Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बीजिंग 7 जून 2018। भीषण गर्मी की तस्वीरें हैरान करने वाली है। तस्वीरें चीन की है जहां धूप में मछली और अंडे तक फ्राइ हो जा रहे हैं। ये तस्वीरें चीन के बिंझाऊ प्रांत की है, जहां एक महिला ने कार की बोनट पर मछली फ्राइ कर भीषण गर्मी की त्रासदी को बयां किया है। चाइनीज अखबार पीपुल्स डेली ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें ये दिख रहा है कि एक महिला कार की बोनट पर मछली पका रही है. अखबार ने ट्वीट में लिखा है कि पूर्वी चीन के बिंझाउ में महिला 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में कार की बोनट पर मछली पका रही थी। तस्वीरों में दिख रहा है कि महिला ने लगभग पांच छोटी मछलियों को काले रंग की कार के बोनट पर रखा है. वहीं अगली तस्वीर में दिख रहा है कि वो मछली को उसी तरह उलट-पलट रही है जिस तरह किसी चीज को फ्राइंग पैन में पकाते हैं.
एक अन्य फोटो में महिला ने एक मछली को चॉपस्टिक्स(चीनी कांटा) से पकड़ रखा है और ऐसा लग रहा है कि मछली पक चुकी है. बताया जा रहा है कि ये मामला पूर्वी चीन के शैंगडॉन्ग प्रांत के बिंझाउ का है. हालांकि ये पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले ओडिशा के तीतलगढ़ में एक शख्स ने रोड पर अंडा पकाया था. उस समय ओडिशा में 45 ड्रिग्री सेल्सियस की भयानक गर्मी थी. शख्स ने पहले अंडा फोड़ा और उसे फ्राइंग पैन में डालकर रोड पर रखकर पकाया.
::/fulltext::सिंगापुर में रहने वाले एक शख्स ने 10 फीट लंबे कोबरा से शादी कर ली। शादी करने का कारण भी हैरान कर लेने वाला है। क्या आप जानना चाहेंगे, तो चलें हम आपको बता देते हैं। मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, सिंगापुर में रहने वाले इस युवक की गर्लफ्रेंड की मौत 5 साल पहले हो चुकी है। अपनी गर्लफ्रेंड से बेहद प्यार करने वाला ये युवक उसका इंतजार करता रहा। बाद में युवक को एहसास हुआ कि उसकी गर्लफ्रेंड कोबरा के रूप में उसकी जिंदगी में वापस आ गई है। फिर क्या था, ये युवक हर पल एक कोबरा सांप के साथ ही रहता है। दोनों में इतना प्यार है कि वह पल भर के लिए भी एक दूसरे से अलग नहीं होते। यही नहीं लड़के ने इस कोबरा से शादी भी रचा ली है। ये लड़का रोजाना 10 फीट की कोबरा के साथ ही टीवी देखता है, पिकनिक पर जाता है और कैरम भी खेलता है। यहां तक कि दोनों साथ भी सोते हैं। ये दोनों एक दूसरे के बिन एक पल भी नहीं रहते हैं। वहीं ये जहरीला सांप भी इस युवक को कुछ नहीं करता, जिसकी वजह से दुनिया भर में लोग इन दोनों की जोड़ी को देखकर चौंक जाते हैं।
::/fulltext::एक्सटर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कहा कि अभी यह कहना बहुत जल्दी होगा कि ब्रिटेन की फिश लाइफ पर इसका दीर्घकालिक प्रभाव क्या होगा।
ब्रिटेन। इंग्लैंड की नदियों में पाई जाने वाली एक तिहाई मछलियों का सेक्स चेंज हो रहा है। नर मछलियां अंडे दे रही है। यह चौंकाने वाली जानकारी एक शोध में सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि प्रदूषण के कारण मछलियों का सेक्स बदल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भनिरोधक गोली और एचआरटी से मादा हार्मोन नदियों में जा रहा है। इसकी वजह से नर मछली अंडे दे रही है। यह समस्या देशव्यापी है। इस शोध के सामने आने के बाद इस बात का डर है कि प्रदूषक से पीने का पानी दूषित हो सकता है, जिससे पुरुषों की प्रजनन क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। पर्यावरण एजेंसी ने यह अध्ययन देश भर की 51 नदियों और धाराओं में पाई जाने वाली 1600 से अधिक मछलियों के स्वास्थ्य पर किया। कुल मिलाकर एक तिहाई नर मछलियों में मादा मछलियों के गुण दिख रहे थे। वहीं, जिन जगहों पर ट्रीटेड सीवेज का डिस्चार्ज अधिक था, उन इलाकों की करीब 80 प्रतिशत से अधिक नर मछलियों में मादा की विशेषताएं पाई गईं।
