का प्रोमोशन कर अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते हैं.

अफिलिएट मार्केटिंग

अफिलिएट मार्केटिंग सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की तरह ही काम करता है. इन दोनों में एकमात्र अंतर यह है कि यदि आप एक अफिलियेटेड मार्केट के रूप में काम कर रहें हैं तो आपको एक एफिलियेटेड  उत्पाद या सेवा का चयन, एक संबद्ध नेटवर्किंग वेबसाइट से करना होगा जिसमें आपके मित्रों की रूचि होनी चाहिए. आपको अपने फेसबुक वॉल पेज पर एक लिंक पोस्ट करना होगा, इन लिंक्स में एक एम्बेडेड संबद्ध आईडी के साथ कोड होगा. हर बार जब कोई आपके द्वारा पोस्ट किए गए लिंक पर क्लिक करता है और इच्छित उत्पाद को खरीदता है तो कंपनी आपको एक कमीशन राशि देती है. अगर आपके प्रशंसक ज्यादा है,तो बेशक यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

एप्प विकसित करके

यदि आपको कुछ सही खरीददार मिल गए तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. यदि आपके पास एप्प विकसित करने का कोई आइडिया हो तो आप एक प्रायोजक तलाशें और एक बार जब सब कुछ हल हो जाये तो आप अपना एप्प उपयोग के लिए डालें तथा कुछ विज्ञापनों द्वारा उसका प्रचार कर उसके माध्यम से अच्छे पैसे कमायें. इसके अतिरिक्त आप पेड एप्प भी बना सकते हैं. यदि आपका मोबाइल एप्प बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है तो संभव है कि बहुत सारे ग्राहक आपके इस एप्प को आपसे पर्याप्त पैसे देकर खरीद लें.

फेसबुक मार्केट प्लेस में सामान बेचें

फेसबुक अब हॉट ऑनलाइन बाज़ार बनता जा रहा है. यदि आप गिफ्ट के सामान, होममेड चॉकलेट बनाने में निपुण हैं या फिर आप एक अच्छे लेखक, गायक या डिजाइनर हैं,तो आप आपनी इन कलाओं से जुडी सेवाओं को ऑनलाइन बेचकर एक अच्छी खासी रकम प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने लिए एक फेसबुक पेज बनाना होगा जो आपके लिए कार्य स्थल के रूप में कार्य करेगा तथा आपकी सेवा के लिए विज्ञापन देना शुरू कर देगा.इससे क्रेता आपसे शीघ्र ही संपर्क करेंगे. आप आभूषण, कपड़े या अन्य घरेलू सामान की बिक्री के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन्स्टाग्राम पर स्पोंसर्ड पोस्ट क्रिएट करके

यदि आपका अकाउंट इंस्टाग्राम पर है और आप उस पर एक्टिव हैं तथा आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं,तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है.आपको ब्रांड के लिए एक मूल प्रायोजित सामग्री बनाना होगा जैसे फ़ोटो या वीडियो जो उत्पाद को हाइलाइट करता है. ऐसी पोस्ट कैप्शन के साथ होती हैं जिसमें ब्रांडेड हैश टैग और लिंक शामिल होते हैं.लेकिन आप यह सुनिश्चित करें कि आप जिस किसी भी ब्रांड को बढ़ावा देते हैं, वह आपके अकाउंट परसोना के इमेज से मिलती हो. इसका मतलब यह दिखाने से होता है कि किस तरह वे आपके लाइफस्टाइल में पूरी तरह फिट बैठते हैं.   

ये कुछ ऐसे तरीके हैं जिसके माध्यम से सोशल मीडिया के जरिये कमाई की जा सकती है. हालांकि सोशल मीडिया पर पैसा बनाना बहुत आसान नहीं है. लेकिन यदि आप इसमें सही तरीके से निवेश करते हैं तो दीर्घकालिक परियोजनाओं के माध्यम से  बढ़िया अर्निंग कर सकते हैं.

::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total751553

Visitor Info

  • IP: 3.15.218.254
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2024-04-20