Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर 24 मई 2018। संविलियन के मुद्दे पर आंदोलन का शंखनाद कर चुके शिक्षाकर्मी कल सरकार को सीधी चुनौती देंगे। संकल्प सभा के जरिये सरकार को ये सीधा संकेत दिया जायेगा.. या तो संविलियन का आदेश जारी किया है.. या फिर चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहें..। लिहाजा शिक्षाकर्मियों को एकजुट करने और शिक्षाकर्मी परिवार को लामबंद करने की इस मुहिम ने सरकार के भी होश उड़ा दिये हैं। ऐसे में शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर सरकार बेहद संजीदगी से अपनी बातें कह रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्शन के समय धीरे-धीरे आंदोलन होते रहेंगे, इलेकशन का समय है धीरे धीरे आंदोलन तो होते रहेंगे, समाधान भी हमने ढूंढ लिया है। और समाधान चीफ सेक्टरी, की कमिटी ने तैयार कर लिया है। कोई तो रास्ता निकलेगा।
::/fulltext::IED ब्लास्ट में CRPF के एक सब इंस्पेक्टर आज शहीद हो गये। घटना सुकमा के कांकेरलंका की है। नक्सलियों ने बंद के मद्देनजर इस घटना को अंजाम दिया है। सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर ये हमला दिया।
::/introtext:: मिली जानकारी के अनुसार दोरनापाल जगरगुंडा के बीच कोबरा बटालियन मूव्हमेंट कर रही थी, कोबरा की यह टुकड़ी दोरनापाल की ओर आ रही थी। सुबह आठ बजे, जबकि टुकड़ी कांकेरलंका के क़रीब पहुँची तब आईडी ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में CRPF के उप निरीक्षक राजेश कुमार आ गए। राजेश कुमार गंभीर रुप से आहत हुए थे, उन्हें रायपुर शिफ़्ट कराए जाने की तैयारियाँ थीं, लेकिन वे शहीद हो गए।
राजेश कुमार उत्तर प्रदेश के निवासी थे।
अंबिकापुर, 22 मई 2018। अंबिकापुर सेंट्रल जेल में छह दिन के भीतर दो कैदियों की मौत की गूंज जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी रायपुर तक हुई। न्यूपावरगेम में आज प्रमुखता से खबर छपने के बाद राज्य शासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल डीआईजी डा0 केके गुप्ता को अंबिकापुर जाने का आदेश दिया। वहीं, जिला प्रशासन के शीर्ष अफसरों ने आज जेल जाकर पेयजल टंकी, पानी के क्लोरोराइजेशन, भोजन कक्ष और स्टोर का मुआयना किया। जांच करने जेल पहुंची टीम में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी समेत कई अफसर शामिल थे। हालांकि, 15 मई को एक कैदी की मौत के अगले दिन कलेक्टर किरण कौशल जेल पहुंची थीं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कैम्प लगाकर कैदियों की नियमित जांच-पड़ताल करने की हिदायत दी थी। उन्होंने 10 डाक्टरों की टीम भी तैनात करने कहा था। लेकिन, कल शाम एक कैदी की फिर मौत हो गई।
कलेक्टर के निर्देश पर सभी ओव्हरहेड टैंकों की निगम और पीएचई की मॉनिटरिंग में सफाई, सभी बैरकों में क्लोरिनाईज्ड पानी की उपलब्धतता सुनिश्चित करते हुए सभी कैदियों के स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाए जाने के साथ साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जेल वार्ड की क्षमता बढ़ाने पृथक से अतिरिक्त जेल वार्ड की व्यवस्था की गई हैं। कलेक्टर ने न्यूपावरगेम से कहा, “हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 17 मई को मैं खुद जेल में जाकर हालात को देख पर्याप्त निर्देश देकर आई थी। मैने आज फिर टीम भेजी है और रिपोर्ट मँगाई है, प्रशासन आंत्रशोथ को रोकने पूरी तरह सजग है। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है, जो आगामी आदेश तक रोज सुबह-शाम जेल का निरीक्षण करेगी। इस दल में नगर निगम, पीएचई और फूड विभाग के अधिकारी शामिल हैं।हालांकि, अंबिकापुर जेल प्रशासन मेडिकल कालेज अस्पताल में 25 कैदियों के भरती होने का दावा कर रहा है। लेकिन, जेल महकमे के अफसरों ने बताया कि एक हफ्ते में 150 से अधिक कैदी आंत्रशोथ की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से कुछ जेल अस्पताल और मेडिकल कालेज में भरती हैं। कुछ इलाज कराकर वापस जेल लौट चुके हैं। जेल के अंदर भी स्थिति ठीक नहीं है। कल शाम जिस कैदी की मौत हुई, उसे कल सुबह मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती कराया गया था। बीमार कैदियों की संख्या इस कदर बढ़ती जा रही है कि अस्पताल का कैदी वार्ड छोटा पड़ गया है। न्यूपावरगेम के पास कई फोटो हैं, जिसमें आंत्रशोथ के शिकार कैदी जमीन पर पड़े हुए हैं। आज भी इस पर हंगामा इसलिए मचा क्योंकि, मरने वाले दोनों कैदी आदिवासी हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पाण्डेय ने भी बयान जारी कर कहा है कि सरकार जेल में बंद आदिवासी कैदियों को भी नहीं बचा पा रही है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।
::/fulltext::
कांकेर 23 मई 2018। नक्सलियों ने एक बार फिर दुस्साहस दिखाते हुए सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को बारूदी धमाकों से उड़ा दिया। नक्सलियों ने ये घटना उस वक्त अंजाम दिया है, जब मुख्यमंत्री रमन सिंह को आज ही विकास यात्रा के दौरान अंतागढ़ आना है। जिस जगह पर ये वारदात हुई है, वो मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यक्रम स्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर है। ये पूरी घटना बर्रेबेड़ा स्थित फार्म हाउस में नक्सलियों ने अंजाम दिया और आईईडी ब्लास्ट से पूरे फार्म हाउस को उड़ा दिया। इस दौरान फार्म हाउस में मौजूद सांसद के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गयी है। वारदात स्थल के करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर सांसद विक्रम उसेंडी का गृहग्राम बोदानार है।
आपको बता दें कि इससे 2 दिन पहले ही नक्सलियों ने पर्चा जारी कर भाजपा नेताओं को धमकी दी थी। जानकारी के मुताबिक सांसद के खेत बर्रेबेड़ा में हैं, वहाँ चार पाँच कमरों का मकान था। रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे के करीब चालीस से ज्यादा नक्सली पहुँचे, एक नौकर था उसे बाहर निकाला और फिर आईईडी लगाकर उसे उड़ा दिया। नक्सलियों ने वहाँ पर बैनर पोस्टर टाँगे है, जिसमें 25 मई को बंद का आह्वान है। बंद का कारण महाराष्ट्र मे हुई मुठभेड़ को बताया है जिसे माओवादियों ने फ़र्ज़ी बताया है।
::/fulltext::