Sunday, 27 October 2024

All Categories

1582::/cck::

एनडीए प्रवेश परीक्षा 2018 : NDA II अधिसूचना, आवेदन पत्र जारी.....

::/introtext::
::fulltext::

NDA (एनडीए) I 2018 के बाद अब NDA II प्रवेश 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। एनडीए प्रवेश परीक्षा 2018 के लिए आवेदन पत्र 06 जून 2018 से एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं। एनडीए II प्रवेश परीक्षा09 सितम्बर 2018 को आयोजित की जाएगी। बारहवीं पास छात्र जो भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए इच्छुक हैं वो 02 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हो रहें हैं उन सभी छात्रों को हमारी ओर से शुभकामनाएँ और वह छात्र जो परीक्षा में भाग नहीं ले पाए या किसी कारणवश वह आवेदन नहीं कर पाए उन छात्रों को भी निराश होने की जरुरत नहीं है क्योकि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) साल में दो मौके देता है यानि की यूपीएससी एक वर्ष में 2 बार परीक्षा करता है। एनडीए – I प्रवेश के लिए आवेदन 15 जनवरी को उपलब्ध हुए थे। अब यूपीएससी ने एनडीए II प्रवेश के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी हुआरे इस पेज से एनडीए प्रवेश परीक्षा 2018 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कि आवेदन पत्र, योग्यता, प्रवेश पत्र, परिणाम, अधिसूचना आदि प्राप्त कर सकते हैं।

एनडीए (NDA) क्या है ?

एनडीए जिसका पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जिसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) वर्ष में दो बार आयोजित करता है। इस परीक्षा की सहायता से देश भर के हज़ारों नौजवानों को भारतीय सेना के विभिन्न अंगो में जाकर भट देश की सेवा करने का मौका मिलता है। इस परीक्षा के तहत आप भाटिया सेना के अंग जैसे की थल सेना , वायु सेना और नौसेना में जाने का मौका प्राप्त कर सकते हैं भारतीय सेना का हिस्सा होना अपने आप में ही गौरव की बात है यह परीक्षा न सिर्फ आपको एक अच्छी नौकरी का जरिया देती है बल्कि आपको एक ऐसा औधा देती है जिसकी बराबरी किसी भी अन्य पोस्ट से करना वाजिब नहीं है इसका केवल नाम मात्र से ही इंसान का सीना चौड़ा हो जाता है ,देश भर के हज़ारो नौजवान हर साल इस परीक्षा में बैठते हैं अगर आप भी इसमें अपना करियर बनाने के इच्छुक है तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े।

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

एनडीए II प्रवेश की महत्तवपूर्ण तिथियां यहाँ से देख सकते हैं।

कार्यक्रम  एनडीए 1 2018  एनडीए 2 2018
अधिसूचना जारी होने की तिथि 15 जनवरी 2018 06 जून 2018
आवेदन पत्र भरने की तिथि 15 जनवरी 2018 06 जून 2018
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2018 02 जुलाई 2018
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 27 मार्च 2018 घोषित की जाएगी
एनडीए 2018 परीक्षा तिथि 22 अप्रैल 2018 9 सितम्बर 2018
रिजल्ट घोषित होने की तिथि घोषित की जाएगी घोषित की जाएगी

एनडीए (NDA) पातरता मापदंड (eligibility criteria)

एनडीए यानि राष्ट्रिय रक्षा अकादमी के द्वारा भारतीय सेना के विभिन्न अंगो में अपना करियर बनाने के इच्छुक नौज़वान पहले ये सुनिश्चित कर लें की वह इस परीक्षा के लिए पूरी तरह से योग्य हैं या नहीं इसके लिए वह नीचे दिए हुए पातरता मापदंड के सभी बिंदु अच्छी तरह से पढ़ और समझ लें।

