Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: पाकिस्तान के रावलपिंडी के मर्री शहर (Murree) से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. भारी बर्फ़बारी की वजह से 22 सैलानी यहां जिंदा दफन हो गए. ऐसी भारी बर्फ़बारी हुई कि कारें बर्फ़ में दब गईं और आगे बढ़ नहीं सकीं. जल्द राहत बचाव न पहुंचने के कारण कारों के अंदर लोग ठंड और घुटन के कारण मर गए. इस घटना के कई ऐसे दर्दनाक वीडियो सामने आए हैं जो यहां शेयर नहीं किए जा सकते. मर्री ( #Murree) में कारों के ऊपर ऐसी मोटी बर्फ़ जमी थी और क़रीब 1000 गाड़ियां रास्ते में फंसी रहीं. गाड़ियां घंटों बर्फ़ में दबी रहीं और लोग अंदर बंद रहे. गाड़ी में बैठे बैठे लोग वहीं जम गए. इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि करीब 1100 लोगों को बचाया गया है.
सड़क पर तमाम कारें कई फुट बर्फ में दबी हुई हैं. भारी बर्फबारी के बीच कई पेड़ भी इन कारों के ऊपर आ गिरे, जिससे उनका आगे बढ़ना मुश्किल हो गया. ऐसे में लोगों का जिंदा बचना मुश्किल था. हालांकि सैकड़ों लोग खुशकिस्मत रहे, जो समय रहते इन कारों के अंदर से बाहर निकल पाए और उन्हें समय रहते राहत एजेंसियों की ओर से मदद मिल पाई.
हालांकि मर्री के पूरे रास्ते में सैकड़ों कारों और अन्य वाहनों का लंबा काफिला अभी भी देखा जा सकता है. कई फुट बर्फ के बीच लोग पैदल ही सुरक्षित स्थानों की ओर जाते देखे गए. कई कारें तो पूरी तरह बर्फबारी में गायब ही नजर आईं.पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा, देश में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में हजारों सैलानी मर्री शहर की ओर गए. लेकिन इतनी बड़ी आपदा का किसी को कोई इल्म नहीं था. इस कारण मर्री की तरफ जाने वाली ट्रैफिक बंद करनी पड़ी. इसमें करीब एक हजार गाड़ियां फंसी हुई हैं, जिनसे लोगों को निकालने का काम जारी है.
सिर्फ रसद और कंबल ले जाने वाली और आपात राहत कार्य में लगी गाड़ियों को ही मर्री की तरफ जाने की इजाजत है. पाकिस्तानी फौज के करीब 5 हजार जवानों को भी लगाया गया है. रास्ते अगले 24 घंटे तक बंद हैं. पैदल जाने वाले लोगों के लिए मनाही की गई है. इस्लामाबाद पुलिस और राहत एवं बचाव कार्य एजेंसियां पर्यटकों को बचाने में जुटी हुई हैं.
पाकिस्तान सरकार ने मर्री हिल स्टेशन पर इस घटना को आपदा घोषित किया है. माना जा रहा है कि हजारों कारें कई किलोमीटर लंबे रास्ते में फंसी हुई हैं. कारों से सैलानियों को निकालकर सरकारी गेस्ट हाउस, होटलों और अन्य सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. उन्हें खाने-पीने का सामान, दवाएं, कंबल और अन्य जरूरी इमदाद मुहैया कराई गई हैं. खबरों के मुताबिक, 1122 लोगों को अब तक बचाया गया है, जिनमें से 22 की मौत हो गई है. मरने वालों में दस बच्चे शामिल हैं.
लंदन: ओमिक्रॉन के चलते ब्रिटेन में कोरोना महामारी एक बार फिर खतरनाक रूप लेती जा रही है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते ब्रिटेन में गुरुवार को कोविड-19 के दैनिक मामलों का नया रिकॉर्ड बन गया. पिछले 24 घंटे में वहां कोरोना के करीब 1,19,789 केस दर्ज किए गए हैं. यह महामारी आने के बाद से नए मामलों का अब तक का सबसे आंकड़ा है. इससे पहले, बुधवार को एक दिन में आए कोरोना मामलों की संख्या पहली बार एक लाख के पार पहुंची थी. बुधवार को 1,06,122 नए केस दर्ज किए गए थे.
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 1,47,720 लोगों की जान जा चुकी है. ब्रिटेन, यूरोप में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है.
द ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने अनुमान लगाया कि 16 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में यूके के घरों में लगभग 14 लाख लोगों को कोविड था, जो 2020 के शुरुआत में शुरू हुई महामारी का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. हालांकि, पिछली लहरों की तुलना में इसकी गति धीमी है, खासतौर से लंदन में.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि मामले बढ़ने के बावजूद 'राहत भरी खबर' यह है कि "शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम है." ब्रिटेन के दो प्रारंभिक अध्ययनों ने यह संकेत दिया है.
