Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
हालांकि दीपमाला से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की चिट्ठी लिखे जाने से इनकार किया है. वहीं डीसी ने कहा कि इस तरह का कोई मामले मेरे संज्ञान में नहीं आया है. जब शिकायत पहुंचेगी तब देखेंगे.
100 सालों की सबसे बड़ी बाढ़ की मार झेल रहे केरल में बचाव का काम पूरा हो गया है. प्रभावित इलाक़ों में फंसे लोगों को निकालकर राहत शिविरों में ले जाया गया है.
खास बातें
नई दिल्ली: 100 सालों की सबसे बड़ी बाढ़ की मार झेल रहे केरल में बचाव का काम पूरा हो गया है. प्रभावित इलाक़ों में फंसे लोगों को निकालकर राहत शिविरों में ले जाया गया है. अब पूरा ज़ोर प्रभावित इलाक़ों में राहत पहुंचाने पर है. एनडीआरएफ, सेना, नेवी की टीमें राहत सामग्री और दवाइयां पहुंचाने में जुटी हैं. कई सरकारी और ग़ैर सरकारी संगठन भी दिन-रात राहत के काम में लगे हैं. बारिश थमने और बाढ़ का पानी उतरने से केरल को राहत तो ज़रूर मिली है, लेकिन बाढ़ ने अपने पीछे तबाही का जो मंज़र छोड़ा है, उससे उबरने में केरल को काफ़ी समय लगेगा. पानी उतरते ही घरों में कीचड़ और मलबे का ढेर दिख रहा है, जिसे हटाना बड़ी चुनौती बन गई है.
पानी घटने के बाद जब लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं तो वहां उनका सामना नई मुसीबत से हो रहा है. कुछ लोग जब अपने घर लौटे तो वहां उनका सामना सांप-बिच्छू और यहां तक कि मगरमच्छों तक से हुआ. बाढ़ की वजह से 15 अगस्त से बंद कोच्चि एयरपोर्ट को 26 अगस्त से शुरू करने की कोशिश चल रही है. ये दुनिया का इकलौता एयरपोर्ट है जो सोलर एनर्जी से चलता है. बाढ़ की वजह से सोलर पैनल्स को भी नुकसान पहुंचा है. फ़िलहाल नेवल एयरबेस से यात्री उड़ानें आ-जा रही हैं. यूएई ने भारी बारिश और बाढ़ से तबाह हुए केरल की मदद के लिए 700 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है. इसके लिए केंद्र सरकार की मंज़ूरी ज़रूरी होगी. हालांकि इस बात के आसार कम हैं कि भारत यूएई की मदद ले. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत फिलहाल विदेशों से किसी तरह की मदद नहीं ले रहा है और यही बात यूएई के लिए लागू होगी.
केरल सरकार का कहना है कि हमने केंद्र से 2000 करोड़ रुपये की मदद मांगी थी, लेकिन हमें सिर्फ़ 600 करोड़ रुपये मिला. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि केंद्र सरकार यूएई की मदद स्वीकारने से इनकार करेगा. इसकी कोई वजह नहीं है. केरल और यूएई का लंबा और गहरा नाता है. वहां की अधिकांश आबादी मलयाली है, ऐसे में यूएई सरकार की मदद को नहीं नकारना चाहिए. इस बीच केंद्र सरकार लगातार केरल के लिए मदद भेज रही है. सीएम पिनरई विजयन के मुताबिक, पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर 1 लाख 18 हज़ार टन चावल की मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार भेज रही है. फूड मिनिस्ट्री ने स्पेशल एयरक्राफ्ट से 100 टन दाल केरल भेजी है. इसके अलावा हर रोज 80 टन दाल केरल भेजी जाएगी ताकि वहां दाल की कीमत काबू में रहें.
