Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली। झारखंड के धनबाद में भाजपा की महिला विंग की सदस्य ने पार्टी विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले में बीते 31 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद अपनी पार्टी और पुलिस के ऊपर इस मामले में कोई कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए महिला ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया है। मामला चर्चा में तब आया जब कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज मयूर शेखर झा ने एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में महिला को कुछ महिला पुलिस कर्मियों ने घेरा हुआ है.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कॉर्डिनेटर और सोशल मीडिया सेल इंचार्ज मयूर शेखर झा ने अपने ट्विटर पेज पर #MeToo के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिला रोते हुए प्रदेश की बाघमारा सीट से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर यौन शोषण के आरोप लगा रही है। वीडियो में महिला कह रही है, ‘मुझे न्याय चाहिए, आज मैं पहली चेतावनी यहां दे रही हूं, इसके बाद सीएम रघुबर दास के पास जाऊंगी और फिर भी अगर मेरी बात नहीं सुनी गई तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाकर आत्मदाह करूंगी। भाजपा की सरकार में भाजपा का विधायक मेरा शोषण करना चाहता था।’
‘मेरा हाथ पकड़कर कहा, तुम बहुत सुंदर लगती हो’
महिला नेता ने अपने आरोपो में कहा, ‘उसने मुझे गेस्ट हाउस में बुलाया और मेरा हाथ पकड़कर कहा कि तुम बहुत सुंदर लगती हो। मेरे गालों को पकड़ा, मेरी कमर को पकड़ा और मुझे टच किया। मैं वहां से भागकर आ गई तो उसने दूसरे नेता को भेजा मुझे मनाने के लिए। उससे कहा कि मुझे किसी भी तरह मनाकर रांची लेकर चलो।’ वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता मयूर शेखर झा ने लिखा है, ‘झारखंड भाजपा में मीटू मूवमेंट, बेहद दुखद। पार्टी की महिला विंग की नेता ने आत्मदाह का प्रयास किया है। प्रदेश सरकार ने इसपर चुप्पी साध रखी है।’
वहीं, भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने इस मामले में महिला के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ एक साजिश रची जा रही है। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने आरोपों में यह भी कहा है कि उन्हें और उनके पति को लगातार पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। इस घटना से जहां इलाके में सनसनी फैली हुई है, वहीं सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
कौन हैं विधायक ढुल्लू महतो
ढुल्लू महतो झारखंड के धनबाद जिले की बाघमारा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में वो इस सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। ढुल्लू महतो पर कोयला माफियाओं से रंगदारी वसूलने के भी आरोप लग चुके हैं। विधायक ढुल्लू महतो का कहना है कि अगर उनके ऊपर लगाए गए आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई मिलती है, तो वह फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं। विधायक ने महिला के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को आये इस धमकी भरे कॉल से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्टेट कन्ट्रोल रूम में सुबह एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि वो मुख्यमंत्री को बम से उड़ा देगा. यह कॉल आते ही पुलिस में हडक़म्प मच गया। धमकी भरा कॉल आने के दौरान मुख्यमंत्री जोधपुर जिले के दौरे पर थी।
एेसे में जोधपुर में पुलिस के साथ ही एटीएस को अलर्ट कर दिया गया। मोबाइल नम्बर के आधार पर धमकी देने वाले युवक की तलाश शुरू की गई। इसके बाद एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि युवक ने अपने पिता के मोबाइल से ये धमकरी दी है।
इसके बाद मोबाइल नंबर की लोकेशन का पुलिस ने जल्द ही पता लगा लिया. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि युवक महेन्द्र सिंह पुत्र खेत सिंह राजपूत को डाबड़ी गांव से हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. यह गांव जोधपुर के ओसियां में पड़ता है जहां से ओसियां थानाधिकारी जयकिशन सोनी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी महेन्द्र सिंह ने 100 नम्बर डायल कर जोधपुर पुलिस कन्ट्रोल रूम में धमकी देने की कोशिश की थी।
::/fulltext::भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में 28 नवंबर को मतदान होना है। जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रदेश में शराब की खपत बढ़ गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर में शराब की बिक्री बढ़ गई है। शराब की बिक्री के रिकॉर्ड पर चुनाव आयोग की भी नजर है।
चुनाव आयोग ने शराब की अवैध आपूर्ति की रोकथाम के लिए पूरे राज्य में 14 जगह नाके बनाए हैं।
बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत अब तक कुल 51.29 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध नगदी और सामग्री जब्त की गई है। साथ ही चुनाव आयोग ने अब तक 4 लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त हुई है।
शराब की बिक्री बढ़ी है तो जाहिर है कोई ना कोई खरीद ही रहा होगा। शराब की बढ़ी बिक्री से राजनीतिक गर्मी भी बढ़ी है। प्रदेश में प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर शराब के जरिये मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगा रहे हैं।
::/fulltext::