  • राष्ट्रीयता: उमीदवार भारत का नागरिक या भूटान/नेपाल/तिब्बत का शरणार्थी होना चाहिए |
    • एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो वो आवेदन के लिए योग्य हैं |
    • एक भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे के साथ बर्मा, श्रीलंका, पाकिस्तान और केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों तंजानिया संयुक्त गणराज्य, युगांडा, जाम्बिया, जायरे, मलावी और इथोपिया या वियतनाम से चले आये हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य हैं |
  • वैवाहिक स्थिति : उम्मीदवार अविवाहित पुरुष ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु सीमा :  आपकी आयु 16.5 से 19 साल के बीच होनी चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता : 
    • इंडियन आर्मी के लिए 12वीं पास कर चुके छात्र या वे छात्र जो अभी 12वीं में है आवेदन कर सकते हैं।
    • वायु सेना और नौ सेना के लिए छात्र को 12वीं में भौतिकी विज्ञान अथवा गणित विषय का होना जरुरी है।
  • शारीरिक मापदंड : आपकी लम्बाई काम से काम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होने चाहिए।

एनडीए (NDA) आवेदन पत्र

एनडीए की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित कराती है पहली परीक्षा अप्रैल 2018 में होने वाली है जिसके आवेदन पत्र पहले ही घोषित हो चुके हैं और जिन अभ्यर्थियों ने सफलता पूर्वक अपना आवेदन जमा किया था उन्ही के प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं अब दूसरी यानी एनडीए 2 परीक्षा की बात की जाए तो उसके आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं इसकी परीक्षा 9 सितम्बर 2018 को आयोजित की जाएगी , तो अभी मौका है छात्रों के लिए वे आवेदन शुरू होने की जानकारी यहाँ ऊपर दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं और सीधा यहाँ से आवेदन भी कर सकते हैं।

आवेदन पत्र : एनडीए प्रवेश परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आधिकारिक वेबसाइट : www.upsc.gov.in

एनडीए (NDA) प्रवेश पत्र

एनडीए की परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी हम आपको यहाँ प्रदान करा रहे हैं तो उसी मतरह से आप अपना प्रवेश पत्र यहाँ देख सकते हैं फ़िलहाल प्रवेश पत्र उन छात्रों के लिए जारी हुए हैं जिन्होंने अप्रैल 2018 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किया था वहीं सितम्बर में होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र आवेदन करने के बाद घोषित किये जायेंगे आप इसे यहाँ पर दी हुई लिंक की सहायता से प्राप्त कर सकेंगे।

एनडीए (NDA) परीक्षा का प्रारूप

एनडीए की परीक्षा की तयारी कर रहे या इसमें अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के यह जानना बहुत ही जरुरी है की परीक्षा का प्रारूप क्या रहता है इससे उन्हें परीक्षा के बारें में जानने में आसानी होगी और तयारी करने में आ रही मुश्किलें भी कम होंगी। परीक्षा के प्रारूप के बारे में आप साड़ी जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते हैं।

  • एनडीए की परीक्षा कलम और कागज पे आधारित होगी
  • परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे
  • प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट की होगी
  • परीक्षा में दो पेपर देने होंगे। पहला पेपर गणित का होगा जबकि दूसरा पेपर विद्यार्थियों की सामान्य क्षमता का परिक्षण करेगा
  • प्रश्न पत्र द्विभाषीय रहेगा
  • गलत जवाब देने पर नकारात्मक अंकन भी रहेगा

एनडीए (NDA) परीक्षा का पाठ्यक्रम

परीक्षा का पाठ्यक्रम विद्यार्थी अच्छे से देख ले इससे उन्हें परीक्षा की तयारी करने में मदद मिलेगी।

पेपर 1 – गणित

  • बीजगणित
  • मैट्रिक्स एंड डिस्ट्रमेंट्स
  • त्रिकोणमिति
  • दो और तीन आयामों के विश्लेषणात्मक ज्यामिति
  • अंतर कलन
  • अभिन्न पथरी और विभेदक समीकरण
  • वेक्टर बीजगणित
  • सांख्यिकी और संभावना