जाविद ने चेताया, "हालांकि, यह बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं है कि जोखिम कितना कम है." उन्होंने चेतावनी दी, "यदि मामलों की संख्या अधिक रही तो इस बात की आशंका है कि ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं."
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने क्रिसमस (Christmas) से पहले देश में सख्त प्रतिबंध नहीं लगाने का रास्ता चुना है. इसके बजाये वह बूस्टर कार्यक्रम के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की अतिरिक्त सुरक्षा देने के अभियान पर जोर दे रहे हैं.
वाशिंगटन: अब संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है. वहां आ रहे नए मामलों में 73.2 फीसदी मामले इसी नए वैरिएंट से जुड़े हैं. अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी सूचना दी है. उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अगले साल में महामारी को समाप्त करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने का आह्वान किया है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि नए वैरिएंट की वजह से कोविड मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसके कारण कुछ देशों में कठोर प्रतिबंधों की वापसी हुई है लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन की ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे कि देश में लॉकडाउन लगाया जा सके.
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा है कि शनिवार को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में अमेरिका में नए कोविड मामलों में 73.2 प्रतिशत हिस्सा ओमिक्रॉन वैरिएंट का है. देश के कुछ क्षेत्रों (पैसिफिक नॉर्थवेस्ट, साउथ और मिडवेस्ट) के कुछ हिस्सों में पहले से ही 90 प्रतिशत से अधिक मामले नए संक्रमण के हैं.
जो बाइडेन मंगलवार को कोविड-19 पर देश को संबोधित करने वाले हैं. इससे तीन दिन पहले उनके साथ करीब आधा घंटा तक रहे एक मिड लेवेल ऑफिसर जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है, को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, अभी तक जो बाइडेन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है.
प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन अधिक संक्रामक हो सकता है और संभवतः टीकों के खिलाफ भी प्रतिरोधी हो सकता है. हालांकि, इस संकेत के बावजूद यह डेल्टा वैरिएंट से अधिक गंभीर नहीं है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में दक्षिण अफ्रीका में इस नए वैरिएंट का पता चला था. तब से यह दुनिया भर के कई देशों में पहुंच चुका है.
नई दिल्ली: अमेरिका, रूस और पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों ने बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया. तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. वायुसेना ने यह जानकारी दी. यहां अमेरिकी दूतावास ने रावत परिवार और दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में जनरल रावत ने भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया.
बयान में कहा गया है कि रावत, अमेरिका के एक जिगरी दोस्त और भागीदार थे, जिन्होंने अमेरिकी सेना के भारत के साथ बढ़ते रक्षा सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दूतावास ने बयान में कहा कि सितंबर में उन्होंने अमेरिका की पांच दिवसीय यात्र के दौरान सैन्य विकास व समान विचारधारा वाले देशों के साथ हमारे सहयोग को बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की थी. हमारी संवेदनाएं भारतीय लोगों और भारतीय सेना के साथ हैं और हम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भी जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति व बहादुर सैनिक बताया. एलिस ने ट्वीट किया, ''दुखद समाचार. जनरल रावत एक बुद्धिमान व्यक्ति, एक बहादुर सैनिक, एक अग्रणी शख्स और मेरे लिए एक उदार मेजबान थे. हम इस भयानक दुर्घटना में रावत सहित अन्य लोगों के जान गंवाने पर शोक व्यक्त करते हैं.''
भारत में रूस के राजदूत निकोलाए कुदाशेव ने कहा कि उन्हें हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु के बारे में पता चला. कुदाशेव ने कहा कि भारत ने अपना महान देशभक्त और समर्पित नायक खो दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''रूस ने एक बहुत करीबी दोस्त खो दिया है, जिसने हमारी विशेष द्विपक्षीय और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है. अलविदा, दोस्त! अलविदा, कमांडर!''
भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ''फेरेल ने भी जनरल रावत तथा अन्य मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की. उन्होंने कहा कि जनरल रावत के कार्यकाल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी फले-फूले हैं.
भारत में फ्रांस के दूत एमेनुअल लेनिन ने ट्वीट किया, ''सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई रक्षा अधिकारियों की एक दुर्घटना में मृत्यु से गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हम सीडीएस रावत को एक महान सैन्य नेता और फ्रांस-भारत रक्षा संबंधों के समर्थक के रूप में याद रखेंगे.''
पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भी जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की ''दुखद मृत्यु'' पर शोक व्यक्त किया. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने संवेदना व्यक्त की है.