Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
स्विस स्क्वैश टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी एंबर एलिन्क्स ने उन ख़बरों को ग़लत बताया है जिनमें कहा गया था कि वे चेन्नई में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में इसलिए भाग नहीं ले रहीं क्योंकि उनके माता-पिता "भारत को महिलाओं के लिए असुरक्षित" मानते हैं. 18-29 जुलाई के दौरान चेन्नई में चल रहे 13वें विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में स्विटजरलैंड की खिलाड़ी एंबर एलिन्क्स भाग नहीं ले रही हैं.
दो दिन पहले कई अख़बारों और ऑनलाइन मीडिया में यह ख़बर छपी थी जिसमें स्विटजरलैंड स्क्वैश टीम के कोच पास्कल भूरिन ने कहा है, "हमारे देश की नंबर-1 खिलाड़ी एंबर एलिन्क्स इस टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर बहुत उत्सुक थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकीं क्योंकि उनकी मां भारत को महिलाओं के लिए असुरक्षित मानती हैं और उन्हें भेजकर कोई जोख़िम नहीं उठाना चाहतीं."
ख़बर के वायरल होने पर बीबीसी तमिल सेवा के संवाददाता ने चेन्नई में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान स्विटजरलैंड के कोच पास्कल से मुलाकात की. पास्कल ने यह स्वीकार किया कि मीडिया में जो कुछ भी आया है वो उन्होंने ही कहा था, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उन्हें इसकी कतई उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी बड़ी ख़बर बन जाएगी. पास्कल की पुष्टि के बाद बीबीसी तमिल ने 13वीं विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में शीर्ष वरीय खिलाड़ी के भाग नहीं लेने पर ख़बर छापी थी.
जब बीबीसी ने तमिलनाडु की पहली अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल रेफ़री रूपा देवी से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कहा, "यह हमारे देश के लिए शर्मनाक ख़बर है. क्रिकेट जैसे अन्य खेलों की तुलना में भारत में स्क्वैश का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करना बहुत मुश्किल होता है. इसके बावजूद, जब एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने इसमें भाग लेने से मना दिया तो यह निश्चित तौर पर भारत के बारे में दुनिया के नज़रिए को दिखाता है."
आख़िर क्या है सच्चाई?
विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने के कारणों की पुष्टि करने के लिए बीबीसी ने एंबर और उनके पिता इगोर से बात की, जिसमें उन्होंने भारतीय मीडिया के दावों से पूरी तरह इनकार कर दिया. एंबर के पिता इगोर ने कहा, "भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया में एंबर एलिन्क्स के बारे में जो ख़बर आई है, वो मेरी बेटी के भविष्य के लिए ख़तरनाक है और हम इसके बारे में बहुत चिंतित हैं."
उन्होंने कहा, "कुछ मीडिया में अफवाहें फैली थीं कि एंबर चेन्नई में हो रहे विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में सुरक्षा कारणों से भाग नहीं ले रहीं. यह सच नहीं है. माता-पिता के तौर पर हमने पिछले साल सितंबर में ही दो कारणों से यह फ़ैसला कर लिया था कि इस बार उसे नहीं भेजेंगे." उन्होंने कहा, "पहला कारण कि एंबर मार्च में 16 की हो रही हैं और वो अभी बहुत छोटी हैं, उन्होंने यूरोपियन अंडर-17 टीम इस साल खेला है और अगले साल वो विश्व जूनियर के लिए खेल रही हैं. पिछले साल सीजन के अंत में वो बहुत थक गई थीं और इसलिए हम उसे शारीरिक रूप से और थकाना नहीं चाहते थे."
उन्होंने कहा, "दूसरी बात, हमने सोचा कि यह फैमिली ट्रिप पर जाने का एक बहुत अच्छा मौका है. इसलिए अभी हम मिस्र में हैं जो स्क्वैश का एक अच्छा देश है. हम खुश हैं कि एंबर हमारे साथ हैं." इगोर आग्रह करते हैं, "कृपया अफवाहें फैलाना बंद करें. भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमें कोई चिंता नहीं है. यदि कोई टूर्नामेंट हो या अन्य किसी कारण से हमें भविष्य में भारत आकर बहुत खुशी होगी."
