Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है, जहां तीन दिन का खेल खत्म हो गया है, और आज चौथे दिन का खेल खेला जाना है। तीन दिन के खेल में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में टीम इंडिया पर अबतक 154 रन की लीड हासिल कर ली है।
जडेजा और हनुमा का अर्धशतक
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में जैसे ही भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर तो कुछ कमाल नहीं कर सकी, सस्ते में ही टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया, लेकिन आखिर में युवा खिलाड़ी हनुमा विहारी और रविंन्द्र जडेजा ने स्कोर को आगे बढ़ाया, हलांकि इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से लीड तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन करीब जरूर ले गए, इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 292 रन पर सिमटी, टीम इंडिया की ओर से रविंन्द्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद रहे, तो वहीं हनुमा विहारी ने भी 56 रन की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने 49 रन बनाए, लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने 37-37 रन की पारी खेली, शिखर धवन 3 रन ही बना सके, अजिंक्या रहाणे का खाता भी नहीं खुला, रिषभ पंत 5 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों में एंडरसन,स्टोक्स, और मोइन अली तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, तो वहीं स्टुअर्ट, ब्रॉड, राशिद और कुर्रान चारो ही गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी
पहली पारी में मामूली बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अबतक 154 रन की बढ़त हासिल कर ली है। जबकि 2 बल्लेबाज ही आउट हुए हैं, दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने से पहले एलिस्टर कुक 46 और जो रूट 29 रन बनाकर नाबाद हैं। जेनिंग्स 10 और मोइन अली 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे।
पारी को जल्दी समेटने की चुनौती
अगर टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतना है तो आज जैसे ही मुकाबला शुरू होगा इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्दी समेटना होगा, कुक और रूट की साझेदारी को तोड़ना होगा, क्योंकि आज मैच का चौथा दिन है, और टीम इंडिया को पांचवें दिन बल्लेबाजी करनी होगी, जो इतना आसान नहीं होगा, इसीलिए अगर टीम इंडिया इंग्लैंड की दूसरी पारी को जल्दी समेट देती है, तो भारतीय टीम का काम थोड़ी आसान हो जाएगा, जो टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती भी है।
एशियन खेलों में पदक जीतने वाले ज्यादातर खिलाड़ी छोटे शहरों और गांवों के हैं. लेकिन प्रोत्साहित करने की नीति का भी आप अंदाजा लगा सकते हैं.
नई दिल्ली: एशियन खेलों में भारत पदक जीतने के मामले में 8वें नंबर पर रहा है. सबसे ऊपर चीन और दूसरे नंबर जापान रहा है. कहा जाता है शांति के दिनों में खिलाड़ी ही देश के दमखम को दिखाते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो देश जितना विकसित और मजबूत होता है उसके खिलाड़ी ओलिंपिक में उतना ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं. यही वजह है कि ओलिंपिक में हम हर बार अमेरिका और चीन के बीच होड़ और विवाद की खबरें सुनते हैं. ओलिंपिक की पदक तालिका अगर उठाकर देखें तो इन्हीं देशों के बीच टक्कर रहती है और ये देश खिलाड़ी को हर तरह की सुविधा देने के लिये तैयार रहते हैं और इनके पास एक समान खेल नीति भी है. लेकिन इन सब के बीच अगर हम भारत की बात करें तो एशियन खेलों से ही अंदाजा लगा सकते हैं. ऐसा नही है कि भारत में प्रतिभाओं की कमी है जरूरत ये है कि हमारे यहां इन पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है.
एशियन खेलों में पदक जीतने वाले ज्यादातर खिलाड़ी छोटे शहरों और गांवों के हैं. लेकिन प्रोत्साहित करने की नीति का भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 30 राज्यों में सिर्फ 4 राज्य ही ऐसे हैं जो पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्राइज मनी और नौकरी देते हैं. 10 राज्यों में तो ऐसा कोई नियम ही नही है. कई प्रतिभाएं ऐसी हैं जो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पदक जीतने के बावजूद मजदूरी करते हैं. एथलेटिक्स की हेप्टाथलान इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने मात्र 10 लाख रुपये इनाम के रूप में देने की घोषणा की है. दूसरी ओर, एशियाई खेलों की 3000 मीटर स्टीपलचेस इवेंट में रजत पदक जीतने के बावजूद उत्तर प्रदेश की सुधा सिंह अपने राज्य की सरकार से स्वप्ना से अधिक राशि पाने में सफल रही हैं. सुधा को यूपी सरकार ने 30 लाख रुपये का इनाम और राजपत्रित अधिकारी के तौर पर नौकरी देने की घोषणा की है. स्वाभाविक है कि हर राज्य में पुरस्कार राशि अलग-अलग है. इससे दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में कम इनामी राशि पाने वाले पदक विजेताओं का मनोबल प्रभावित होता है.