जांच में पता चला है कि नर मछलियों में मादा सेक्स अंग विकसित हो रहे हैं और वे अंडे दे रही हैं। ऐसी मछली के शुक्राणु भी कम हो रहे हैं और जो शुक्राणु हैं, वे भी कम गुणवत्ता हैं। मादा मछलियां भी इस प्रदूषण से बची नहीं हैं और वे असामान्य अंडे दे रही हैं। शोधकर्ता प्रोफेसर चार्ल्स टायलर ने कहा कि एचआरटी और गर्भनिरोधक गोलियों में पाए जाने वाले एस्ट्रोजन जैसे कंपाउंड के सूप में मछलियां तैर रही हैं। यह एक ऐसा हार्मोन है जो प्राकृतिक रूप से महिलाओं द्वारा उत्पादित किया जाता है और औद्योगिक अपशिष्ट में पाया जाता है। इसे सीवेज ट्रीटमेंट की प्रक्रिया के बाद नदियों में छोड़ा जा रहा है। एस्ट्रोजेन के प्रभाव पर अध्ययन करने वाले देश के अग्रणी प्रोफेसर टायलर ने कहा कि एस्ट्रोजेन यौगिकों का एक सूप है, जिनकी शक्तियां अलग हैं और उनके प्रभाव अलग हैं। मगर, जब ये सब मिल जाते हैं, तो वे कुछ अतिरिक्त प्रभाव डाल सकते हैं।
एस्ट्रोजेन का यह सूप मछलियों में होने वाले इन परिवर्तनों के कारण का जिम्मेदार है। यह असामान्य है। तथ्य यह है कि देश भर में हमें इतना बड़े अनुपात में अनियमितता मिली है, जो सही नहीं है। एक्सटर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कहा कि अभी यह कहना बहुत जल्दी होगा कि ब्रिटेन की फिश लाइफ पर इसका दीर्घकालिक प्रभाव क्या होगा। इहालांकि, शुरुआत में स्टॉक स्तर पर इसका बड़ा असर नहीं हो सकता है। मगर, प्रजनन कर सकने वाली नर मछलियों की संख्या में कमी से बाद के वर्षों में मछलियों में कई तरह की आनुवंशिक समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि इससे मानवों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। एस्ट्रोजन वाले दूषित भोजन और पानी की वजह से वह हमारे शरीर पर भी असर डाल सकती है। माना जाता है कि यह हार्मोन मछली और मनुष्यों में समान रूप से काम करता है। इसे आंशिक रूप से पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या में कमी के लिए दोषी ठहराया जा सकता है।
गौरतलब है कि साल 1989 और 2002 के बीच ब्रिटिश पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या लगभग एक तिहाई तक कम हो गई है। वहीं, हर छह जोड़ों में से एक को अब गर्भ धारण करने में कठिनाई हो रही है।
::/fulltext::नीदरलैंड 6 जून 2018. आपने कभी किसी देश के प्रधानमंत्री को पोछा लगाते देखा है । हो गए न हैरान लेकिन नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुते की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह डच पार्लियामैंट में पोछा लगाकर सफाई करते नजर आ रहे हैं।पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. डच के प्रधानमंत्री मार्क रट ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है. पीएम मार्क रट के हाथ से कॉफी गिर गई तो उन्होंने खुद पोछा लगा दिया. आस-पास खड़े लोग देखते रह गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है. पीएम केबिनेट की मीटिंग के लिए बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो रहे थे. उस वक्त उनके हाथ में कॉफी का ग्लास था. जैसे ही वो सेक्यूरिटी चेक के पास पहुंचे तो हाथ से ग्लास गिर गया और कॉफी बिखर गई. जिसके बाद पीएम मुस्कुराए और क्लीनर के हाथ से वाइपर ले लिया और खुद ही साफ करने लगे. जिसको देख सभी हैरान थे. लेकिन पीएम के चेहरे पर बिलकुल शिकन नहीं आई. वो मुस्कुरा रहे थे और सभी को कमफर्टेबल रखा. सभी उनको देख काफी खुश थे. उन्होंने हाथ में कपड़ा भी लेकर रखा था. जहां वो छोटे-छोटे दागों को भी साफ कर रहे थे. पीएम मार्ट रट का ये अवतार लोगों का काफी पसंद आया और उनकी काफी तारीफ हो रही है.
::/fulltext::