Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर 23 मई 2018। छत्तीसगढ़ के IFS अफसर देवेंद्र सिंह का आज सुबह निधन हो गया। देवेंद्र सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। देवेंद्र सिंह प्रदूषण बोर्ड में बतौर मेम्बर सेक्रेटरी पदस्थ थे। लंबे समय से बीमार चल रहे देवेंद्र सिंह का कई बार इलाज मुम्बई के अस्पताल में भी हुआ था, लेकिन उनकी सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। राजधानी के ही निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्हीने आज सुबह अंतिम सांसे ली। देवेंद्र सिंह की गिनती बेहद शांत, संयमित और सुलझे हुए अफसरों में होती थी। वो रायपुर में भी बतौर वन संरक्षक अपनी सेवाएं दे चुके थे।
रायपुर के वन संरक्षक तीन साल तक रहने के साथ साथ वो, पंचायत में डिप्टी सिकरेटरी भी रहे। Csidc के भी वो 3 साल से अधिक md रहे। प्रदेश का पहला इन्वेस्टर मीट भी उन्ही के कार्यकाल में हुआ था। उनके निधन पर बयूरोक्रेशी शोक की लहर है।आईएफएस देवेंद्र सिंह का आईएएस, आईपीएस बिरादरी से गहरे संबंध थे। इसलिए, जिसे भी ये खबर मिली, सन्न रह गए। खुद पीएस टू CM अमन सिह ने देवेंद्र सिंह के देहावसान की खबर शेयर की। देवेंद्र सिंग जिस विभाग में भी रहे, अधिकारी, कर्मचारी उन्हें बेहद पसंद करते थे। सीसीडीसी के MD रहने के दौरान पहली बार ब्रेन ट्यूमर का पता चला तो CSIDC के कर्मचारियों ने उनके लिए मृतुन्जय पाठ करवाया था।
::/fulltext::मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में कल गुरूवार 24 मई को ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा। डॉ. सिंह 24 मई को प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के तहत बालोद और राजनांदगांव जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस वजह से रायपुर में 24 मई को उनका जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
::/fulltext::
बिलासपुर 23 मई 2018। सरकार की विकास यात्रा पर रोक लगाए जाने और विकास यात्रा के ज़रिए भाजपा का प्रचार किए जाने संबंधी याचिका पर रोक लगाने से हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच ने इंकार कर दिया है। हालाँकि वेकेशन के बाद नियमित बेंच याने डीबी इस पर सुनवाई करेगी।यह सुनवाई 18 जून को होगी। इस याचिका को लेकर स्टे की संभावना को लेकर कांग्रेस उम्मीद से थी, लेकिन फ़िलहाल जब तक नियमित सुनवाई नही होती, तब तक विकास यात्रा पर रोक की कोई संभावना दूर दूर तक नही है। कांग्रेस की तरफ से हाईकोर्ट में एक याचिका लगायी गयी थी, जिसमें सरकारी पैसे के दुरुपयोग, सरकारी कार्यक्रम के भाजपायीकरण सहित कई आरोप लगाये गये थे।
गर्मी की छुट्टी की वजह से वेकेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। वेकशन कोर्ट ने कांग्रेस की ओर से विकास यात्रा पर रोक के लगाई याचिका को स्टे के लायक नही माना अब छुट्टियों के बाद 18 जून को डीबी इसकी सुनवाई करेगी। करीब एक से डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद वेकेशन बेंच ने स्टे के लायक प्रकरण ना पाते हुए इसे नियमित सुनवाई के लिए भेजा है। इससे पहले विकास यात्रा के भाजपायीकरण का हवाला देते हुए एक याचिका दायर की गयी थी। वहीं सरकारी विज्ञापनों में भाजपा नेता को जगह दिये जाने संबंधी मामलो को लेकर सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस का भी हवाला दिया गया था। आपको बता दें मुख्यमंत्री रमन सिंह 12 मई से विकास यात्रा पर निकले हुए हैं,, वो जगह विकास यात्रा के जरिये 5 साल के कामकाज का हिसाब दे रहे हैं, साथ ही क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से विकास कार्यों की सौगातेे दे रहे हैं।
::/fulltext::कोंटा में दो दिन पहले हुए नक्सली हमले को लेकर सीएम ने कहा कि इनकी कायराना हरकतों से हम डरने वाले नहीं हैं।
