Wednesday, 15 January 2025

All Categories

3698::/cck::

 पुलिस मुख्यालय ने सैकड़ों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है......

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर. सैकड़ों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने के संबंध पुलिस मुख्यालय ने आज एक सूची जारी किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के पदों की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाया गया है. 

पीएचक्यू से जारी इस परिपत्र में लिखा है कि राज्य के स्थानीय निवासी पुरुष अथवा महिला उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीजी पुलिस डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर 24 अगस्त 2018 से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं.

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 24 अगस्त ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है.

रिक्त पदों की संख्या तथा उनका वेतनमान चयन हेतु रिक्त पदों की संख्या तथा उनका वेतनमान पत्र में दर्शाये अनुसार अंतिम चयन के समय वास्तविक रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है.

::/fulltext::

3402::/cck::

 व्यापम ने अपने यहाँ 169 पदों पर भारतीय निकाली है, 10 वीं पास जल्दी करें आवेदन…..

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर 9 अगस्त 2018. व्यापम ने अपने यहाँ 169 पदों पर भारतीय निकाली है. असिस्टेंट, डाटा एंट्री, ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर एवं स्टेनो टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है. उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |

शैक्षिक योग्यता – 10 वीं + डिप्लोमा / 12 वीं / स्नातक डिग्री + डिप्लोमा / सर्टिफिकेट (डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग) + हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग / शॉर्टहैंड का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
 
रिक्त पदों की संख्या – 169 पद
 
रिक्त पदों का नाम –

1. असिस्टेंट ग्रेड-III (Assistant Grade-III)
2. डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
3. कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
4. स्टेनोग्राफर – हिंदी / इंग्लिश (Stenographer – Hindi / English)
5. स्टेनो टाइपिस्ट – हिंदी (Steno Typist – Hindi)

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि – 09-08-2018

आवेदन करने एवं आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 04-09-2018


एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि – 24-09-2018 से


रिटेन टेस्ट की तिथि – 30-09-2018

आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार 18-35 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये |
 
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और कंप्यूटर एफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –

पोस्ट 1,5 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2,3 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 4 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे

आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 350 (General) / 250 (OBC) / 200 (SC/ST/PwD) /- रहेगी | आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशित है |

आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |

नोट – CG Chhattisgarh Vyapam Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए यहाँ क्लिक करें 
::/fulltext::
RO no 13073/4 "
RO No 13073/4
RO no 13073/4
RO No 13062/3
RO No 13062/3
RO no 13073/4
RO no 13073/4 "
RO No 13073/4
RO no 13073/4
RO No 13062/3
RO No 13062/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total834332

Visitor Info

  • IP: 18.190.219.200
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-01-15