Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण और उससे उपजे हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. सूत्रों ने NDTV को ये जानकारी दी है. बैठक में स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री ने ये बैठक तब बुलाई है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. आज ही देश में 1.6 लाख से ज्यादा कोविड के नए मामले सामने आए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 5,90,611 हो गई है.पिछले 24 घंटों में 327 लोगों की मौत हुई है. देशभर में पॉजिटिविटी रेट 10% के पार पहुंच चुका है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.
देश में सात दिन पहले कोविड के 27,553 नए मामले दर्ज हुए थे जो बढ़कर अब 1.6 लाख हो चुके हैं. इससे पहले 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने कोरोना पर समीक्षा बैठक की थी और तब उन्होंने तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच 'सतर्क' और 'सावधान' (सतर्क) रहने की आवश्यकता पर बल दिया था.
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 552 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 3,623 हो गई है. यह आंकड़ा शनिवार को 3,071 था. वहीं, इस वेरिएंट को अब तक 1,409 मरीज मात दे चुके हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,009 और दिल्ली में 513 मरीज हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर कर्नाटक में 441, चौथे नंबर पर राजस्थान में 373 और पांचवें नंबर पर केरल में 333 ओमिक्रॉन के मरीज हैं.
नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए ये घोषणा की है. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. सभी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. यूपी में 14 फरवरी को दूसरा और 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई भी चुनावी रैलियों या प्रचार से जुड़े नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जिलाधिकारी या निर्वाचन अधिकारी फैसला कर सकते हैं. उन्हें आगे और रैली करने से रोका जा सकता है.
यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं. सात राज्यों के लिए मतदान सबसे पहले 10 फरवरी को शुरू होगा. 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगा. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को वोटिंग होगी. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक साथ 14 फरवरी को मतदान होगा. मणिपुर में दो चऱणों में मतदान होगा, जो 27 फरवरी और 3 मार्च को कराया जाएगा.
चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में सुरक्षित चुनाव कराने के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसके लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को इसके लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए 15 जनवरी तक चुनाव रैलियों पर पाबंदी लगा दी गई है. चुनाव की तारीखों और समयसारिणी को लेकर चुनाव आयुक्त ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, गृह सचिव, विशेषज्ञ, हेल्थ एक्सपर्ट्स और अन्य पक्षों से बात करके सब कुछ तय किया गया है.
नई दिल्ली: नववर्ष पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. देश के सभी राज्यों में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने जनता की खुशहाली की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को शनिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को 2022 मुबारक. यह वर्ष सभी के जीवन में अच्छी सेहत और अपार खुशहाली लाए. हम प्रगति और सृमद्धि की नई ऊंचाइयों को छूते रहें और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए और कठिन परिश्रम करें.''
प्रधानमंत्री ने ‘‘मन की बात'' कार्यक्रम के एक क्लिप को भी साझा किया जिसमें उन्होंने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सभी को नव वर्ष की बधाई दी है. यह वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है, ' आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि यह साल आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.'
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में 22.5 फीसदी का उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 33,750 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,922,882 हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 145,582 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,846 लोगों ने कोरोना को मात दी है, अब तक कोरोना से कुल 34,295,407 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी रिकवरी रेट 98.20 फीसदी है.
वहीं, कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 123 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से कुल 481,893 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो भारत में इसके मरीजों की कुल संख्या 1700 पहुंच गई है. रविवार को ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 1525 थी. वहीं इस वैरिएंट से 639 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के 510 मरीज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां पर कुल 351 मामले दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना ( corona) के 9,195 नए केस सामने आए हैं. यह संख्या कल से 44.6 फीसदी ज़्यादा है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 77,002 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. पिछले 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है. पिछले 24 घंटे में मौत 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है.
वहीं देश मे Omicron variant के 781 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 241 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं. अब तक देश के 21 राज्यों में कोरोना का यह नया वैरिएंट फैल चुका है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस 238 हैं. वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 मामले सामने आए हैं.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है. यह निर्णय कोरोना के मामले बढ़ने के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने लिया है. DDMA ने मंगलवार को स्कूल-कॉलेज, सिनेमा और जिम तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही, दुकानों, सरकारी परिवहन समेत कई तरह पाबंदियां लगाई गई हैं.
वहीं पंजाब में सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए लोगों के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को देश के कई हिस्सों में COVID-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में वृद्धि देखते हुए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.