Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
एशियन गेम्स में भारत की पुरुष कबड्डी टीम भले ही स्वर्ण पदक लाने से चूक गई हो लेकिन हॉकी टीम का प्रदर्शन देखकर लगता है कि भारत के ये लड़के अब सोना लिए बिना नहीं मानने वाले।
एशियन गेम्स 2018 के सातवें दिन शनिवार को भारत को पहला मेडल, कांस्य के रूप में हासिल हुआ है. स्क्वैश के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में भारत की दीपिका पल्लीकल को मलेशिया की निकोल डेविड से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के कारण दीपिका को कांस्य से संतोष करना पड़ा. एथलेटिक्स में उम्मीदें बंधाते हुए भारत के मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया ने एथलेटिक्स में पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. स्क्वॉश में दीपिका पल्लीकल को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है
हाईलाइट्स
जकार्ता: एशियन गेम्स 2018 के सातवें दिन शनिवार को भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह ने इतिहास रचते हुए गोला फेंक में भारत को सातवां स्वर्ण पदक दिला दिया, जो कुल मिलाकर भारत का 29वां पदक रहा. तेजिंदर के अलावा अभी तक दिन के बाकी तीन कांस्य पदक स्कवॉश के जरिए हासिल हुए स्क्वॉश के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा अपने मैच हार गईं, तो पुरुष वर्ग में भी सौरव घोषाल को अंतिम चार के मुकाबले में हार कर कांस्य पदक पर ही संतोष करना पड़ा. दीपिका पल्लीकल को मलेशिया की निकोल डेविड से हार का सामना करना पड़ा है जबकि जोशना को भारतीय मल की सिवसानगरी सु्ब्रमण्यम ने हराया. वहीं सौरव घोषाल को हांगकांग के मिंग चुन यू के हाथों 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा.
वहीं, बैडमिंटन के महिला वर्ग के सिंगल्स मुकाबले में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. साइना ने इंडोनेशिया की फितरियानी को 21-6, 21-14 से और पीवी सिंधु ने ग्रेगोरिया मारिस्का को 21-12, 21-15 से हराया, तो बैडमिंटन की ही महिला डबल्स कैटेगिरीमें अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.
पुरुष डबल्स कैटेगिरी में भी भारत के लिए निराशा हाथ लगी और मनु अत्री और सुमीथ रेड्डी की जोड़ी प्रीक्वार्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गए. इसके अलावा महिला मुक्केबाजी में भारत की मुक्केबाज पवित्रा ने सातवें दिन शनिवार को महिलाओं की 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के मुकाबले में पाकिस्तान की परवीन रुखसाना को तकनीकी आधार पर मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसी बीच अच्छी खबर ब्रिज (ताश) इवेंट से है. पुरुष वर्ग की टीम और मिक्स्ड कैटेगिरी में दो पदक पक्के हो गए हैं. मिक्स्ड कैटेगिरी के लिए स्वर्ण पदक जीतने का अच्छा मौका है. सेमीफाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे. (पदक तालिका)
स्क्वॉश में कांस्य से आगे नहीं बढ़ पाईं जोशना, दीपिका
भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने शनिवार को कांस्य पदक अपनी झोली में डाला है. महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रामण्यम नेचिनप्पा को 3-1 से मात देकर कांस्य पदक तक सीमित कर दिया.
स्कवॉश के पुरुष वर्ग में को सातवें दिन एकल वर्ग के एक कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में हांगकांग के चुंग मिंग एयू ने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और मैच को 3-2 से अपने नाम किया. घोषाल ने मैच की दमदार शुरुआत की और आसानी से पहला सेट को अपने नाम किया। हांगकांग के खिलाड़ी दूसरे सेट में भी घोषाल को कड़ी टक्कर नहीं दे पाए और पांच सेट के मैच 0-2 से पीछे हो गए. इसके बाद, मैच ने रोमांचक मोड़ लिया और चुंग मिंग एयू ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया. हांगकांग के खिलाड़ी ने आगे भी दमदार खेल दिखाया और अगले दो सेट में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली.
महिलाओं की हैमर-थ्रो प्रतिस्पर्धा में सरिता सिंह नौ प्रतियोगियों में छठे स्थान पर रहीं. उनकी सर्वश्रेष्ठ कोशिश 62.03 मी. के रूप में रही. हालांकि, यह उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पाीछे रह गया. सरिता सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62.25 मी. है. इस स्पर्धा में चीन की लौ ना ने 71.42 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण अपने नाम किया.चीन की ही वांग झेंग ने 70.86 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जबकि जापान की कात्सुयामा हितोमी ने 62.95 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता.
पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी को अंतिम-16 दौर में शनिवार को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. चीन की जुनहुई ली और युचेन लियु की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में मनु और रेड्डी की जोड़ी 2-1 से मात दी. चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 17-21, 25-23 से हराया. इस हार के साथ ही पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
भारत के धावक मोहम्मद अनस ने एथलेटिक्स में पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली. अनस ने 45.63 सेकेंड में दूरी तय करते हुए हीट में पहले स्थान पर कब्जा जमाया. पुरुषों की हाईजंप इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में चेतन बालासुब्रमण्यम ने 2.15 की ऊंचाई नापते हुए हाईजंप इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. वे ग्रुप बी में पांचवें स्थान पर रहे.भारत के एक और पुरुष धावक राजीव अरोकिया ने भी 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. राजीव ने हीट-4 में 46.82 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.उनकी हीट में पहले स्थान पर कतर के हसन अबडाएलेह रहे जिन्होंने 46.28 सेकेंड का समय निकाला.
क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर साइना ने जगाई उम्मीद
लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स वर्ग के अंतिम आठ में स्थान बना लिया है. सायना ने प्री क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश इंडोनेशिया की फितरानी फितरानी को 21-6, 21-14 से शिकस्त दी. साइना को यह मैच जीतने में 31 मिनट का समय लगा, इस दौरान वह अपनी विपक्षी पर पूरी तरह से हावी रहीं. फितरानी के पास साइना के बेहतरीन शॉट्स का कोई जबाव नहीं था. फितरानी को इस मैच में अपनी गलतियों का भी खामियाजा भुगतना पड़ा.पीवी सिंधु ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, उन्होंने ग्रेगोरिया मारिस्का को 21-12, 21-15 से हराया. महिला डबल्स वर्ग में भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी मुकाबले से बाहर हो गई है. इन दोनों खिलाड़ियों को चीन की क्वि चेन और याई जिया की जोड़ी ने 21-11, 24-22 से हराया.
शूटिंग में भारत के लिए निराशाजनक खबर है. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले युवा अनीश भानवाला पुरुष वर्ग की 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करि पाए. 16 वर्ष के अनीश को भारत के लिए पदक की उम्मीद माना जा रहा था. वे क्वालिफिकेशन राउंड में नौवें स्थान पर रहे. एक अन्य शूटर शिवम शुक्ला भी 11वें स्थान पर रहकर फाइनल राउंड में जगह नहीं बना पाए.
केनाइंग में भारतीय महिलाओं ने किया निराश
मुकाबले के सातवें दिन शनिवार को भारत की महिला केनाइंग (पाल नौकायन) टीम 200 मीटर स्पर्धा की हीट-2 में निराशाजनक प्रदर्शन कर पांचवें स्थान पर रही. भारतीय टीम ने एक मिनट 0.452 सेकेंड का समय निकाला. उसकी हीट में चीन पहले, इंडोनेशिया दूसरे और कोरिया तीसरे स्थान पर रही. इस स्पर्धा में कुल दो हीट में 12 टीमों को बांटा गया था जिसमें से पहले दौर में हर हीट में शीर्ष-3 टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी. इस लिहाज से भारतीय टीम रेपचेज में अच्छा प्रदर्शन कर अगले दौर में जगह बना सकती हैं.
वालीबॉल में भारतीय पुरुष टीम ने मालदीव को हराया
भारतीय पुरुष वॉलीबाल टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पूल-एफ के मैच में मालदीव को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहला सेट 18 मिनट में 25-12 से जीता. वहीं दूसरा सेट 25-21 से जीतने में उसे 23 मिनट का समय लगा. तीसरे सेट में भारतीय टीम ने 25-17 से जीत दर्ज की. यह भारत की तीन मैचों में दूसरी जीत है. भारत अपने ग्रुप में चार टीमों की तालिका में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
भारत की महिला बॉक्सर पवित्रा ने 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में पाकिस्तान की परवीन रुखसाना को तकनीकी आधार पर मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पवित्रा शुरू से ही पाकिस्तानी मुक्केबाज पर हावी थीं और इसी कारण रैफरी ने बीच में मुकाबला रोक पवित्रा को विजेता घोषित किया.पवित्रा ने पहले दौर में शुरू से आक्रामक खेल खेला. इसी कारण परवीन ने अपने डिफेंस को मजबूत करने की कोशिश की, लेकिन मौका पाते ही पवित्रा ने सटीक लैफ्ट जैब और हुक के जरिए उन्हें कमजोर किया. दूसरे दौर में पवित्रा हावी थीं और इसी वजह से रेफरी ने बीच में मुकाबला रोक कर पवित्रा को विजयी घोषित कर दिया.
वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने किया निराश, आठवें स्थान पर रहे
भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर पुरुषों की 94 किलो भारवर्ग इवेंट में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए आठवें स्थान पर रहे. मुकाबले में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विकास ठाकुर ने निराश किया और स्नैच में तीन प्रयासों में केवल एक बार ही 145 किलो का भार उठा पाए. क्लीन एंड जर्क में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. विकास ने पहले प्रयास में 190 किलो का भार उठाया लेकिन अगले दो प्रयासों में वह 197 किलो का भार उठाने में कामयाब नहीं हो पाए. स्वर्ण पदक ईरान के शोहरब मोरादी जबकि रजत पदक कतर के फारेस इल्बाख और कांस्य पदक थाईलैंड के सरत सुमप्रदित के नाम रहा.
::/fulltext::