Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
अंडमान में अमेरिकी पर्यटक की हत्या.
खास बातें
नई दिल्ली: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के नॉर्थ सेन्टिनेल आईलैंड में एक अमेरिकी पर्यटक की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है. घटना की सूचना मिलन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पर्यटक की पहचान जॉन एलेन चाऊ के रूप में की गई है. पुलिस के एक वरिष्पठ अधिकारी के अनुसार मामला 20 नवंबर का है. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक की जांच में पता चला है कि चाऊ की हत्या अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में संरक्षित जनजाति के लोगों द्वारा की गई है.
पुलिस के अधिकारी के अनुसार इन सातों आरोपियों ने चाऊ को पहले नॉर्थ सेन्टिनेल आईलैंड लेकर गए और बाद में उसकी हत्या की. ध्यान हो कि नार्थ सेन्टिनेल आईलैंड पर मूल सेन्टिनेली लोग रहते हैं. वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक, सेन्टिनेली लोगों की अनुमानित आबादी 40 थी, और ये लोग बाहरी दुनिया से संपर्क का विरोध करने के लिए जाने जाते हैं. मछुआरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अमेरिकी पर्यटक को आखिरी बार तब देखा था, जब उस पर दक्षिणी अंडमान की तरफ मौजूद द्वीप पर उतरने के बाद तीरों और कमानों से हमला किया गया. मछुआरों ने पुलिस को बताया, जनजातीय लोग इस 27-वर्षीय पर्यटक को घसीटकर समुद्रतट तक लेकर आए, आधा शरीर रेत में गड़ा हुआ था, और उसके बाद वह नज़र से ओझल हो गया.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kshmir) में अनिश्चतता का दौर खत्म होने को है. घाटी में राज्यपाल शासन लागू होने के करीब 6 महीने हो गए और अब ऐसा लग रहा है कि राज्य को गठबंधन की सरकार मिल जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) तथा पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और कांग्रेस मिला सकते हैं. सूत्रों ने बताया है कि इसके लिए कांग्रेस हाईकमान से हरी झंडी मिल गई है. माना जा रहा है कि गुरुवार को इसकी घोषणा होगी.
हालांकि, बताया जा रहा है कि पीडीपी बाहर से समर्थन देगी. बता दें कि जून में जम्मू-कश्मीर में आए सियासी संकट के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने को मंजूरी दे दी थी. भारतीय जनता पार्टी ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से गठबंधन तोड़ सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद वहां सियासी संकट के हालात पैदा हो गये थे. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी ने लगे हाथ राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर दी. बता दें कि जम्मू- कश्मीर में छह साल का कार्यकाल होता है और वहां पर राष्ट्रपति के बदले राज्यपाल शासन लागू होता है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा
कुल 87 सीटें
पीडीपी- 28
बीजेपी-25
नेशनल कॉन्फ्रेंस-15
कांग्रेस-12
जेकेपीसी-2
सीपीएम-1
जेकेपीडीएफ़-1
निर्दलीय-3
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कर्ज की मार झेल रहे किसानों की मदद के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मदद का हाथ बढ़ाया है। दरअसल, अमिताभ ने 1,398 किसानों का 4.05 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। अमिताभ ने किसानों के ऋण को चुकाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) किया है। उन्होंने 70 किसानों को एनओसी देने के लिए मुंबई बुलाया है। उनके लिए ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक करवाया गया है। 26 नवंबर को अमिताभ इन किसानों से मुलाकात करेंगे और उन्हें कर्ज अदायगी के लेटर सौंपेंगे।
बता दें कि कुछ समय पहले बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा था कि हमारे लिए अपनी जिंदगियां क़ुर्बान करने वालों में से कुछ की मदद करना बहुत ही संतोष देने वाला अनुभव है। महाराष्ट्र की 112 एंटिटीज में वर्गीकृत 44 परिवारों की मेरे द्वारा एक छोटी मदद की गई है। अब देश के अन्य हिस्सों के लिए भी ऐसा किया जाएगा।
::/fulltext::नगर निगम के कबीटखेड़ा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में मंगलवार शाम गैस लीक होने से भयंकर दुर्गंध के चलते लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। प्लांट से उठने वाली दुर्गंध इतनी तेज थी कि लोगों ने कपड़ों से अपना मुंह ढंक रखा था।
खबरों के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया है। इस काम में फायर कर्मियों की हालत खराब हो गई। सिलेंडर से गैस पानी को साफ करने में इस्तेमाल की जा रही थी।
घटना के चलते क्षेत्र की एक बच्ची बीमार हो गई। बीमार बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सिलेंडर ट्रीटमेंट प्लांट के पास बने एक गोदाम में रखा था और 15 दिन से इससे क्लोरिन गैस ली जा रही थी। रिसाव के बाद पहले तो काफी देर तक सिलेंडर को बुलडोजर से उठाने की कोशिश की गई, लेकिन सिलेंडर नहीं उठा, फिर हाइड्रा बुलवाकर सिलेंडर को गोदाम से बाहर खुले क्षेत्र में रखवाया गया।
सिलेंडर 900 किलो क्षमता का था। रात सवा 10 बजे निगमायुक्त आशीष सिंह और अपर आयुक्त रोहन सक्सेना भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सिलेंडर से गैस का रिसाव कैसे हुआ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।