पेपर 2 – सामान्य क्षमता परीक्षण

  • भाग ए: अंग्रेजी: इस खंड के प्रश्नों में अंग्रेजी में अभ्यर्थियों की प्रवीणता का परीक्षण करने के लिए व्याकरण और उपयोग, शब्दावली, समझ और विस्तारित पाठ में सामंजस्य शामिल होगा।
  • भाग बी: सामान्य ज्ञान
    यह खंड मोटे तौर पर भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल और वर्तमान कार्यक्रम जैसे विषयों को कवर करेगा।

भौतिकी के लिए

  • शारीरिक गुण और पदार्थों के राज्य
  • सामूहिक
  • वजन
  • घनत्व और विशिष्ट गुरुत्व
  • आर्किमिडीज के सिद्धांत
  • दबाव बैरोमीटर
  • वस्तुओं का मोशन
  • वेग और त्वरण
  • न्यूटन के मोशन ऑफ़ लॉज़
  • बल और मोमेंटम
  • बलों के समानांतर कार्यक्रम
  • शरीर की स्थिरता और संतुलन
  • आकर्षण-शक्ति
  • काम के प्राथमिक विचार
  • बिजली और ऊर्जा
  • गर्मी के प्रभाव
  • तापमान और गर्मी का मापन
  • राज्य और अव्यक्त हीट में बदलाव
  • गर्मी के स्थानांतरण के मोड
  • ध्वनि तरंगों और उनके गुण
  • सरल संगीत वाद्ययंत्र
  • लाइट का रीटिलिनियर प्रचार
  • प्रतिबिंब और अपवर्तन
  • गोलाकार दर्पण और लेंस
  • मनुष्य की आंख
  • प्राकृतिक और कृत्रिम मैग्नेट
  • एक चुंबक की संपत्ति
  • एक चुंबक के रूप में पृथ्वी
  • स्थैतिक और वर्तमान विद्युत
  • कंडक्टर और गैर-कंडक्टर
  • ओम का कानून
  • साधारण विद्युत सर्किट
  • वर्तमान के ताप, प्रकाश और चुंबकीय प्रभाव
  • इलेक्ट्रिकल पावर का मापन
  • प्राथमिक और माध्यमिक कक्ष
  • एक्स-रे का प्रयोग
  • निम्नलिखित के काम में सामान्य सिद्धांत: सरल पेंडुलम, सरल पुलिली, सिफ़ॉन, लीवर, बैलून, पंप्स, हाइड्रोमीटर, प्रेशर कुकर, थर्मस फ्लास्क, ग्रामोफोन, टेलीग्राफ, टेलीफोन, पेरिस्कोप, टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप, मेरिनर कम्पास; बिजली कंडक्टर, सुरक्षा फ़्यूज़

रसायन विज्ञान के लिए

  • शारीरिक और रासायनिक परिवर्तन
  • तत्वों
  • मिश्रण और कम्बाउंड
  • प्रतीकों, सूत्र और सरल रासायनिक समीकरण
  • रासायनिक संयोजन विधि (समस्याओं को छोड़कर)
  • वायु और जल के गुण
  • तैयारी और हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीकरण और न्यूनीकरण के गुण। एसिड, कुर्सियां और लवण कार्बन-भिन्न रूप
  • उर्वरक-प्राकृतिक और कृत्रिम
  • साबुन, ग्लास, इंक, पेपर, सीमेंट, पेंट्स, सेफ्टी मैचों और गनपाउडर जैसे पदार्थों की तैयारी में प्रयुक्त सामग्री
  • एटम के ढांचे के बारे में प्राथमिक विचार
  • परमाणु समतुल्य और आणविक भार
  • संयोजकता

