Divya ChhattisgarhDivya Chhattisgarh


Owner/Director : Anita Khare

Contact No. : 9009991052

Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Address : block-03/40, Sarahad Colony, Shakar Nagar,
Raipur C.G. 492007

City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
  • होम
  • मैगज़ीन
  • नेशनल
  • छत्तीसगढ़
  • अन्य राज्य
  • कवर स्टोरी
  • संपादकीय
  • वीडियो
  • करेंट ट्वीट
  • अन्य
    • C1
      • साहित्य
      • सियासत
      • पड़ताल
      • विदेश
      • नॉलेज
      • इंटरव्यू
      • मौसम
      • स्पोर्ट्स
      • प्रतिभा खोज
    • C2
      • रोजगार
      • धर्म दर्शन
      • अचीवमेंट
      • ग्लैमर वर्ल्ड
      • एस्ट्रोलॉजी
      • हेल्थ
      • विविध
      • तकनीकी
      • वुमन वर्ल्ड
Monday, 15 September 2025
Sign in

LOGIN

Forgot Username or Password

New Here? Create an account
छत्तीसगढ़
Posted On Tuesday, 01 May 2018 14:44

‘वन टच ट्रक’ मोबाईल एप्लिकेशन का लोकार्पण

690::/cck::

‘वन टच ट्रक’ मोबाईल एप्लिकेशन का लोकार्पण

 
::/introtext::
::fulltext::

ख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज यहां  ‘वन टच ट्रक’ मोबाईल एप्लिकेशन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे छत्तीसगढ़ राज्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में यह मोबाईल एप्प काफी सहायक होगा। छत्तीसगढ़ निकट भविष्य में देश के सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब के रुप में विकसित होगा।  उन्होंने यह जानकर खुशी जतायी कि इस एप्लिकेशन के लिए एक बीपीओ भी काम करेगा, जिसमें 300 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। डॉ. सिंह ने इस मोबाईल एप्लिकेशन के संस्थापक श्री अरुण जैन सहित इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मोबाईल एप्लिकेशन का मुख्यालय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है। कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आई. टी. के उपयोग से माल के परिवहन का काम आसान हो जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन लाल मूंदड़ा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित अनेक उद्योगपति और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

::/fulltext::
छत्तीसगढ़
Posted On Tuesday, 01 May 2018 13:38

मिली अंत्योदय एक्सप्रेस की सौगात

688::/cck::

मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह और रेल राज्यमंत्री श्री राजेन गोहांई ने आज सवेरे ग्यारह बजे राजधानी रायपुर में दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इस नई रेलगाड़ी का शुभारंभ किया। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार दुर्ग-रायपुर-फिरोजपुर तक चलेगी।
        मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री  श्री पीयूष गोयल और रेल राज्यमंत्री श्री राजेन गोहांई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस की सौगात देकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार को साकार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस से गरीब लोगों को भी एक अच्छी सुविधा मिलने जा रही है। उन्होने कहा कि इस ट्रेन से बिना रिजर्वेशन के मात्र 350 रूपए में दुर्ग से फिरोजपुर तक यात्रा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के भाटापारा में स्टापेज के लिए रेल मंत्री से चर्चा कर पहल की जाएगी।

::/introtext::
::fulltext::

मुख्यमंत्री ने समारोह में बताया कि अंत्योदय एक्सप्रेस के अतिरक्त कोलकाता-बिलासपुर-पुणे हमसफर एक्सप्रेस और जबलपुर-बिलासपुर कोलकाता हमसफर एक्सप्रेस इस प्रकार कुल तीन नई ट्रेन शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले सौ साल में जितना रेल लाइन का विस्तार नहीं हुआ है उतना छत्तीसगढ़ में मात्र 5 साल में विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में रेल्वे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। रेल्वे स्टेशनों की साफ -सफाई और परिवेश में जो अंतर आया है उसकी कल्पना चार -पांच साल पहले नहीं की जा सकती थी।
             रेल राज्यमंत्री श्री राजेन गोहांई ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और गरीब  सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) योजना का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है। रेल्वे में भी तेजी से सुधार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिंगल रेल लाइन को डबल और ट्रिपल लाइन बनाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार रेल्वे स्टेशनों में स्केलेटर, फुट ओव्हर बिज सहित अन्य आधुनिक  सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन- चार सालों में जितना रेल्वे में परिवर्तन आया है वह पिछले 25-30 सालों में नहीं हुआ था। श्री गोहांई ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यो की प्रसंशा की और कहा कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक वितरण प्रणाली देश में सर्वश्रेष्ठ है।
       समारोह में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, रायपुर नगर पालिका निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह ,दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक श्री सुनील सिंह सोइन सहित रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

::/fulltext::
छत्तीसगढ़
Posted On Tuesday, 01 May 2018 13:33

नक्सल चुनौती से निपटने ‘विकास‘ हमारा सबसे बड़ा हथियार

687::/cck::

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि नक्सल चुनौती का मुकाबला करने के लिए जनता का सामाजिक-आर्थिक विकास हमारा सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने आज यहां एक प्राइवेट टेलीविजन समाचार चैनल  के कार्यक्रम में इस आशय के विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने आयोजकों की ओर से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे कई लोगों को सम्मानित किया। विधायक भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