दंतेवाड़ा।कोंटा में दो दिन पहले हुए नक्सली हमले को लेकर सीएम ने कहा कि ऐसी कायराना हरकतों से हम डरने वाले नहीं हैं। विकास जारी रहेगा। नक्सल गतिविधियां विकास को रोकना चाहती हैं। गौरतलब है कि नक्सलियों ने कोंटा इलाके में सर्चिंग पर निकले छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों पर हमला किया। रविवार को नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में कार के परखच्चे उड़ गए। हमले में कुल 7 जवान शहीद हो गए। मंगलवार को सीएम ने इसी इलाके में कोंटा विधानसभा के दोरनापाल में आम सभा की। यहां भी उन्होंने नक्सलियों की इस कायराना करतूत की घोर निंदा की। इसके बाद वे दंतेवाड़ा के बचेली पहुंचे। सीएम बचेली में रात्रि विश्राम करेंगे।
- पहले चरण के विकास यात्रा में सीएम डॉ. रमन सिंह मंगलवार को बीजापुर विधानसभा के भोपालपट्टनम पहुंचे। यहां आम सभा में मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि गत चुनाव में यहां नोटा का बटन ज्यादा दबा था। इस बार ध्यान रखना, न नोटा बटन न ही कांग्रेस, केवल बीजेपी। आपके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी तरक्की के रास्ते खोल रही है। मैं यहां आपसे कोई संपत्ति मांगने नहीं आया हूं। केवल आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। मंच से रमन सिंह ने किसानों को धान बोनस और तेंदुपत्ता के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी। यहां से हेलीकॉप्टर से कोंटा विधानसभा के दोरनापाल पहुंचे। यहां आमसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा के बचेली में पहुंचे। सीएम ने बचेली में कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ में विकास नहीं दिखता है। मैं दावा करता हूं कि वे दंतेवाड़ा आएं। उनके अमेठी और रायबरेली से ज्यादा विकास यहां हुआ है। यहां देखें और सीखकर अमेठी जाएं। वहां जाकर विकास करें। भोपालपट्टनम पहुंचकर वहां के लोगों को 104 करोड़ का शिलान्यास, 112 करोड़ के दूसरे विकास कार्यों की सौगात दी। सड़क हम बना रहे हैं यहां के विकास के लिए ताकि बच्चे स्कूल जा सकें। माताएं को प्रसव के लिए अस्पताल जाना आसान हो जाए। नक्सलियों ने स्कूलों को ध्वस्त किया और हमने बनाया।
- कांग्रेस के समय में यहां लोग भूखमरी से मरते थे। अब इन्हें 1 रुपए किलो चावल, चना और नमक मिल रहा है। यहां के लोगों का पेट भर रहा है। अब यहां के बच्चे एजुकेशन में अच्छा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि वे अपने काम की समीक्षा जनता के दरबार में करते हैं। ये सबसे बड़ा सोशल ऑडिट है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान बचेली में 108 करोड़ का भूमि पूजन और लोकार्पण होगा।
लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था
- सीएम ने कहा कि जब वे बीजापुर को जिला बना रहे थे तब लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था। पहले बीजापुर आने से लोग डरते थे। अब ये इलाका विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में यहां 132 केबी की लाइन बन जाएगी जिससे यहां के लोगों को बिजली की समस्या नहीं होगी। सौभाग्य योजना के तहत हर बारे, टोले और मंजरे में बिजली होगी। बीजापुर विधानसभा के लोगों को सीएम ने 3600 करोड़ की शिलान्यास समेत दूसरी सौगातें दी।
जनता को बताने जा रहा हूं, विकास कार्य नहीं रुकेगा
- बीजापुर निकलने से पहले सीएम रायपुर में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वे वहां की जनता को बताने जा रहे हैं, कि विकास थमेगा नहीं, रुकेगा नहीं, विकास कार्यों में लगे जवानों पर नक्सल हमले करना बेहद गलत है। रमन सिंह ने दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की घटना को निंदनीय बताया। सीएम इस यात्रा में भोपालपट्टनम में पहुंचने के बाद आमसभा करेंगे। इस के बाद लंच करके वे यहां से हेलीकॉप्टर से 178 किमी दूर कोंटा विधानसभा के दोरनापाल में आम सभा करेंगे। यहां से 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से चलकर दंतेवाड़ा विधानसभा के बचेली पहुंचेंगे। यहां आम सभा और रात्रि विश्राम होगा। गौरतलब है कि सीएम की बस्तर यात्रा से ठीक पहले रविवार को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट कर दिया था। इससे पुलिस के 7 जवान शहीद हो गए। इस गंभीर घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
::/fulltext::