स्विस स्क्वैश की प्रतिक्रिया
स्विस स्क्वैश ने इस मामले में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, "विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया में स्विट्जरलैंड की लड़कियों में नंबर-1 खिलाड़ी एंबर एलिन्क्स की चेन्नई में चल रहे विश्व स्क्वैश जूनियर चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने को लेकर ग़लत ख़बर छापी गई है. इसमें कहा गया है कि एंबर को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के कारण उसके माता-पिता ने युवा लड़की के लिए भारत को ख़तरनाक जगह मानते हुए उसे टूर्नामेंट के लिए नहीं भेजा."
उन्होंने यह भी कहा कि यह बयान बिल्कुल झूठा और निंदनीय है.
बयान में कहा गया है, "उन्होंने एंबर, उसके माता-पिता और स्विस स्क्वैश को बदनाम किया है. यह सही है कि एंबर को उनके माता-पिता इस साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में नहीं भेजना चाहते थे क्योंकि वो अभी छोटी हैं और साथ ही परिवार का अपना निजी कार्यक्रम भी था. इस फ़ैसले का मेज़बान देश भारत से कोई लेना देना नहीं था."
इसके साथ ही स्विस स्क्वैश ने भारतीय मीडिया से झूठे बयान पर ध्यान नहीं देने को कहा है और साथ ही इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर एंबर पर हमले नहीं करने का आग्रह किया है.
::/fulltext::नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलकर लौटे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। वे इस सीरीज में धीमी बल्लेबाजी के कारण सुर्खियों में रहे थे, लेकिन अब वे अपनी नई हेयरस्टाइल से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
::/introtext::धोनी अब फिर से एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे, जो यूएई में खेला जाएगा। 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। एशिया कप शुरू होने से पहले धोनी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से अपना हेयरस्टाइल बदला है। आईपीएल के दौरान नए हेयरकट के बाद अब एक बार फिर से धोनी नई हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। धोनी का यह नया हेयरस्टाइल "वी हॉक" है, जिसे वे दोबारा फैशन में ले आए हैं।इस हेयरस्टाइल में धोनी युवा नजर आ रहे हैं।
14 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 37 वर्षीय धोनी ने कई हेयरस्टाइल बदले और उनका हर हेयरस्टाइल सुर्खियों में रहा। साथ ही युवाओं और बच्चों ने उनके हेयरस्टाइल को खूब फॉलो भी किया। उनका यह नया हेयर कट प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है। इससे पहले धोनी ने अपने 37वें जन्मदिन पर हार्दिक पांड्या से उनके जैसा हेयर कट करवाया था। इसे उन्होंने स्पेशल डे, स्पेशल हेयर कट कहा था।
::/fulltext::व्लादीवोस्तोक। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा ने जबर्दस्त वापसी कर जापान के कोकी वटानाबे को पराजित कर रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया। धार (मध्यप्रदेश) के सौरभ का यह इस सत्र का पहला खिताब है। चोट से उबरकर कोर्ट पर वापसी करने वाले सौरभ ने फाइनल में एक गेम से पिछड़ने के बाद कोकी को 19-21, 21-12, 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 25 वर्षीय सौरभ ने एक घंटे के संघर्ष के बाद दुनिया के 119वें क्रम के जापानी खिलाड़ी को हराया।
मिक्स्ड डबल्स वर्ग में भारत के रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी को फाइनल में रूस के व्लादीमिर इवानोव और कोरिया की मिन क्यूंग किम के हाथों हार झेलनी पड़ी। भारतीय जोड़ी यह मुकाबला सीधे गेमों में 19-21, 17-21 से गंवा बैठी। पुरुष एकल फाइनल में पहले गेम में जापानी खिलाड़ी ने 11-5 की शुरुआती बढ़त बनाई। सौरभ ने वापसी का प्रयास कर स्कोर को 11-12 तक पहुंचाया लेकिन वटानाबे ने फिर 18-13 की बढ़त बनाई। सौरभ ने पांच अंक हासिल किए, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे और कोकी ने यह गेम 21-19 से जीत लिया।
सौरभ ने दूसरे गेम में 11-6 की बढ़त बनाई। उन्होंने जापानी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और यह गेम आसानी से 21-12 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी की। निर्णायक गेम में वटानाबे ने 11-7 की बढ़त बनाई, लेकिन सौरभ ने 15-15 के स्कोर पर बराबरी की। गेम में दोनों खिलाड़ी 17-17 की बराबरी पर थे और इसके बाद सौरभ ने लगातार 4 अंक हासिल कर यह गेम, मैच और खिताब हासिल किया।
::/fulltext::सचिन की भविष्यवाणी, बुमराह दिखाएंगे टेस्ट में कमाल.....
::/introtext::