वहीं NHAI यानि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने केरल में बाढ़ से तबाही को देखते हुए टोल प्लाज़ा फ्री कर दिए गए हैं. त्रिशूर, पलक्कड़ ज़िले के प्लाज़ा के अलावा कोचीन के एक टोल प्लाज़ा को फ्री कर दिया गया है. ये छूट पिछले हफ़्ते से लेकर 26 अगस्त तक जारी है. केरल में कई हाइवे बाढ़ की चपेट में आए इसमें अलुवा के करीब से गुज़रता एनएच-544 का स्ट्रेच भी शामिल है. केरल की बाढ़ में मदद के लिए एक नन्ही खिलाड़ी भी सामने आई है. मुंबई की चेस चैम्पियन 9 साल की सुहानी लोहिया ने भी अपनी तरफ़ से मदद की है. सुहानी ने उन्होंने 21 हज़ार रुपये डोनेट किए हैं.
::/fulltext::
मुंबई के परेल इलाके में स्थित क्रिस्टल टावर की 12वीं मंजिल पर आज सुबह आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गये.
मुंबई: मुंबई के परेल इलाके में स्थित क्रिस्टल टावर की 12वीं मंजिल पर आज सुबह आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गये. हालांकि, इस घटना मे एक बहादुर बच्ची की सीख ने कई लोगों की जान बचा दी. छोटी बच्ची ने स्कूल की में सिखाये गये फायर सेफ्टी टिप्स की मदद से अपने परिवार और पड़ोसियों को बचाया. दरअसल, 10 साल की छोटी बच्ची जेन ने अपने परिवार और पड़ोसियों को बचाने के लिए अग्नि सुरक्षा टिप्स का इस्तेमाल किया और उन्हें न घबराने और सांस लेने के लिए गीले रूमाल का उपयोग करने को कहा.
बता दें कि मुंबई के परेल इलाके में क्रिस्टल टावर में आज सुबह आग लग गई है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आग लगने के बाद उसमें रहने वाले कई लोग टावर के टॉ फ्लोर पर फंस गये, जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला गया. हालांकि, दमकल की करीब 14 गाडि़यां आग बुझाने के काम में लगी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
बच्ची ने कहा कि मैं सभी को गैलरी में ले गई और मैंने उन्हें अपना एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करने को कहा. उसके बाद मुंह पर गिला रूमाल रख उन लोगों ने एयर प्यूरीफायर के सामने मुंह रखा और सामान्य रूप से सांस लिया. इस तरह से जेन ने कुल 13 लोगों की जान बचाई.
जब फायर फाइटर्स ने लोगों से नीचे आने के लिए कहा, तो उसने कहा, "मैंने फोन लिया और कहा कि हम नीचे नहीं आ सकते क्योंकि यह बहुत घबराहट पैदा करेगा और यह हमें सामान्य रूप से सांस नहीं लेने देगा. बता दें कि क्रिस्टल टावर हिंदमाता सिनेमा के पास है, जहां करीब 100 परिवार रहते हैं.
बई के परेल इलाक़े में हिंदमाता सिनेमा के पास 12 मंज़िला क्रिस्टल टावर में भीषण आग लगी. फ़ायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौक़े पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी. मुंबई के परेल इलाके में हिन्दमाता सिनेमा के निकट क्रिस्टल टॉवर में लगी आग लेवल 2 से लेवल 3 में तब्दील हो गई है. हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया है.
::/fulltext::
हजारीबाग(झारखंड) । झारखंड के एक IAS पर सनसनीखेज आरोप लगा है। IAS अभी हजारीबाग के कलेक्टर (उपायुक्त) हैं। डीसी यानि डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर रविशंकर शुक्ला पर महिला मजिस्ट्रेट ने शोषण का आरोप लगाया है। महिला मजिस्ट्रेट का नाम दीपमाला है। हजारीबाग के डीसी रविशंकर शुक्ल पर टॉर्चर के आरोप लगाते हुए एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट दीपमाला ने खुला पत्र लिखा है जो व्हाट्स ऐप पर वायरल हो गया है। उन्होंने इस पत्र में डीसी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दीपमाला ने इस संबंध में अभी तक वरीय अधिकारियों को कोई शिकायत नहीं दी है, मगर वायरल हुए उनके 9 पेज के पत्र पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक, केके खंडेलवाल ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।