Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल की तरह अब प्रदेश की सभी सेंट्रल जेल, जिला जेल और उप जेलों में विचाराधीन बंदियों से उनके परिजन बिना आधार कार्ड के मुलाकात नहीं कर पाएंगे। जेल मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है। आधार की अनिवार्यता से जेल में फर्जी मुलाकातियों पर पूरी तरह से रोक लगाने की कवायद है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पांच सेंट्रल जेल समेत 33 जेल, 12 जिला जेल और 16 उप जेल हैं। इन जेलों में 19 हजार से अधिक बंदी हैं। सजायाफ्ता और विचाराधीन बंदियों से मिलने आने वाले परिजन, रिश्तेदार, दोस्त बिना आधार कार्ड के जेल परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
फर्जी लोगों पर लगेगी रोक, डाटा भी होगा अपडेट
जेल में बंदियों से मिलने आने वाले लोगों का डाटा जेल प्रशासन के पास नहीं होता था, जिसके कारण कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब आने वालों का डाटा कम्प्यूटर में अपडेट रहेगा।
बंदियों को मिलेगा लाभ
रायपुर सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक और डीआईजी जेल केके गुप्ता ने बताया कि जेल बंदियों से अक्सर फर्जी मुलाकात की शिकायतें आतीं थीं, जो अब खत्म हो जाएगी। जेल से रिहा होने के बाद बंदियों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
::/fulltext::एहतियात के तौर पर केके रेल लाइन में शुक्रवार को पैसेंजर का परिचालन नही होगा। यह ट्रेन जगदलपुर में खड़ी रहेगी।
रायपुर । नक्सलियों द्वारा छह राज्यों में बंद की अपील का छत्तीसगढ़ के नक्सल जिलों में आंशिक असर देखा गया। हालांकि बंद से पहले ही ट्रेन व बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं लेकिन आम यातायात जारी है। कुछ स्थानों पर नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं। दोपहर तक कहीं से भी किसी वारदात की सूचना नहीं है। दिन भर के माहौल पर रिपोर्ट।
गौरतलब है कि गढ़चिरौली मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 25 मई को बंद का ऐलान किया था। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। शहर एवं जंगलों में जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। एहतियात के तौर पर केके रेल लाइन में शुक्रवार को पैसेंजर का परिचालन नही होगा। यह ट्रेन जगदलपुर में खड़ी रहेगी।
::/fulltext::चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गयी है। इस सिलसिले में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। आज की बैठक में बताया गया कि इस वर्ष के योग दिवस में छत्तीसगढ़ में एक करोड़ लोगों को जोड़कर नया कीर्तिमान बनाने के लक्ष्य के साथ इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवाने की भी तैयारी की जा रही है।
::/fulltext::रायपुर 24 मई 2018। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सेहत अब पहले से बेहतर है। डाक्टरों ने उन्हें अभी आराम की सलाह दी है। हालांकि माना जा रहा है कि डाक्टरों की सलाह के बाद उन्हें चेकअप के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है। हालांकि अभी उनकी सेहत काफी बेहतर हो रही है। आज अस्पताल में उनकी पहली तस्वीर सामने आयी है। आपको बता दें कि निमोनिया के लक्षण पाये जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अजीत जोगी को पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या आ रही थी। तबियत न सुधरते देख उन्हें बुधवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में जांच के लिए लाया गया। जहां उनकी सेहत में अब सुधार दिख रहा है। डॉक्टर ने अजीत जोगी को निमोनिया होना बताया है। लिहाजा उन्हें बुधवार को अस्पताल में एडमिट किया गया है।
::/fulltext::