Saturday, 15 March 2025

All Categories

7749::/cck::

गुड़ मीठा होता है और रिश्तों को भी मीठा बनाता है। स्वाद और सेहत के साथ गुड़ पूजा और टोटके के भी काम में आता है। यहां पेश है गुड़ के ऐसे खास उपाय, जो हर संकट से बचाए... 

::/introtext::
::fulltext::
स्वाद और सेहत के साथ गुड़ के यह 8 ज्योतिष उपाय आपको खुश कर देंगे
 
गुड़ मीठा होता है और रिश्तों को भी मीठा बनाता है। स्वाद और सेहत के साथ गुड़ पूजा और टोटके के भी काम में आता है। यहां पेश है गुड़ के ऐसे खास उपाय, जो हर संकट से बचाए... 
 
पहला अचूक टोटका
 
किसी भी प्रकार का भय हो तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें और वहीं बैठकर धूप-दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा कुछ मंगलवार और शनिवार को करें। फिर जब भी समय मिले तो श्रद्धा अनुसार करते रहें। इससे आपके जीवन का हर प्रकार का भय समाप्त होगा। 
 
दूसरा अचूक टोटका
 
पत्रिका में सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर कार्य प्रारंभ करें। बहते पानी में गुड़ बहाएं। 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करें। सूर्य द्वादश भाव में हो तो बंदरों को गुड़ खिलाएं।
 
तीसरा अचूक टोटका
 
स्थाई संपत्ति हेतु : यदि लाख प्रयत्न करने के बाद भी आपका कोई मकान नहीं बन पा रहा है या बनने के बाद बिकने की नौबत आ जाती हो तो गुड़ के यह 3 टोटके आजमाएं। प्रत्येक शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं उसे गुड़ हाथ में दें,, दूसरा किसी रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं। तीसरा शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान करें और चुपचाप गुड़ रखकर आ जाएं ऐसा नियमित करने से अचल सम्पति बनेगी।
 
चौथा अचूक टोटका
 
मनोकामना पूर्ण करने हेतु : 7 गुड़ की भेलियों के साथ, एक रुपए का सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में गुरुवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें। फेंकते समय अपनी कामना बोलें। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होगी।
 
पांचवां अचूक टोटका
 
भोजन में गुड़ का प्रयोग करने से सेहत लाभ मिलता है पर यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि थोड़ा थोड़ा गुड़ खाते रहने से धन की आवक बढ़ती है। हनुमानजी के मंदिर में गुड़-चना उनके चरणों में अर्पित कर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।
 
छठा अचूक टोटका
 
नींद नहीं आती है तो शयनकक्ष में दो किलो सफेद गुड़ लाल कपड़े में बांधकर रखें। 
 
सातवां अचूक टोटका
 
भाई-बहन से समझौता : बहन या भाईयों से कोई समस्या हो तो सवा किलो गुड़ जमीन में दबाने से समझौता होता है, ऐसा मंगलवार को करें। हालांकि यह उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें, क्योंकि कुंडली में मंगल और सूर्य की स्थिति देखी जाती है।
 
आठवां अचूक टोटका
 
नौकरी प्राप्त करने हेतु : साक्षात्कार देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।
::/fulltext::

7728::/cck::

कहीं आप तो नहीं पी रहे ? अगर आप इस बारे में नहीं जानते, तो हो जाइए सावधान... क्योंकि आपके पर मंडरा रहा है, मिलावटी दूध का खतरा...

::/introtext::
::fulltext::
कहीं आपके घर में लाया जाने वाला दूध मिलावटी तो नहीं है...? कहीं आप तो नहीं पी रहे ? अगर आप इस बारे में नहीं जानते, तो हो जाइए सावधान... क्योंकि आपके पर मंडरा रहा है, मिलावटी दूध का खतरा...
 