::/introtext::
::fulltext::

 डॉ. रमन सिंह ने कहा- नक्सलियों के खिलाफ देश की सबसे बड़ी लड़ाई छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में लड़ी जा रही है। सुरक्षा बल सफलतापूर्वक उन्हें सीमित करने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार इन इलाकों में तेजी से विकास कार्यों को क्रियान्वित कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग दंतेवाड़ा तक पहुंच गया है। नक्सल प्रभावित में आंतरिक सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। लगभग 1800 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। बस्तर संभाग के अंदरुनी क्षेत्रों में बिजली के खम्भे पहुंच रहे हैं। तेजी से विद्युतीकरण का काम भी किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों से जनता का विश्वास जीतने में सफलता मिली है। आने वाले समय में बस्तर में भी शांति होगी और विकास होगा। डॉ. सिंह ने कहा कि भारत नेट, बस्तर नेट और स्काई योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ एक नये युग में प्रवेश करने जा रहा है। स्काई योजना में 55 लाख स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे, इनमें से 30 लाख मोबाईल फोन अगल तीन-चार माह में वितरित कर दिया जाएंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि उपजों के लागत मूल्य कम करने के प्रयासों से प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थित अच्छी हुई है। राज्य सरकार ने इस वर्ष किसानों को 2100 करोड़ रुपए का बोनस वितरित किया। यह बहुत कम लोगों की जानकारी में है कि राज्य सरकार किसानों को पांच हॉर्स पावर तक के सिंचाई पंपों पर निःशुल्क 7500 यूनिट बिजली देने के लिए हर वर्ष 2250 करोड़ रुपए की सबसिडी दे रही है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की आबादी प्रदेश में लगभग 44 प्रतिशत है। राज्य सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को सिंचाई पंपों के लिए निःशुल्क बिजली दे रही है। इन वर्ग के किसानों को बिजली का बिल नहीं देना पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले कृषि ऋण की ब्याज दर 14 प्रतिशत से घटा कर शून्य प्रतिशत कर दी गयी है। विद्युतीकृत सिंचाई पंपों की संख्या 65 हजार से बढ़कर लगभग 4 लाख 20 हजार हो गयी है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की स्थायी व्यवस्था बनायी गयी है।
    मुख्यमंत्री ने लोक सुराज अभियान के संबंध में कहा कि यह अभियान सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का व्यापक सोशल आडिट है। जिसमें सीधे जनता से रुबरु होकर जानकारी ली जाती है और समस्याओं के निराकरण तथा गांवों की जरुरत के कामों को स्वीकृति दी जाती है।

::/fulltext::
छत्तीसगढ़
Posted On Monday, 30 April 2018 18:07

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

681::/cck::

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, उठाए ये सवाल

::/introtext::
::fulltext::

कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में हर गांव में बिजली पहुंचाने की बात गलत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट करके दावा किया है कि केंद्र सरकार ने गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का वादा पूरा किया है. वहीं विज्ञापन के जरिए बताया गया है कि राज्यों द्वारा चिन्हित सभी गांवों का विद्युतीकरण करने की बात कही है. इन विज्ञापनों में प्रधानमंत्री ने देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने का दावा किया है. अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इन दावों पर सियासत तेज कर दी है.

देश के चिन्हित गांवों तक बिजली पहुंचाने के सरकार के दावों पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने माना था कि राज्य में 122 गांव और 6191 बसाहटों तक बिजली पहुंचना शेष है.

वहीं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि जो जानकारी विधानसभा में दी गई थी उसके बाद सरकार ने काम शुरू कर दिया है. कांग्रेस जिस सूची को लेकर सवाल उठा रही है वो सूची पुरानी है.

::/fulltext::
  • 2580
  • 2581
  • 2582
  • 2583
  • ...
  • 2585
  • 2586
  • 2587
  • 2588
  • 2589

Rss

feed-image Feed Entries
Ro. No. 13439/5 Advertisement Carousel
× Popup Image
Ro. No. 13439/5 Advertisement Carousel
× Popup Image

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total921802

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.125
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

4
Online

2025-09-15

© 2018 Divya Chhattisgarh. All Rights Reserved.

Powered by Global Vision

Search

  • होम
  • मैगज़ीन
  • नेशनल
  • छत्तीसगढ़
  • अन्य राज्य
  • कवर स्टोरी
  • संपादकीय
  • वीडियो
  • करेंट ट्वीट
  • अन्य
    • C1
      • साहित्य
      • सियासत
      • पड़ताल
      • विदेश
      • नॉलेज
      • इंटरव्यू
      • मौसम
      • स्पोर्ट्स
      • प्रतिभा खोज
    • C2
      • रोजगार
      • धर्म दर्शन
      • अचीवमेंट
      • ग्लैमर वर्ल्ड
      • एस्ट्रोलॉजी
      • हेल्थ
      • विविध
      • तकनीकी
      • वुमन वर्ल्ड
    • Ads Manager