सामान्य विज्ञान के लिए

  • जीवित और गैर-रहने वाले के बीच का अंतर
  • लाइफ-सेल, प्रोपलास्म्स और टिशूज़ का आधार
  • पौधों और पशुओं में विकास और प्रजनन
  • मानव शरीर के प्राथमिक ज्ञान और इसके महत्वपूर्ण अंगों
  • आम महामारी, उनके कारण और रोकथाम
  • मनुष्य के लिए ऊर्जा का स्रोत
  • भोजन के संघटक
  • संतुलित आहार
  • सौर प्रणाली-उल्टे और धूमकेतु, ग्रहण प्रमुख वैज्ञानिकों की उपलब्धियां

इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन आदि के लिए

  • संस्कृति और सभ्यता पर जोर देने के साथ भारतीय इतिहास का एक व्यापक सर्वेक्षण
  • भारत में स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय संविधान और प्रशासन का प्राथमिक अध्ययन
  • भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का प्राथमिक ज्ञान
  • पंचायती राज
  • सहकारी समितियों और सामुदायिक विकास
  • भूदन, सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता और कल्याणकारी राज्य
  • महात्मा गांधी के मूल उपदेश
  • आधुनिक दुनिया को आकार देने वाले बल; पुनर्जागरण काल
  • अन्वेषण और खोज; अमेरिकी स्वतंत्रता युद्ध, फ्रेंच क्रांति, औद्योगिक क्रांति और रूसी क्रांति
  • सोसाइटी पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रभाव
  • एक विश्व की अवधारणा
  • संयुक्त राष्ट्र, पंचशील, लोकतंत्र, समाजवाद और साम्यवाद
  • वर्तमान दुनिया में भारत की भूमिका

भूगोल के लिए

  • पृथ्वी, इसका आकार और आकार
  • अक्षांश और देशांतर
  • समय की अवधारणा
  • अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा
  • पृथ्वी की चालें और उनके प्रभाव
  • पृथ्वी की उत्पत्ति चट्टानों और उनके वर्गीकरण
  • मौसम-यांत्रिक और रासायनिक, भूकंप और ज्वालामुखी
  • महासागर धाराओं और ज्वार वायुमंडल और इसकी संरचना
  • तापमान और वायुमंडलीय दबाव, ग्रहों की हवाएं, चक्रवात और अंडाकारण; आर्द्रता; संघनन और वर्षा
    जलवायु के प्रकार
  • विश्व के प्रमुख प्राकृतिक क्षेत्रों
    भारत-क्षेत्रीय भूगोल-जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति। खनिज और ऊर्जा संसाधन; कृषि और औद्योगिक गतिविधियों का स्थान और वितरण
  • महत्वपूर्ण समुद्री बंदरगाह और भारत के मुख्य समुद्र, भूमि और हवाई मार्ग
  • भारत के आयात और निर्यात के मुख्य आइटम

वर्तमान घटनाओं के लिए

  • हाल के वर्षों में भारत में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारी
  • वर्तमान महत्वपूर्ण विश्व की घटनाएं
  • प्रमुख व्यक्तियों – दोनों भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल के साथ जुड़ा हुआ है।

एनडीए (NDA) चयन प्रक्रिया

एनडीए की परीक्षा के द्वारा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाली नौजवानों का इस परीक्षा में चयन दो चरण में होता है।

  • लिखित परीक्षा
  • एसएसबी इंटरव्यू (साक्षात्कार)

सबसे पहले जिन भी लोगो ने आवेदन पत्र भरे हैं और जिनका शुल्क के साथ सफलतापूर्वक आवेदन सब्मिट हुआ है उन्ही के प्रवेश पत्र घोषित होते हैं , प्रवेश पत्र में आपकी परीक्षा तिथि आपका परीक्षा केंद्र समय सब कुछ लिखा होता है आप सभी अपना परीक्षा पत्र समय से डाउनलोड कर ले और उसपर लिखी साड़ी जानकारियाँ पढ़ लें। लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब आप को एसएसबी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा   इसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं जैसे कि फिजिकल टेस्ट , एप्टीटुड टेस्ट , ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि। इन्हीं के आधार पर छात्रों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में भारत की विभिन्न सेनाओं के लिए किया जाता है आपकी अंतिम मेरिट के आधार पर आपको आपकी पोस्ट मिलेगी और आपको आगे की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।

