Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
Asian Games 2018 :एशियन गेम्स के 12वें दिन गुरुवार को भारत ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते हैं.पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में जिन्सन जॉनसन ने स्वर्ण पदक जीता है. भारत का एशियन गेम्स 2018 में यह 12वां स्वर्ण है. भारत को आज के दो अन्य पदक कांस्य के रूप में जीते.
हाईलाइट्स
जकार्ता: 18वें एशियन गेम्स के 12वें दिन गुरुवार को भारत ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते हैं.पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में जिन्सन जॉनसन ने स्वर्ण पदक जीता है. भारत का एशियन गेम्स 2018 में यह 12वां स्वर्ण है. भारत को आज के दो अन्य पदक कांस्य के रूप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में चित्रा उन्नीकृष्णन और महिलाओं की ही डिस्कस थ्रो इवेंट में सीमा पूनिया ने जीते. उधर, पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ग्रुप मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं. एथलीट संदीप कुमार पुरुषों की 50 किमी. और जूडो के 81 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के बाद हर्षदीप बाहर हो गए. लेकिन टेनिस में रोहन बोपन्ना और वेसलिन ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है. बता दें कि करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के लिए एशियाई खेल बहुत ही ज्यादा रुचिकर हो चले हैं. इनके अलावा टेबल टेनिस में सिंगल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में मौमा दास हारकर बाहर हो गईं. खेलप्रेमियो की रुचि इस बात को लेकर बढ़ गई है कि क्या वर्तमान दल एशियन खेलों में भारतीय दल अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ पाएगा. भारत ने साल 2010 में चीन के गुआंगझू में 65 पदक जीते थे. इसमें 14 गोल्ड, 17 रजत और 34 कांस्य पदक शामिल थे. वहीं भारतीय दल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1982 में नई दिल्ली और साल 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आया था. तब दोनों ही मौकों पर भारतीय दल ने कुल 54 पदक अपनी झोली में डाले थे. पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ग्रुप मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं.
एथलेटिक्स में जिन्सन ने रजत के बाद स्वर्ण भी जीता
भारतीय एथलीट जिन्सन जॉनसन ने गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर सोने का पदक जीता. ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ कांस्य जीता. 800 मीटर में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे. जिन्सन को 800 मीटर में रजत पदक मिला था. एथलेटिक्स में भारत को आज दो कांस्य पदक भी मिले. भारत की अनुभवी डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया ने गुरुवार को कांस्य पदक जीता. 35 साल की सीमा ने फाइनल में तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया. सीमा ने अपने पहले प्रयास में 58.51 मीटर की दूरी फेंकी, लेकिन दूसरा प्रयास में उनका फाउल रहा. चौथे प्रयास में उन्होंने 61.28 मीटर की दूरी फेंकी जबकि पांचवां प्रयास फाउल रहा. पिछले एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सीमा ने तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया. चीन की यांग चेन ने 65.12 मीटर के साथ स्वर्ण और उनके हमवतन बिन फेंग ने 64.25 मीटर के साथ रजत पदक जीता. भारत की चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया है. चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया. स्वर्ण और रजत दोनों बहरीन के नाम गए. कालक्दिान बेफकाडु ने चार मिनट 07.88 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल किया तो वहीं तिगिस्त बेले ने चार मिनट 09.12 सेकेंड का समय निकाल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.
दिल्ली. जकार्ता में इन दिनों एशियाई गेम्स चल रहे हैं. इन खेलों में भारत के एथलीट हर दिन कोई न कोई कारनामा कर इतिहास बना रहे हैं. इन खिलाड़ियों के संघर्ष औऱ हिम्मत की कहानियां भी ऐसे में बाहर निकलकर आ रही हैं. ऐसी ही दिलचस्प कहानी भाला फेंक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा की है. जिसे सुनकर हरकोई कह उठेगा, ‘वाह खिलाड़ी वाह’. दरअसल, नीरज चोपड़ा अपनी बहन संगीता से बेहद प्यार करते हैं. संगीता ने रक्षाबंधन के दिन अपने भाई नीरज चोपड़ा से कहा था कि उनको गोल्ड मेडल गिफ्ट में चाहिए. फिर क्या था, भाई ने बहन की बात का मान कुछ यूं रखा कि रक्षाबंधन के अगले ही दिन अपनी बहन को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाकर दे दिया.
