Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. नतीजतन पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,183 केस दर्ज किए गए. 17 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कल देश में 1,150 मामले सामने आए थे. जबकि इससे पहले 16 अप्रैल को 975 नए मामले सामने आए थे, जबकि 15 अप्रैल को 949 नए मामले सामने आए थे.
ऐसे में ये उछाल लगभग 90 प्रतिशत का है. हाल के दिनों में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 214 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. वहीं 1985 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 11,542 हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,61,440 परीक्षण किए गए. जिसके बाद अब तक कोरोना के परीक्षणा का आकंडा 83.21 करोड़ की संख्या को छू चुका है. मिजोरम में 61 नए कर्ज दर्ज किए गए. जिसके बाद सकारात्मकता दर 35.26% के उच्च स्तर तक पहुंच गई.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 186.54 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. देशभर में पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन हाल के दिनों में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिस वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है. एक और जहां कोरोना के मामलों में कमी देख कई राज्यों ने कोविड पाबंदियों को हटा लिया. वहीं हाल ही में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर से तमाम राज्यों की सरकारों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 214 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें केरल के 213 और उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति शामिल हैं. देश में संक्रमण से अभी तक 5,21,965 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,827, केरल में 68,615, कर्नाटक में 40,057, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,158, उत्तर प्रदेश में 23,500 और पश्चिम बंगाल में 21,200 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के चालू बजट सत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का लीडर तक बता डाला. दरअसल, संसद का 2022 का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल तक भारत के विकास में सक्रिय योगदान का समय है. आइए, नया संकल्प लें और अपने पिछले अंतराल को पाटने और देश के विकास के लिए काम करने के लिए एक बनें. मैं हैरान हूं कि कांग्रेस कर्तव्य की बात से बौखला गई है. आप कहते रहते हैं कि 'मोदीजी नेहरूजी का नाम नहीं लेते'. कर्तव्यों पर, पंडित नेहरू ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं, यह एक स्वतंत्र भारत है. हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन आजादी के साथ जिम्मेदारी भी आती है.' यह देश एक और सर्वश्रेष्ठ है और इसी विश्वास के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने देश छोड़ दिया है लेकिन फूट डालो और राज करो का विचार कांग्रेस के डीएनए में है, यही कारण है कि वे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की लीडर बन गई है. जब सीडीएस रावत की मृत्यु हुई, लाखों तमिल कतार में प्रतीक्षा में कर रहे थे और जब उनका शरीर गुजरा, तो तमिलों को 'वीरी वडक्कम' कहते हुए सुना गया. यह मेरा देश है. बंगाली, मराठी, तमिल, आंध्र, उड़िया, असमिया, मलयाली, सिंधी, पंजाबी, कन्नड़ और हिंदुस्तानी ने सैकड़ों वर्षों से अपनी अलग पहचान बनाई है. यह पंडित नेहरू की डिस्कवरी ऑफ इंडिया में है. सदन का अपमान किया गया कि राष्ट्र शब्द हमारे संविधान में नहीं आता. राष्ट्र शासन या सरकार की व्यवस्था नहीं है. यह हमारे लिए एक जीवित आत्मा है. हजारों सालों से लोग इससे जुड़े हैं.
महंगाई पर पीएम ने कहा कि पंडित जी ने लाल क़िले से क्या कहा था. कभी कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभाव करती है, जिसके कारण वास्तु की कीमत बढ़ जाती है और यह हमारे नियंत्रण से बहार चला जाता है. आगे कहते हैं कि अगर अमेरिका में भी कुछ हो जाता है तो इसका असर महंगाई पर पड़ता है. अगर वह अभी यहां होते तो पार्टी महंगाई के लिए महामारी को जिम्मेदार ठहराती, लेकिन हम इससे निपट रहे हैं. देश के पहले प्रधानमंत्री ने मंहगाई के आगे हार मान ली थी. महामारी के बावजूद इंफ्लेशन दर 5.2% थी और खाद्य इंफ्लेशन लगभग 3% थी. हमने सुनिश्चित किया कि महामारी के दौरान भी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान न छूएं. यूपीए सरकार के दौरान महंगाई दोगुने अंकों में थी. पी चिदंबरम, जो अब कॉलम लिखते हैं, ने 2012 में कहा था कि लोग पानी की बोतलों और बिस्कुट की कीमतों से सहमत हैं, लेकिन अनाज की कीमत में 1 रुपये की भी बढ़ोतरी पंसद नहीं करते.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें जो 50 साल चलती थीं, नए उपकरण की प्रक्रिया सालों चलती थीं और अंतिम निर्णय के दौरान वह पुरानी हो जाती थी. हमने इस प्रक्रिया को सरल बनाया है. रक्षा क्षेत्र के सभी लंबित मुद्दे, हमने हल करने का प्रयास किया. पहले हम रक्षा उपकरणों के लिए दूसरे देशों को देखते थे, स्पेयर पार्ट्स के लिए भी हम दूसरे देशों पर निर्भर थे. देश के रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर होना राष्ट्रीय सेवा है.
