Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली : चोट के कारण करीब दो साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाली भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने तुर्की के मर्सिन में चल रहे एफआईजी कलात्मक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
::/introtext::त्रिपुरा की 24 वर्षीय जिम्नास्ट 2016 रियो ओलंपिक में वाल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थी. उन्होंने रविवार को 14.150 के स्कोर से स्वर्ण पदक हासिल किया. वह क्वालीफिकेशन में भी 13.400 के स्कोर से शीर्ष पर रही थीं. दीपा का यह वर्ल्ड चैलेंज कप में पहला पदक था.
अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी के साथ यहां आई दीपा ने क्वालीफिकेशन में 11.850 के स्कोर से तीसरे स्थान पर रहकर बैलेंस बीम फाइनल्स के लिये भी क्वालीफाई किया.
दीपा रियो ओलंपिक के बाद एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल) चोट से जूझ रही थीं और उन्होंने इसके लिये सर्जरी करायी थी. पहले वह राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी करने वाली थीं लेकिन रिहैबिलिटेशन में उम्मीद से ज्यादा समय के कारण वह गोल्ड कोस्ट में भाग नहीं ले सकीं. उन्हें आगामी एशियाई खेलों के लिए चुनी 10 सदस्यीय भारतीय जिम्नास्टिक्स टीम में शामिल किया गया है.
दीपा की इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्व कुमार देब समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
::/fulltext::ब्रिस्टल। महेंद्रसिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो यह दिखाता है कि टीम के जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी वे मस्ती करने से नहीं हिचकिचाते हैं। धोनी के बर्थडे के इस वीडियो को देखकर भी नहीं लगता है कि धोनी 37 साल के हो गए।
::/introtext::टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत मौजमस्ती वाला हो गया है और अब सीनियर जूनियर का इसमें कोई भेदभाव नहीं है। धोनी शनिवार को 37 साल के हुए और इस दौरान उन्होंने टीम के साथियों और उनके परिजनों की उपस्थिति में केक काटा। जैसे ही धोनी ने केक काटा, स्पिनर कुलदीप यादव ने केक का बड़ा हिस्सा उठाकर धोनी के सिर पर रगड़ा तो युजवेंद्र चहल ने उनके चेहरे पर लगा दिया।
इस दौरान सुरेश रैना तो कुलदीप को ऐसा करने से रोकते नजर आए। मजे की बात तो इसके बाद हुई जब धोनी ने केक का बड़ा हिस्सा उठाकर उसे कुलदीप के मुंह, सिर और पीठ पर जमकर रगड़ा। इस तरह धोनी ने तुरंत ही कुलदीप के साथ मजाकिया लहजे में अपना हिसाब बराबर कर दिया।
कुलदीप और चहल पिछले काफी समय से सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया का अभिन्न अंग बन चुके हैं। इन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह ले ली हैं।