Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
मोरीगांव (असम). अपने ‘चमत्कारी चुंबन’ से महिलाओं के इलाज का दावा करने वाले स्वयंभू ‘चुम्मा बाबा’ अथवा ‘किसिंग बाबा’ सलाखों के पीछे पहुंच गया है. पुलिस ने बुधवार को राम प्रकाश चौहान को भोरालतुप गांव से गिरफ्तार किया. ‘चुम्मा बाबा’ का दावा है कि उसके अंदर ‘अलौकिक शक्तियां’ हैं. यह कथित बाबा महिलाओं की शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं का इलाज उनके गले लगकर और उनका चुंबन लेकर करता था.
असम के मोरीगांव जिले में रहने वाला चौहान का दावा है कि उसे भगवान विष्णू का आशीर्वाद प्राप्त है और लोग उसकी मदद से अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. यह स्वयंभू बाबा स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था. लोग शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी परेशानियों और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उसके पास आया करते थे.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक मोरीगांव पुलिस के अधिकारी जे बोरा ने बताया, ‘इस शिकायत पर कि वह थेरेपी के नाम पर महिलाओं का चुंबन और उनके गले लग रहा है, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. वह अपने अनुयायियों खासकर महिलाओं का शोषण कर रहा था.’ पुलिस ने चौहान के अलावा उसकी मां को भी गिरफ्तार किया है. चौहान की मां लोगों को बताया करती थी कि उसके बेटे के पास अलौकिक शक्तियां हैं. पुलिस का कहना है कि चौहान ने अपने घर के बाहर एक मंदिर का निर्माण कराया है जहां लोग उससे मिलने के लिए आते थे. स्थानीय समाचार चैनलों में चौहान की महिलाओं की चुंबन लेती तस्वीरें सामने आने पर पुलिस हरकत में आई.
::/fulltext::मुजफ्फरपुर (बिहार) (वीएनएस/आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जर्मनी और लंदन में अपने देश का जौजूदा हाल बयां करना यहां के एक वकील को नागवार गुजरा है। वकील सुधीर ओझा ने राहुल पर विदेशों में विवादास्पद बयान देने, देश को अपमानित करने तथा उन्माद फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगताते हुए शनिवार को यहां की एक अदालत में परिवादपत्र दायर किया। मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) हरि प्रसाद की आदलत में वकील ओझा द्वारा दायर परिवादपत्र में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने अपने विदेश दौरे के क्रम में लंदन और जर्मनी में अपने बयान में `आतंकवाद को जायज ठहराया है` जिससे भारत की छवि धूमिल हुई है।
परिवादपत्र में कहा गया है कि कांग्रेस प्रमुख ने भारत में महिलाओं पर हाल के दिनों में हो रहे हमले के लिए संस्कृति को दोषी बताया है, जिससे विदेशों में भारत की छवि खराब हुई है। ओझा ने बताया कि भादंवि की धारा 153 बी, 500 और 504 के तहत परिवादपत्र दायर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को तय की गई है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को लंदन के एक कार्यक्रम में धर्म को लेकर विचारधारा और प्रवृत्ति के आधार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना सुन्नी इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की। उन्होंने कहा कि आरएसएस भारत के हर संस्थान पर कब्जा करना चाहता है और देश के स्वरूप को ही बदलना चाहता है।
दलितों पर अत्याचार और एक संप्रदाय विशेष के लोगों की भीड़ द्वारा हत्या कराए जाने की देशभर में बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इसके मूल संगठन आरएसएस भारत को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
::/fulltext::