एनडीए (NDA) रिजल्ट

किसी भी परीक्षा के बाद अगर हमे किसी बात का इंतज़ार होता है तो वो है रिजल्ट यानि परीक्षा परिणाम , परिणाम आने के बाद ही आपको पता चलता है कि आपकी मेहनत क्या रंग लायी है या फिर कहाँ इस बार आपकी म्हणत में कमी रह गयी जिससे आप आगे और मेहनत कर सकें। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी सही समय पर अपना रिजल्ट घोषित कर देगी अगर आपको अपना रिजल्ट चेक करना है तो आप राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकतें हैं अन्यथा हमने छात्रों की सुविधा के लिए यहाँ भी लिंक ऊपर दे रखा रखा अथवा परीक्षा से जुडी और भी बातों के लिए लिंक ऊपर दे रखें हैं आप उन्हें देख ले और सीधे उसपर क्लिक करकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।

एनडीए (NDA) की अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

::/fulltext::

1474::/cck::

महिंद्रा के CEO : 94 फीसदी IT ग्रेजुएट नौकरी के काबिल नहीं.....

::/introtext::
::fulltext::

देश की जानी-मानी आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के CEO सी पी गुरनानी का कहना है कि भारत के 94 फीसदी शीर्ष आईटी कंपनियों में काम करने के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय आईटी इंडस्ट्री को स्किल की जरूरत है। 

एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में देश के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट में स्किल की कमी का कारण बताते हुए सी पी गुरनानी ने एक उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहर में छात्र 60 प्रतिशत अंक लाने पर बीए-अंग्रेजी की पढ़ाई नहीं कर सकता है, लेकिन उन्हें इंजीनियरिंग में दाखिला जरूर मिल सकता है। इस तरह क्या हम लोग पैदा नहीं कर रहे हैं? गुरनानी ने कहा कि नासकॉम को साइबर सिक्योरिटी के लिए 2022 तक 60 लाख लोगों की जरूरत है, लेकिन हमारे पास स्किल्स की कमी है। अगर हमें रोबोटिक्स व्यक्ति की तलाश है, लेकिन इसके बजाय हमें मेनफ्रेम का व्यक्ति मिलता है, तो इससे एक स्किल गैप बनता है, जो एक बड़ी चुनौती है। आपको बता दें कि गुरनानी टेक महिंद्रा में अगले स्तर के विकास की नींव रखने जा रहे हैं। वे अपनी कंपनी को मैनपावर स्किलिंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, साइबर सिक्यॉरिटी, मशीन लर्निंग जैसी नई टेक्नोलॉजी में रू-ब-रू करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने टेक महिंद्रा में पांच एकड़ का टेक और लर्निंग सेंटर बनाया है। दूसरी शीर्ष कंपनियों ने भी कर्मचारियों की स्किल के लिए इस तरह की सुविधाएं बनाई हैं। गुरनानी ने बताया कि पहले प्रत्येक मिलियन डॉलर की आमदनी के लिए 20 लोगों को काम पर रखा जाता था। लेकिन, अब यह समीकरण बदलता जा रहा है क्योंकि प्रोडक्टिविटी, ऑटोमेशन और उपकरणों में बढ़ोतरी हो रही है। अब उतने ही मिलियन डॉलर की आय पर 15 लोगों को ही नौकरी पर रखा जाता है। साफ है कि अब इंडस्ट्री को 25 प्रतिशत कम लोगों की जरूरत पड़ती है।
::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total814725

Visitor Info

  • IP: 3.137.178.122
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-10-27