ये राज्य नौकरी के साथ देते हैं प्राइज मनी
2 राज्यो में केवल नौकरी
उत्तर प्रदेश में सभी को क्लास-2 और कर्नाटक में सभी को क्लास-1 की नौकरी दी जाती है. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से पदक विजेताओं को नकद राशि देने की घोषणा भी की जाती है.
10 राज्यों में नौकरी की गारंटी नहीं
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, सिक्कम, नगालैंड, गोवा, त्रिपुरा, बंगाल और मणिपुर.
::/fulltext::IND vs ENG 4th Test: वास्तव में जब तय दिख रही जीत हाथ से फिसलती है, तो दर्द बहुत ही गहरा हो जाता है. कप्तान विराट कोहली और अजिंरक्य रहाणे ने खराब शुरुआत से उबारते हुए टीम को फिर से मुकाबले में ला खड़ा किया था. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की भागीदारी की. लेकिन मोईन अली की गेंदों का तीखापन इन दोनों और बाकियों के साहस पर बीस साबित हुआण्
हाईलाइट्स
साउथंप्टन: पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी मना रहा है, तो करोड़ों क्रिकेटप्रेमी अभी भी टीम इंडिया द्वारा साउथंप्टन में चौथे टेस्ट (मैच रिपोर्ट) में खुद को ठगे जाने की चर्चा कर रहे हैं. और दुखी भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित पूरी टीम इंडिया भी होगी. वास्तव में चौथी पारी में जीत के लिए 245 रन का टारगेट बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन एक बार फिर से बल्लेबाज ऐसे औंधे मुंह गिरे कि गिरकर कुछ हद तक संभलने के बाद फिर से लगातार गिरते ही गए. और भारत को चौथे टेस्ट (India lost fourth test including series) में हार झेलने के साथ ही सीरीज गंवाने पर भी मजबूर होना पड़ा. और इस सीरीज ने करोड़ों हिंदुस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को वह दर्द दे दिया, जो उन्हें लंबे समय तक सालता रहेगा.
इसी के साथ ही भारत को दूसरा सबसे बड़ा दर्द झेलने का मजबूर होना पड़ा. हम बात रनों के लिहाज से नजदीकी अंतर से हार की कर रहे हैं. इसी पहलू से भारत को साल 2018 में केपटाउन में 72 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था, तो साल 2015 में गॉल में भी टीम इंडिया को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद दो सबसे बड़े दर्द भारत को इसी इंग्लैंड दौरे में झेलने पड़े. कहने को तो यह भी कहा जा सकता है कि हार बहुत ही नजदीकी अंतर से हुई, लेकिन इन हारों को याद करते हुए आह..उफ्फ....ओह...आउच ही करते रहेंगे. सबसे बड़ा दर्द बर्मिंघम में पहले टेस्ट में मिला
VIDEO: सुनिए अजय रात्रा क्या कह रहे हैं विराट कोहली के बारे में
बर्मिंघम में लग रहा था कि भारत जीत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन आखिर में टीम इंडिया को 31 रन से हार का मुंह देखना पड़ा, तो चौथे टेस्ट में हार का अंतर 60 रन का रहा. और जब-जब करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी और खिलाड़ियों के ज़हन में ये टेस्ट आएंगे, तो उनका दर्द और ज्यादा बढ़ जाएगा. वास्तव में भारत की बर्मिंघम में हार रनों के लिहाज से विश्व में तीसरी सबसे कम रनों के अंतर से हार है. क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे कम रनों के अंतर से हार भी बर्मिंघम में ही आई हैं. यहां इंग्लैंड साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रन से जीता था, तो 1981 में भी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 29 रन से हराया था.
::/fulltext::
कोलंबो . श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आगामी एशिया कप क्रिकेट श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। बार-बार चोटिल होने वाले 35 साल के इस गेंदबाज की लगभग एक साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हो रही है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ अपना पिछला वनडे मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट लिया था। मलिंगा के नाम एकदिवसीय में 301 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 90 विकेट है।
टीम : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, धनुष्का गुणाथिलका, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्मांथा चमीरा और लसिथ मलिंगा।
::/fulltext::