Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
अमरावती/भुवनेश्वर: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'जवाद' के आज (शनिवार, 04 दिसंबर) उत्तरी आंध्र प्रदेश में पहुंचने की संभावना है. तूफान आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में सबसे अधिक कोहराम मचा सकता है. जानमाल के संभावित नुकसान से बचने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन जिलों से 54,008 से अधिक लोगों को वहां से निकाला है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. बचाव दल ने श्रीकाकुलम जिले से 15,755, विजयनगरम से 1,700 और विशाखापत्तनम से 36,553 लोगों को निकाला है.
सरकार ने स्कूलों और सामुदायिक हॉलों में 197 राहत शिविर स्थापित किए हैं. राज्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) की 11 टीमों को तैनात किया गया है, जबकि राज्य आपदा राहत बल (SDRF) की पांच टीमें और तटरक्षक बल की छह टीमें भी तैनात की गई हैं.
तूफान को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि ग्राम पंचायतें और जिला कलेक्ट्रिएट दिन-रात काम करेंगी. किसी भी हालात से निपटने के लिए दो हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर रखे गए हैं. सरकार ने एक करोड़ रुपये भी जारी किए हैं.
उधर, ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान 'जवाद' को देखते हुए राज्य के 19 जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. स्कूल और जन शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, ओडिशा के 19 जिलों में विभाग से संबद्ध सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल चक्रवात 'जवाद' के मद्देनजर 4 दिसंबर को बंद रहेंगे.
जिन 19 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे उनमें गंजम, गजपति, पुरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कोरापुट, रायगडा, कटक, खोरधा, कंधमाल, क्योंझर, अंगुल, ढेंकनाल, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, मलकानगिरी और मयूरभंज शामिल हैं. आदेश के अनुसार, यदि कोई "पहले से नियोजित परीक्षा कार्यक्रम" है, तो इसे "सघन निगरानी में अत्यंत सावधानी के साथ आयोजित किया जा सकता है."
आदेश में कहा गया है, "उपरोक्त सभी जिलों में या अलग-अलग स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. इसलिए छात्रों को स्कूल नहीं आना चाहिए. हालांकि, यदि पहले से कोई परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, तो इसे जिला प्रशासन की देखरेख में अत्यधिक सावधानी के तहत आयोजित किया जा सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात जवाद के शनिवार सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तक पहुंचने की संभावना है और पुरी में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. IMD ने यह भी बताया है कि चक्रवाती तूफान अस्थायी अवधि के लिए समुद्र में बड़े तूफान में तब्दील हो जाएगा और 110 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं.
नई दिल्ली: मुंबई में बुधवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान की आशंका जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अंडमान सागर में अगले 12 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है और इससे बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी गुजरात और महाराष्ट्र के उत्तर और उत्तर पश्चिम इलाके में भारी बरसात का अनुमान जताया गया है.
पालघर, ठाणे और मुंबई में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है. वहीं चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश औऱ ओडिशा के तटों पर अगले एक-दो दिनों में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र तट के निकट पूर्वी मध्य अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में बनता दिख रहा है. चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के समुद्री तटों पर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
फिर गुरुवार को बंगाल की खाड़ी की ओर विक्षोभ में बदल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा के कई इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल और आंध्र के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है. आईएमडी का यह भी कहना है कि उत्तर पूर्व राज्यों के कई क्षेत्रों में भी 5-6 दिसंबर को तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. जबकि कई जगह छिटपुट बारिश हो सकती है. मुंबई में भारी बारिश के ट्रैफिक जाम, जलभराव और लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित होने की समस्याएं सामने आती हैं.
तिरुवनंतपुरम : केरल (Kerala) के पांच जिलों में आज भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. जिसके बाद मौसम कार्यालय की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जैसे जिलों में इस अवधि के दौरान सर्वाधिक बारिश हो सकती है. अपने एक बयान में मौसम कार्यालय ने कहा, "केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर पर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण राज्य के अलग-अलग इलाकों में 17 अक्टूबर (रविवार) की सुबह तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. वहीं 18 अक्टूबर को अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा और 19 अक्टूबर की सुबह बारिश में कमी आने का अनुमान है.''