दरअसल, नीरज चोपड़ा की बहन संगीता उनसे छोटी हैं औऱ वे उन्हें बेहद लाड करते हैं. संगीता बताती हैं कि रक्षाबंधन के दिन मैंने जकार्ता में मौजूद अपने भाई से कहा कि मैं इस रक्षाबंधन आपको देश से बाहर होने के कारण राखी नहीं बांध पाऊंगी. भैय्या मुझे आपसे रुपये या किसी तरह का कोई गिफ्ट नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ गोल्ड मेडल चाहिए. मेरे लिए राखी का सबसे बड़ा गिफ्ट यही होगा.
बस, फिर क्या था. अपनी बहन की ख्वाहिश पूरी करने को भाई नीरज ने जी-जान लगा दी औऱ अगले ही दिन भाला फेंक में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाते हुए एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल देश के साथ-साथ अपनी बहन की झोली में डाल दिया. नीरज अपनी बहनों को इस कदर प्यार करते हैं कि एक बार सिर्फ अपनी बहन से राखी बंधवाने की खातिर वो पटियाला के स्पोर्ट्स एकेडमी से रात को राखी बंधवाने अपने घर पहुंचे.
नीरज के इस रिटर्न गिफ्ट से न सिर्फ उनकी बहन औऱ परिवार बेहद खुश है बल्कि पूरा देश इस एथलीट के कारनामे से गौरवान्वित है. वाकई में खिलाड़ियों का यही जुझारूपन औऱ साहस उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करता है. नीरज की इस कहानी को जानने के बाद हरकोई उनकी तारीफ कर रहा है.
::/fulltext::एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) के 10वें दिन मंगलवार को भारत ने स्वर्ण पदक जीता है. भारत के लिए यह स्वर्ण पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में मंजीत सिंह ने जीता. मुकाबले का रजत पदक भी भारत के ही जिनसन जॉनसन को हासिल हुआ. इससे पहले भारत ने मंगलवार को चार रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया था.
हाईलाइट्स
जकार्ता: एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) के 10वें दिन मंगलवार को भारत ने स्वर्ण पदक जीता है. भारत के लिए यह स्वर्ण पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में मंजीत सिंह ने जीता. मुकाबले का रजत पदक भी भारत के ही जिनसन जॉनसन को हासिल हुआ. इससे पहले भारत ने मंगलवार को चार रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया था. तीरंदाजी में महिलाओं और पुरुषों की कंपाउंड टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किए. दोनों ही वर्ग के मुकाबले में भारत को दक्षिण कोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. उधर, बैडमिंटन के महिला वर्ग के फाइनल में स्वर्ण जीतने का पीवी सिंधु का सपना भी पूरा नहीं हो सका. सिंधु फाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार गई और उन्हें भी रजत से संतोष करना पड़ा. भारत की पिंकी बालहारा को मंगलवार को कुराश की महिलाओं की 52 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक मिला.टेबल टेनिस के पुरुषों के टीम वर्ग में भारत को कांस्य पदक हासिल हुआ है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल की इस हार के कारण भारत को कांस्य पदक ही हासिल हो पाया. एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर इवेंट में स्टार एथलीट दुती चंद ने फाइनल में स्थान बना लिया है. उन्होंने 200 मीटर की रेस पूरी करने में 23 सेकंड का समय लिया. 200 मीटर दौड़ के एक अन्य सेमीफाइनल में एक अन्य एथलीट हिमा दास को गलत स्टार्ट के कारण अयोग्य घोषित किया गया.हॉकी के पुरुष वर्ग में हांगकांग को 26-0 से हराने वाली भारतीय टीम ने एक और बड़ी जीत हासिल की है. टीम ने श्रीलंका को 20-0 से पराजित किया.
::/fulltext::