Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
धमतरी 15 मई 2018 वैसे तो छत्तीसगढ मे आंधी तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया छत्तीसगढ के कई जिले मे आधीं तूफान के चलते इलाके मे जन जीवन अस्त व्यस्त तो गया है . तो वही धमतरी जिले मे सैकडो किसानो की मूशिकले बढा दी है जहा किसान रबी के फसल मे अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे थे . लेकिन इन दिनो आधी तूफान ओलावृष्टि गिरने से सैकडो किसानो की 500 एकड फसल पूरी तरह नष्ट हो गई . अब किसान प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पहुच रहे है …. वही किसानो का कहना है कि इस बार एक बोरी भी धान नही मिल पाएगी … जबकि प्रशासन सर्वे करने की बात कर रहे है …..दरअसल .खेत मे अपनी तकदीर को कोसते ये वे किसान है जो अब आसरा है तो सिर्फ सरकार से …क्योकि आंधी तुफान ओलावृष्टि ने अपने साथ उसके अरमानो को उडा ले गया ……. और छोड गया तो बर्बादी की तस्वीर
धमतरी जिले की मगरलोड इलाके की जहा खैरझिटी,सांकरा,परसापानी,मेघा,
कांग्रेस का विधानसभा वार
मुंगेली 14 मई 2018 ।।प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस का विधानसभा वार संकल्प शिविर “वक्त बदलाव का “आयोजन किया जा रहा है जिसमे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ,भूपेश बघेल ,टी एस सिंहदेव समेत कांग्रेस के शीर्ष दिग्गज नेता शिरकत कर रहे है ..लगातार संकल्प शिविर आयोजनो में शामिल हो रहे पीएल पुनिया कार्यक्रमो को गंभीरता से नही ले रहे कार्यकर्ताओ को जमकर खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे ,कल कोरबा में आयोजित संकल्प शिविर में फ़ोटो खींचाने वाले कार्यकर्ताओ को नसीहत देने के बाद आज फिर मुंगेली के लोरमी में वही नजारा देखने को मिला ,दअरसल संकल्प शिविर के दौरान कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने जैसे ही मंच पर प्रदेश प्रभारी पुनिया को उद्धबोधन के लिए आमंत्रित किया ,माईक संभालते ही आपस के बातचीतमें व्यस्त कार्यकर्ताओ को नसीहत देते हुए उन्हें कहना पड़ा कि “मेरा आना यहां सार्थक हो,इसलिए मेरी बातों को ध्यान से सुने “!आपको बता दे कि जब पुनिया कार्यकर्ताओ को नसीहत दे रहे थे तब उनके चेहरे से नाराजगी साफ दिखाई पड़ रही थी.कोरबा में संकल्प शिविर कार्यक्रम को गंभीरता से लेने व कार्यक्रम के दौरान फ़ोटो खिंचाने से बाज आने के नसीहत देने के बाद भी मुंगेली के लोरमी में आज वही नजारा देखने को मिला ,जिससे पीएल पुनिया नाराज दिखाई दे रहे थे,,मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पीएल पुनिया ने मुख्यमंत्री उनके परिवार एवम पूरे मंत्रिमंडल को भ्रष्ट बताया, वही प्रदेश प्रभारी पुनिया ने मुख्यमंत्री के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर की गई कटाक्ष पर पलटवार किया है दरसअल मुख्यमंत्री ने आज सुकमा में विकासयात्रा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता ही नही है इसीलिए राहुल गांधी को यहाँ बुलाया गया ,पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते पुनिया ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने रास्ट्रीय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को तो छत्तीसगढ़ कभी बुलाएंगे ही नही है ऐसा लगता है वो अकेले ही काफी है ,ये अपना काम करे ,हमारे कामो पर टिका टिप्पणी न करे,।वही उन्होंने जल्द ही छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का काला चिट्ठा खोलने की बात कही।इस पूरे कार्यक्रम में दिलचस्प बात यह रही कि किसी संकल्प शिविर में पहली बार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने लोरमी विधानसभा के 12 कांग्रेस के दावेदारों की सूची मंच से पढ़कर सुनाते हुए स्पष्ट किया कि जितने वाले उम्मीदवारों को ही टिकिट का वितरण किया जाएगा ,वही उन्होंने यह भी कहा कि जीतने का पैमाना हमारे पास है और वो हम ही तय करेंगे,,
::/fulltext::रायपुरः मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में ई-रिक्शा खरीदने वालों को श्रम विभाग के माध्यम से 50 हजार रूपए का अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियोवार्ता ’रमन के गोठ’ में श्रोताओं से कहा- मैं आपको एक और खुशखबरी देना चाहता हूं कि पहले सभी जिलों में ई-रिक्शे के लिए सब्सिडी (अनुदान) का प्रावधान नहीं था। कुछ जिलों में डीएमएफ (जिला खनिज संस्थान) से सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन अब हमने श्रम विभाग के माध्यम से कुल लागत की एक तिहाई अर्थात 50 हजार रूपए की राशि सब्सिडी के रूप में देने की व्यवस्था कर दी है, जिसका लाभ आगे मिलेगा।
