Sunday, 31 August 2025

3953::/cck::

उत्तर प्रदेश में जानलेवा बनी बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान 16 की मौत हो गयी है और 12 जख्मी हो गये हैं......

::/introtext::
::fulltext::
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जानलेवा बनी बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान 16 की मौत हो गयी है और 12 जख्मी हो गये हैं. ये जानकारी राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट से मिली है. इनमें शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा सीतापुर में तीन, अमेठी तथा औरैया में दो-दो और लखीमपुर खीरी, रायबरेली एवं उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की वर्षाजनित दुर्घटनाओं में मौत हुई है. पूरे प्रदेश में ऐसे हादसों में 12 लोग जख्मी भी हुए हैं. इसके अलावा कुल 461 मकान अथवा झोपड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.  उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून की बारिश में 254 लोगों की मौत हो चुकी है.
10 बड़ी बातें
  1. शाहजहांपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कांठ क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 
  2. इसी थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव में खेतों में बकरी चरा रही 11 वर्षीय वंदना एवं सिकंदरपुर गांव में अशोक (42) को भी खराब मौसम के बीच गिरी बिजली ने चपेट में ले लिया जिससे उनकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई.
  3. जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि उप जिलाधिकारी रामजी मिश्रा को घटनास्थल पर भेजा गया है साथ ही प्रत्येक मृतकों के परिजन को 12 घंटे के अंदर चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है.    
  4. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक इलाकों में बारिश हुई. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा होने का अनुमान है.    
  5. इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की वजह से प्रदेश में गंगा, घाघरा, शारदा और रामगंगा समेत अनेक नदियां उफान पर हैं. 
  6. गंगा नदी नरौरा, अंकिनघाट और फर्रुखाबाद में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. वहीं, कानपुर, गुमटिया, बलिया तथा डलमऊ में इसका जलस्तर लाल निशान के नजदीक बना हुआ है. 
  7. रामगंगा नदी डाबरी में खतरे के चिह्न को पार गयी है, जबकि मुरादाबाद में यह इस निशान के करीब पहुंच चुकी है.     
  8. घाघरा नदी एल्गिनब्रिज, तुर्तीपार और अयोध्या में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां में लाल चिह्न के पार बना हुआ है. 
  9. वहीं शारदा नगर में यह इस निशान के करीब पहुंच चुकी है. क्वानो नदी चंद्र दीपघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
  10. उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून की बारिश में 254 लोगों की मौत हो चुकी है.
::/fulltext::

3948::/cck::

कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान पर चप्पल फेंकी गई, खुद पर हमले के बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस उनके खून की प्यासी हो गई है.....

::/introtext::
::fulltext::

भोपाल. केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी ऐक्ट में संशोधन करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटे जाने का फैसला बीजेपी और उसकी सरकारों पर भारी पड़ने लगा है। रविवार को ऐक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने मध्य प्रदेश के सीधी में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरान उनपर चप्पल फेंक दी। खुद पर हमले के बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस उनके खून की प्यासी हो गई है। शिवराज सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा पर पत्थर फेंके जाने और खुद उनके ऊपर चप्पल उछालने के मामले में कहा, ‘कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। एमपी की राजनीति में यह कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था, अलग-अलग पार्टियां अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी यह नहीं हुआ।’

View image on TwitterView image on Twitter
 
View image on Twitter

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को नजर में रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशभर में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाल रहे हैं। बताया गया कि इससे पहले दिन में उनकी यात्रा के दौरान किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंका, जिससे उसका शीशा टूट गया। गौरतलब है कि एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र सरकार ने ऐक्ट में संशोधन किया, जिससे सवर्ण समाज में काफी आक्रोश है और जहां-तहां बीजेपी से जुड़े मंत्रियों और नेताओं को विरोध झेलना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया, ‘अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अरेस्ट किए गए सभी लोग कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी हैं। मुख्यमंत्री पर पत्थरों से हमला किया गया है। इस हमले को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।’

पत्थर और चप्पल फेंकने के मामले में बोले शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने चुरहट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक जगह किसी ने पत्थर फेंककर मार दिया तो शिवराज का क्या बिगड़ जाएगा। चोरी छिपे पत्थर फिकवानेवालों यह परिपक्वता की राजनीति नहीं है बल्कि बचकाना हरकत है। काले झंडे हिला रहे हैं, शिवराज का क्या बिगड़ जाएगा। हम अपनी बात कहने आए हैं, तुम अपनी बात कहो लेकिन राजनीति को क्या हिंसक दिशा दी जाएगी। सुन लो राहुल अजय सिंह…अपनी जनता का सेवक हूं और मुझे दुनिया को कोई ताकत डिगा नहीं सकती। मैं अपनी मेहनत के दम पर यहां पहुंचा हूं, माता-पिता के सहारे नहीं। मुकाबला करना है तो मैदान में आ जाओ। चोरी छिपे पत्थर फिकवाते हो, यह शोभा नहीं देता। यह स्वर्गीय अर्जुन सिंह के संस्कार नहीं हैं। ऐसी घटिया राजनीति अर्जुन सिंह ने नहीं की है, जो अपनी सगी मां का नहीं हुआ वह और किसी का क्या होगा।’

केंद्रीय मंत्रियों का घेराव, प्रदर्शन
इससे पहले ग्वालियर में सवर्ण समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के घर का घेराव किया और उनसे इस्तीफा मांगा। प्रदर्शनकारी एससी-एसटी ऐक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत शनिवार को गुना में थे, उनके साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। सपाक्स के लोगों ने मंत्री और सांसद को सर्किट हाउस में घेर लिया, उनके खिलाफ नारेबाजी की। हालात ऐसे बने कि पुलिस को इन दोनों को सर्किट हाउस के पिछले दरवाजे से बाहर निकालना पड़ा।

::/fulltext::
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total910503

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.18
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-08-31