Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली । एथलीट हिमा दास ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने IAAF वर्ल्ड अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल में गोल्ड मेडल जीता। वह ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय ऐथलीट हैं। हिमा ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. यह पहली बार है कि भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. उनसे पहले भारत की कोई महिला खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीत सकी थी.bहिमा ने यह दौड़ 51.46 सेकेंड में पूरी की. रोमानिया की एंड्रिया मिकलोस को सिल्वर और अमरीका की टेलर मैंसन को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला.
हिमा दास ने इस उपलब्धि के साथ उस सूखे को भी खत्म कर दिया जो भारत के लेजेंड मिल्खा सिंह और पीटी उषा भी नहीं कर पाए थेहिमा दास से पहले भारत की कोई महिला या पुरुष खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड या कोई मेडल नहीं जीत सका था. .हिमा दास से पहले सबसे अच्छा प्रदर्शन मिल्खा सिंह और पीटी उषा का रहा था. पीटी उषा ने जहां 1984 ओलिंपिक में 400 मीटर हर्डल रेस में चौथा स्थान हासिल किया था.मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलिंपिक में 400 मीटर रेस में चौथे स्थान पर रहे थे. इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी ट्रैक इवेंट में मेडल के करीब नहीं पहुंच सका है.हिमा ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की.
इसी के साथ वह इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं. असम की रहने वालीं दास ने भारतीयी अंडर-20 के रेकॉर्ड 51.32 सेकंड का समय निकालते हुए अप्रैल में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में छठे स्थान पर रही थीं। इसके बाद से वह लगातार अपना समय सुधारती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस इवेंट में उन्होंने 51.13 सेकंड का समय निकाला था
::/fulltext::नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर यूं तो हर खेल का उतना ही सम्मान करते हैं, जितना क्रिकेट का. लेकिन टेनिस को लेकर उनका लगाव थोड़ा ज्यादा है. सचिन स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर के भी फैन हैं. वह अक्सर उनके मैच देखने के लिए स्टेडियम भी जाते हैं. रोजर और फेडरर के बीच अच्छी दोस्ती भी है और अब तो सचिन तेंदुलकर, फेडरर के एक शॉट को देखकर और भी ज्यादा इंप्रेस हो गए हैं. बता दें कि विंबलडन 2018 के चौथे राउंड तक रोजर फेडरर ने अपने टेनिस स्किल्स से सबको प्रभावित किया हैं. 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने 16वीं बार विंबलडन के अंतिम आठ में प्रवेश किया.
::/introtext::रोजर फेडरर ने टेनिस फैन्स को इस बात की भी झलक दिखलाई कि उनमें क्रिकेटिंग स्किल्स की भी कमी नहीं है. विबंलडन की ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से फेडरर के फॉरवर्ड डिफेंसिव शॉट का एक वीडियो शेयर किया और आईसीसी से इसे रेटिंग देने को कहा. इस मामले में आईसीसी ने भी जरा देर नहीं लगाई और तुरंत रोजर फेडरर को आईसीसी की टॉप रैंकिंग दे दी. इस दौरान आईसीसी ने एक फोटो शेयर की जिसमें सचिन तेंदुलकर और फेडरर स्पाइडर मैन की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इस फोटोशॉप्ड फोटो के साथ कैप्शन लिखा गया- 'जब महानता को महानता पहचान ले,'
आईसीसी के इस ट्वीट के बाद 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर भी खुद को रोजर फेडररकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. सचिन तेंदुलकर ने फेडरर के लिए एक ट्वीट करते हुए लिखा- 'महान हाथ और आंखों को कॉरडिनेशन सबसे खूबसूरत होता है. चलो हम क्रिकेट और टेनिस के नोट्स एक-दूसरे से बदल लें. तुम्हारे नौंवे विंबलडन जीतने के बाद.'
सचिन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रोजर फेडरर ने लिखा- 'इंतजार क्यों? मैं नोट्स लेने के लिए तैयार हूं.'
इसके बाद फिर सचिन ने एक ट्वीट किया- 'हा हा हा..डन रोजर फेडरर, पहला अध्याय केवल स्ट्रेट ड्राइव का होगा. यदि आप मेरे साथ मेरे बैकहैंड में मदद करते मेरे दोस्त!!! दुर्भाग्यवश, इस साल मैं आपका खेल देखने नहीं आ सका लेकिन टीवी पर मैंने देखा. आपको बहुत शुभकामना! आशा है कि अगले साल विंबलडन में जरूर मिलेंगे.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर और रोजर फेडरर दोनों अपने-अपने खेल के मास्टर हैं. दोनों लगभग परफेक्शन के करीब हैं. तेंदुलकर को अक्सर फेडरर से मुलाकात करते देखा गया है. 2017 में विंबलडन से एक वीडियो इंटरव्यू में सचिन ने कहा था कि पिछले 10 सालों से फेडरर को फालो कर रहे हैं. वह फेडरर की विनम्रता और उदारता के जबरदस्त प्रशंसक हैं.
2011 में सचिन ने फेडरर से अपनी मुलाकात पर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- 'रोजर के साथ विंबलडन के रायल बाक्स की बाल्कनी में एक घंटे की मुलाकात हुई. वह कितने विनम्र हैं इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. और मजेदार बात है कि वह क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ जानते हैं.'
फेडरर ने भी इसके जवाब में लिखा- 'आज का दिन खास रहा, अच्छा मैच खेला और ग्रेट इंडियन क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की.' गौरतलब है कि रोजर फेडरर ने अपने विरोधी एड्रिअन मैनारिनो को 6-0,7-5,6-4 से पराजित किया. फेडरर 53वां ग्रेंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रहे हैं. 36 वर्षीय फेडरर विंबलडन में लगातार 32 सेट जीत चुके हैं. वह अपने ही रिकॉर्ड से सिर्फ दो सेट दूर हैं.
::/fulltext::