अब तक आपने दूध में केवल पानी की मिलावट के बारे में सुना होगा। लेकिन हम आपको बता दें, कि दूध को सफेद और गाढ़ा बनाने के लिए, आजकल साबुन, और बेहद हानिकारक केमिकल्स का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है, कि इस मिलावटी दूध और में फर्क समझ पाना आपके लिए बेहद मुश्किल है, और इस तरह से बनाया जाने वाला नकली दूध, आपकी को बहुत बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। इससे बचने के लिए आपको को पहचानना बहुत जरूरी है।
 
अब सबसे बड़ा सवाल यह है, कि इस मिलावटी दूध को आखिर कैसे पहचाना जाए ...? आपके सवाल का जवाब छिपा है, नीचे बताए जा रहे टिप्स में, जो मिलावटी दूध को पहचानने में आपकी मदद करेंगे।
 
1 सबसे पहले दूध में पानी की मिलावट को परखने के लिए किसी लकड़ी या पत्थर पर दूध की एक या दो बूंद गिराइए। अगर दूध बहकर नीचे की तरफ गिरे और सफेद निशान बन जाए तो दूध पूरी तरह से शुद्ध है ।
 
दूध में डिटर्जेंट की मिलावट को पहचानने के लिए, दूध की कुछ मात्रा को एक कांच की शीशी में लेकर जोर से हिलाइए। अगर दूध में झाग निकलने लगे तो इस दूध में डिटरर्जेंट मिला हुआ है। अगर यह झाग देर तक बना रहे, तो दूध के नकली होने में कोई संशय नही है।
 
दूध को सूंघकर देखें। अगर दूध नकली है, तो उसमें साबुन की तरह गंध आएगी, और अगर दूध असली है, तो उसमें इस तरह की गंध नहीं आती।
 
दूध को दोनों हाथों में लेकर रगड़कर देखें। अगर दूध असली है, तो सामान्य तौर पर चिकनाहट महसूस नहीं होगी। लेकिन अगर दूध नकली है, तो इसे रगड़ने पर बिल्कुल वैसी ही चिकनाहट महसूस होगी, जैसी कि डिटर्जेंट को रगड़ने पर होती है।

5 दूध को देर तक रखने पर, असली दूध अपना रंग नहीं बदलता है। जबकि दूध अगर नकली है, तो वह कुछ समय बाद पीला पड़ने लगेगा।
 
6 असली दूध को उबालने पर उसका रंग बिल्कुल नहीं बदलेगा, लेकिन नकली दूध का रंग उबलने पर पीला हो जाएगा।
 
सिंथेटिक दूध में अगर यूरिया मिला हुआ है, तो वह गाढ़े पीले रंग का हो जाता है।
 
8 स्वाद के मामले में असली दूध हल्का-सा मीठा स्वाद लिए हुए होता है, जबकि नकली दूध का स्वाद डिटर्जेंट और सोडा मिला होने की वजह से कड़वा हो जाता है।
::/fulltext::

7360::/cck::

 प्रदेश में अब तक 90 फीसदी से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो चुका है. कुल 77 लाख 77 हजार का टार्गेट है...... 

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर. स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह ने शनिवार को भारती विद्या भवन्स स्कूल में अध्ययनरत अपनी बिटिया को मिजल्स रूबेला का इंजेक्शन लगवाया. सचिव स्वास्थ्य ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को 9 माह से 15 वर्ष उम्र के बच्चे को यह टीकाकरण करवाने की अपील भी की है. प्रदेश में अब तक 90 फीसदी से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो चुका है. कुल 77 लाख 77 हजार का टार्गेट है. सुकमा, रायगढ़ व कवर्धा जिले में 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. इस अवसर पर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे , सीएमओ डॉ शांडिल्य, स्कूल के प्राचार्य अमिताव घोष सहित स्कूल के शिक्षक आदि उपस्थित थे.

::/fulltext::
R.O.NO.13073/4 " B
RO No 13073/4 A
RO no 13129/5 D
R.O.NO.13073/4 " B
RO No 13073/4 A
RO no 13129/5 D

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total848491

Visitor Info

  • IP: 18.218.26.136
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-03-15