Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 1243 गांवों में 5 लाख से अधिक व्यक्ति बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। राज्य में पिछले 24 घंटे में औसत 13.1 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 154 प्रतिशत अधिक है। बहरहाल, पड़ोसी राज्यों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मौसम गर्म एवं शुष्क बना रहा। वहीं उत्तराखंड में हो रही मूसलधार बारिश के कारण वर्षाजनित घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान में वर्षा के असमान वितरण से चिंता बनी हुई है। राज्य के कुछ हिस्सों में जहां अत्यधिक बारिश हुई वहीं अन्य हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान क्रमश: 26.4 डिग्री सेल्सियस और 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक महानगर में शुष्क मौसम बना रहेगा और अगले पांच-छह दिनों में वर्षा होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मॉनसून ब्रेक फेज में चला गया है और उत्तर-पश्चिम भारत में कम से कम 16 अगस्त तक बारिश नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के 11 जिले - प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर में पिछले 24 घंटे में 25 मिमी या अधिक बारिश हुई।
राहत आयुक्त के कार्यालय से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 जिलों के 1243 गांवों में 5,46,049 लोगों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई हैं। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है जबकि औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और प्रयागराज में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।
उत्तराखंड में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बीच अल्मोड़ा जिले में एक घर के बह जाने से एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए, वहीं देहरादून में एक व्यक्ति नदी में बह गया।
राजस्थान के 10 जिलों में कम बारिश : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बारिश के असमान विरतण पर चिंता जताई। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 33 में से 10 जिलों में कम बारिश हुई है जबकि नौ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है और नौ जिलों में अत्यधिक बारिश हुई है। गहलोत ने ट्वीट किया कि राज्य के कई हिस्सों में अतिवृष्टि एवं कुछ हिस्सों में बारिश औसत से कम हुई है जो चिंता का विषय है।
पंजाब और हरियाणा में गर्मी : मुख्यमंत्री के अनुसार कम बारिश वाले जिलों में पहले का यह अनुभव है कि अगस्त के महीने में अधिक वर्षा होती है जिससे बारिश का स्तर सामान्य हो जाता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों से इस बार भी ऐसी उम्मीद की जा रही है। पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्से में गर्म और शुष्क मौसम बना रहा। दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में तापमान अधिकतम 35.6 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
चंडीगढ़ मौसम कार्यालय के अनुसार हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस जबकि हिसार में 37 डिग्री सेल्सियस रहा। रोहतक में अधिकतम तापमान 35. डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 37.8 डिग्री सेल्सियस और गुड़गांव में 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 35.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 36.1 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
बिहार भी बेहाल : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास के गंगा के कई इलाकों तथा विभिन्न घाटों का जायजा लेने के साथ इस नदी के किनारे अवस्थित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
कुमार ने बुधवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास के गंगा के कई इलाकों तथा विभिन्न घाटों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने गंगा के दक्षिणी छोर के दीघा घाट, भद्रघाट, कंगन घाट एवं गांधी घाट का जायजा लिया।उन्होंने जेपी सेतु होते हुए सोनपुर एवं हाजीपुर के क्षेत्रों का भी जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से निरीक्षण करने के उपरांत गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण दीघा से मोकामा तक, राघोपुर, बख्तियारपुर, पंडारक, बाढ़ से सटे दियारा इलाकों, मोकामा के टाल इलाकों, समस्तीपुर के मोहद्दीनगर, बेगूसराय के बछवाड़ा एवं अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 4 घंटे के लिए चेतावनी जारी किया है. बुधवार की रात 7.30 से 11.30 बजे तक कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें. विभाग ने ऐसी हिदायत दी है. प्रदेश में अगले 1 अगस्त तक बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है.
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 घंटे तक प्रदेश के जिन जिलों में बारिश होगी, उनमें बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, कोरबा, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा भारी बारिश होने वाली है. इसके साथ ही इन जिलों से लगे एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
यहां बना है चक्रवाती घेरा
मौसम विभाग की माने, तो एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपास्फेरिक लेवल तक स्थित है. अगले 24 घंटे में इसके और अधिक प्रबल होने की संभावना है. मानसून द्रोणिका गंगानगर, हिसार, मेरठ, हरदोई, वाराणसी, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है.
1 अगस्त तक चलेगा बारिश का दौर
एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में अगले 1 अगस्त तक बारिश का दौर लगातार जारी रहने की संभावना है.