डॉ. रमन सिंह ने अपने रेडियोवार्ता में राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रही बिहान परियोजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा-पहले गांवों में आजीविका और स्वावलंबन के लिए स्वर्ण जयंती रोजगार योजना चलायी जाती थी, जिसमें महिलाओं और पुरूषों की समान भागीदारी होती थी। हमने इस योजना को छत्तीसगढ़ी परिवेश के रूप ’बिहान’ नाम दिया, जिसका अर्थ होता सुबह। इस योजना को पूरी तरह महिलाओं के लिए समर्पित किया गया है।
डॉ. सिंह ने रेडियो श्रोताओं को बताया- अब तक प्रदेश में एक लाख 24 हजार से ज्यादा महिला स्व-सहायता समूहों का गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों को आसान और सस्ता ऋण देने का निर्णय लिया है। इसके फलस्वरूप विगत पांच वर्ष में 90 हजार स्व-सहायता समूहों को एक हजार 151 करोड़ रूपए का ऋण दिया जा चुका है। महिलाओं ने एक-दूसरे से जुड़कर अपनी एकता का परचम लहराया है और उसे स्वावलंबन, आर्थिक विकास और समाज सुधार का माध्यम भी बनाया है।
बीजापुर जिले के दौरे पर आए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जिस ई-रिक्शे में बैठे थे, वह हमारी एक बहन की उद्यमिता की मिसाल है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शे की खरीदी के लिए श्रम विभाग के माध्यम से 50 हजार रूपए की सब्सिडी देने की भी घोषणा की और कहा कि इसका लाभ आगे मिलेगा।
डॉ. सिंह ने महिला स्व-सहायता समूहों की रोजगारमूलक और आमदनीमूलक गतिविधियों की तारीफ करते हुए कहा- जैविक खेती के माध्यम से ऐसा चावल पैदा हो रहा, जिसकी मांग महानगरों में है। जो समूह पहले मोमबत्ती बनाते थे, वे अब एलईडी बल्ब बना रहे हैं।
गांवों में गोबर के कंडे बनाकर आजीविका चलाने वाली महिलाओं ने स्व-सहायता समूह से जुड़कर आईसक्रीम बनाना सीख लिया है। राज्य के बीस जिलों के 44 विकासखण्डों की बहनें तो ’बैंक सखी’ बन गयी है। यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत स्व-सहायता समूह की सदस्य बहनों द्वारा घर-घर में बैंक की सुविधा मुहैया करायी जा रही है।
::/fulltext::रायपुर। कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा के विरोध में राजनांदगांव के सांसद और सीएम रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने एक के बाद एक छह ट्वीट किए। इसमें उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जी और पीएल पुनिया जी हमारे लोकसभा क्षेत्र में आपका हार्दिक स्वागत है। जिस शानदार सड़क से आप भोथिपार खुर्द पहुंचे हैं, आशा है आपको यात्रा में कम समय लगा होगा और आप इतनी अच्छी सड़क से प्रभावित हुए होंगे।
इसके बाद सांसद अभिषेक सिंह ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि आदरणीय भूपेश बघेल जी और पीएल पुनिया जी हमने राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज शुरू किया है। अत्याधुनिक भवन में आपका स्वागत है।
कांग्रेस ने शुरू की है, विकास खोजो यात्रा
- मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा के विरोध में रविवार से कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा शुरू होने वाली है। सरकार एक ओर जहां अपने 15 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है, वहीं कांग्रेसी नेता उन्हीं में कमियां ढूंढने शनिवार सुबह ही करीब साढ़े पांच बजे सीएम रमन सिंह के गृहजिले के गांव पहुंच गए हैं।
सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचे विकास खोजने
- कांग्रेसी नेताओं का पहला पड़ाव सीएम रमन सिंह के गृह जिले का गांव सुरगी और उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह के गोद लिए गांव भोथीपारा खुर्द बना है। यहां कांग्रेस नेताओं के पहुंचने पर ग्रामीणों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि ग्रामवासी मूलभूत सुविधाओं तक के लिए तरस रहे हैं।
- विकास खोजो यात्रा में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, प्रभारी सचिव शिवसिंह ठाकुर, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, बालोद जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, महेंद्र छाबड़ा, घनश्याम,सहित अन्य कांग्रेसी शामिल हैं।
ये शिकायतें लेकर पहुंचे ग्रामीण
-ग्रामीणों ने चंदा कर तालाब में पानी भरा और फिर गहरीकरण के लिए भी स्वयं खर्च उठाया
- महिलाओं ने कहा कि उज्ज्वला योजना का सिलेंडर महंगा है। कैसे सिलेंडर में गैस भरवाएं।
- पूरे गांव में मात्र चार हैंडपंप जिसमें से सिर्फ एक का ही पानी पीने लायक है।
- स्कूल भवन जर्जर हालत में है। मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चो को पानी पीने के लिए घर जाना पड़ता है।
- गांव में पेयजल का भारी संकट है। घर का एक व्यक्ति काम छोड़कर पानी का इंतजाम करता है।
- मनरेगा के तहत काम भी पूरा नहीं मिला। जो मिला था, उसका भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया।
- ग्रामीणों और किसानों काे 2015 का बोनस ही नहीं मिला। ऐसे में 2018 का मिलेगा या नहीं ये भी नहीं पता।
::/fulltext::