Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। राज्य सरकार ने बुधवार की शाम नगरीय प्रशासन में आयुक्त स्तर के आधा दर्जन अधिकारियों को बदल दिया। देर शाम जारी हुए आदेश में जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, रायगढ़ और कोरबा जिले के निगम कमिश्नर का तबादला आदेश जारी हुआ है। आदेश के मुताबिक बिलासपुर नगर निगम के उपायुक्त एसके दुबे को कोरबा नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया है। वहीं दल्ली राजहरा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर को जगदलपुर नगर निगम का नया आयुक्त बनाया गया है। इधर नगर निगम जगदलपुर के आयुक्त एके हलदार को धमतरी नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है।
धमतरी नगर निगम के कमिश्नर रमेश जायसवाल को रायगढ़ का नया निगम आयुक्त बनाया गया है। जबकि नगर पंचायत कवर्धा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि को दुर्ग का नया कमिश्नर बनाया है। वहीं रायगढ़ निगम कमिश्नर विनोद पांडेय को रायपुर में जोन कमिश्नर बनाया गया है, जबकि दुर्ग नगर निगम के आयुक्त लोकेश्वर साहू को रायपुर नगर निगम का अपर आयुक्त बनाया गया है।
::/fulltext::रायपुर– जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक स्वराज दास का आबकारी विभाग में ट्रांसफर हो गया है. आबकारी में स्वराज दास अब नशामुक्ति अभियान का कार्यक्रम देखेंगे.
स्वराज दास जनसंपर्क कार्यालय में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी. अजीत जोगी शासनकाल से लेकर रमन सिंह सरकार में भी जनसंपर्क की जिम्मेदारी संभाली. लेकिन भूपेश सरकार ने उनका तबादला आबकारी विभाग में कर दिया.
बता दें कि जोगी कार्यकाल में स्वराज दास की गिनती प्रभावशाली अधिकारियों में होती थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद रमन सिंह ने उन्हें जनसंपर्क में यथावत रखा था.
::/fulltext::बिलासपुर. निलंबित डीजी आईपीएस मुकेश गुप्ता की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके खिलाफ फोन टेपिंग मामले के आरोप के बाद अब एक औऱ गंभीर आरोप लगा है. 2001 के बहुचर्चित मिक्की मेहता मौत मामले में मिक्की के भाई माणिक मेहता ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका लगाई है. याचिका में कहा गया है कि उनकी संदिग्ध मौत नहीं हुई बल्कि हत्या की गई थी. परिजनों ने मुकेश गुप्ता पर पद और पावर का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.
परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए जांच करने की मांग की गई थी. लेकिन इस मामले में जांच तो नहीं उल्टा मिक्की मेहता के परिवार वालों पर कई आरोप लगाकर गंभीर अपराध दर्ज कराने की बात लिखी हुई थी.
बता दें इसके पहले भी पिछले महीने विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री को मुकेश गुप्ता के खिलाफ सात पेज का शिकायती पत्र सौंपा था. जिसमें मुकेश गुप्ता की कथित पत्नी मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का जिक्र किया गया था.
::/fulltext::रायपुर. बीजेपी दफ्तर में पत्रकार के साथ मारपीट और बदसलूकी पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने माफी मांगते हुए आगे से पार्टी कार्यालय में गुंडागर्दी नहीं होने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा तीन अन्य कार्यकर्ताओं के निलंबन के लिए शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही. इस आश्वासन पर पत्रकारों से सात दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया.
भाजपा कार्यालय में हुई मारपीट और बदसलूकी पर राजधानी के पत्रकार बीते 11 दिनों से आंदोलन पर हैं. धरना स्थल पर बुधवार को राजीव अग्रवाल ने पहुंचकर घटना को लेकर पहले माफी मांगते हुए कहा कि हमारा और पत्रकारों का गहरा संबंध है. दोनों के संबंधों में खटास आए यह उचित नहीं है.
इस दौरान राजीव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराए गए एफआईआर को वापस लिए जाने पर कार्यकर्ताओं को प्रक्रिया के तहत निलंबित करने की बात कही. राजीव अग्रवाल प्रक्रिया के तहत घटना को लेकर जिम्मेदार तीन कार्यकर्ताओ के खिलाफ निलंबन की बात कह रहे थे. वहीं धरने पर बैठे जिस दिन निलंबन होगा उस दिन पत्रकार एफआईआर को लेकर निर्णय लेंगे.
::/fulltext::