'मेक इन इंडिया' का मतलब है कोई कमीशन नहीं, कोई भ्रष्टाचार नहीं, इसलिए विपक्ष इसे निशाना बना रहा है. आज पंचिंग बैग बदल गया है लेकिन इरादा अब भी वही है. कांग्रेस के पास ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि उद्यमी कोरोना वायरस का ही एक रूप हैं. कुछ लोग मोदी मोदी मोदी कहते रहते हैं. आप मोदी के बिना एक मिनट भी नहीं बिता सकते.
पीएम के भाषण की अन्य बातें-
जो इतिहास से सबक नहीं लेते, वो इतिहास में खो जाते हैं.
60 से 80 के दशक तक नेहरू इंदिरा जी को टाटा बिरला की सरकार कहा जाता था.
जहां तक यूनिकॉर्न का संबंध है, हम शीर्ष 3 में हैं.
देश के यूनिकॉर्न बहुत तेजी से एक सदी की ओर बढ़ रहे हैं.
2014 से पहले 500 स्टार्टअप, इन 7 वर्षों में 60,000 स्टार्टअप.
पीएम गतिशक्ति योजना लॉजिस्टिक्स लागत को कम करेगी.
स्वतंत्रता के बाद इन 5 वर्षों में सबसे तेज गति से ग्रामीण सड़कों का विकास किया गया है. ऑप्टिकल फाइबर का काम चल रहा है. ये काम हैं जो रोजगार पैदा करते हैं.
हम वैश्विक मूल्य श्रृंखला का हिस्सा हैं. हम एमएसएमई पर फोकस कर रहे हैं.
आपके लिए फाइल ही सब कुछ थी, हमारे लिए 130 करोड़ की जिंदगी मायने रखती है. तुम फाइलों में खो गए थे, हमने जिंदगियों पर ध्यान दिया.
गरीबी से छुटकारा पाने के लिए हमें अपने छोटे किसानों को मजबूत करने की जरूरत है.
जो लोग जीवन भर महलों में रहे हैं, उन्हें छोटे किसानों की चिंता नहीं है.
महामारी के दौरान देश ने छोटे किसानों को मुश्किलों से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है.
हमारा कुल निर्यात अपने उच्चतम स्तर पर है और वह भी कोविड के दौरान.
देश ने महामारी के दौरान किसी को मरने नहीं दिया. 80 करोड़ से ज्यादा को मिला मुफ्त राशन.
आपने निश्चय कर लिया है कि आप जिन मुद्दों से जुड़े हैं, उनसे 100 साल तक सत्ता में नहीं आने वाले हैं.
आप को क्या हुआ? आप कहां हैं? इतने सारे राज्य, कोई आपको प्रवेश नहीं करने दे रहा.
जिन्हें योग का अभिमान नहीं है, आपने उनका भी मज़ाक उड़ाया है.
आप महात्मा गांधी का नाम लेते हैं. अगर मैं लोकल के लिए वोकल चैंपियन हूं, तो क्या आप नहीं चाहते कि भारत आत्मानबीर बन जाए? आप नहीं चाहते कि महात्मा गांधी के सपने सच हों.
कुछ लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि वायरस से पीएम मोदी की छवि धूमिल हो जाए.
कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र छोड़ने के लिए उकसाया.
विशेषज्ञों ने कहा कि तुम जहां हो वहीं रहो, तब कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को लौटने के लिए प्रोत्साहित किया और पहली लहर के दौरान उन्हें मुफ्त टिकट दिया.
कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी है, लेकिन कुछ ने राजनीतिक लाभ के लिए इसका दुरुपयोग भी किया.
आज भारत 100% पहली खुराक और 80% पहली खुराक के करीब है.
आलोचना लोकतंत्र का गहना है. लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अपमान है.
उन्हें आईना मत दिखाओ, वो शीशा तोड़ देंगे
नई दिल्ली: Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,07,474 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक्टिव केस वर्तमान में 12,25,011 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 95.91% है. पिछले 24 घंटों में 2,13,246 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,04,61,148 हो गई है.
डेली पॉजिटिविटी रेट 7.42% है. अबतक कुल 74.01 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 14,48,513 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 865 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है.
नई दिल्ली : Covid-19: देश में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है और कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल की अपेक्षा कोरोना के मामलों में 22 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. एक दिन पहले देश में कोरोना के 1.07 लाख दैनिक मामले सामने आए थे. साथ ही पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें 378 मौतों का केरल का बैकलॉग भी शामिल है.
कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही गिरावट का असर सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं. सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई है. फिलहाल सक्रिय मामले कुल मामलों का 2.62 फीसद हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है.
फिलहाल देश में रिकवरी रेट में भी बढोतरी हो रही है. फिलहाल यह 96.19 फीसद दर्ज की गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 7.25 फीसद और वीकली पॉजिटिविटी रेट 9.18 फीसद है.
इसके साथ ही देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान 14,70,053 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक देश में 169.63 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 11,56,363 टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद देश में अब तक कुल 74.15 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा जगत से एक दुखद खबर आई है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि लता जी का निधन हृदयविदारक है. भारत रत्न, लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं. दयालु लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ॐ शांति शांति.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी.'