- मुरैना से भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य सरकार के मंत्री रुस्तम सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी रघुराज सिंह, बसपा के बलवीर सिंह डंडोतिया और एक दो अन्य प्रत्याशियों को यहां विश्राम गृह में नजरबंद कर दिया गया।
- भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के रायपुर में मतदान केन्द्र संख्या 39 एंव 40 पर असमाजिक तत्वों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया।
- सुबह 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान होने की सूचना।
- बग्घी में सवार होकर मतदान करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, समर्थकों ने किया स्वागत
- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन परिवार के साथ मतदान किया
-लोकसभा अध्यक्ष के पोता और पोती ने पहली बार किया मतदान
-बदलाव के सवाल पर महाजन ने कहा कि बदलाव विकास का हो रहा है
- भिंड में उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ पर की गोलीबारी
- भिंड में 120 और 122 नंबर के पोलिंग बूथ पर फायरिंग
- कांग्रेस ने ईवीएम खराब वाले केंद्रों पर चुनाव आयोग से अतिरिक्त समय देने की मांग की।
- मध्यप्रदेश चुनाव में दो पीठासीन अधिकारियों की मौत। एक इंदौर और एक गुना में मौत
- EVM खराबी की 100 शिकायतें मिलीं, चुनाव आयोग का दावा, 70 को बदला गया
- कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा धरने पर बैठे
- चार ईवीएम खराब होने पर नाराजगी जताई
- चुनाव आयोग और बीजेपी लगाया आरोप
- दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पक्ष के कई मतदान केंद्रों में से ईवीएम खराब होने की सूचनाएं।
- कमलनाथ ने किया ट्वीट में जताया ऐतराज, चुनाव आयोग से तत्काल मशीनें बदलने को कहा।
- प्रदेश के कई स्थानों पर ईवीएम मशीनों में खराबी होने की खबरें।
- गुना में चुनाव अधिकारी की हार्टअटैक से मौत।
- इंदौर में देपालपुर, महू सहित कई शहरी क्षेत्र की कई ईवीएम खराब होने की खबरें सामने आईं।
- ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गईं।
- महू में मतदान दल के कर्मचारी को अटैक आया।
- इंदौर में देपालपुर, महू सहित कई शहरी क्षेत्र की कई ईवीएम खराब होने की खबरें।
- आलीराजपुर में 11 मशीनें बदली गईं।
- मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें।
- इंदौर में मतदान के दिन भी कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी राऊ क्षेत्र में साइकल से निकले
- टिमरनी से कांग्रेसी प्रत्याशी अभिजीत शाह की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला किया। इसमें अभिजित शाह घायल हुए सिराली थाने में मामला दर्ज
- भोपाल में EVM खराब, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मतदान किया
- कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मतदान किया
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदान की अपील की।
- प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज मध्यप्रदेश में मतदान का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
- मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वे कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लाडा के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
- ग्वालियर जिले के डाबरा में पोलिंग बूथ संख्या 178 में ईवीएम मशीन हुई खराब, मतदान रुका।

voting indore" width="630" />
- इंदौर के पिपलिया हाना मशीन खराब होने से मतदान में समय लग रहा है।
- ग्वालियर में ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं।
- इंदौर के पंचशील नगर में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रुका।
- कमलनाथ ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि मेरा विश्वास मध्यप्रदेश के लोगों के साथ है। वे सीधे सादे लोग हैं जिन्हें भाजपा द्वारा लंबे समय तक लूटा गया।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
- इन विधानसभा चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है।