Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन के साथ एक ऑनलाइन बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की ‘‘निश्चित रूप से रक्षा'' करेगा और उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी ताइवान को लेकर आग से खेलेगा, वह ‘‘जल जाएगा.'' बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली शिखर वार्ता है. इससे पहले दोनों ने दो बार फोन पर बातचीत की. वार्ता दो दौर में हुई और तीन घंटे से अधिक समय तक चली.
उन्होंने कहा कि चीन का उदय ‘‘इतिहास की अपरिहार्य प्रवृत्ति'' है और इसे रोका नहीं जा सकता. ताइवान के संबंध में 68 वर्षीय चिनफिंग ने तनाव के लिए ताइवान के अधिकारियों द्वारा अपने स्वतंत्रता एजेंडे के लिए अमेरिकी समर्थन की तलाश करने के वास्ते बार-बार प्रयास करने को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कुछ अमेरिकियों का इरादा चीन को नियंत्रित करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल करना है.
चिनफिंग ने बाइडन से कहा, ‘‘इस तरह की हरकतें बेहद खतरनाक होती हैं, ठीक वैसे ही जैसे आग से खेलना. जो आग से खेलेगा, वह जल जाएगा. एक चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त संचार, चीन-अमेरिका संबंधों की राजनीतिक नींव हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘चीन के पूर्ण एकीकरण को प्राप्त करना चीनी राष्ट्र के सभी बेटों और बेटियों द्वारा साझा की जाने वाली एक आकांक्षा है. हमारे पास धैर्य है और पूरी ईमानदारी और प्रयासों के साथ शांतिपूर्ण पुनर्मिलन की संभावना के लिए प्रयास करेंगे.''
चीन के सरकारी दैनिक समाचार पत्र ‘चाइना डेली' ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि शी और बाइडन ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ साझा सरोकार से जुड़े रणनीतिक, समग्र और मौलिक मुद्दों पर व्यापक तथा गहन चर्चा की.
आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की खबर के अनुसार, चिनफिंग ने उम्मीद जताई कि चीन के प्रति अमेरिकी नीति को ‘‘तर्कसंगत और व्यावहारिक'' पटरी पर वापस लाने के लिए बाइडन ‘‘राजनीतिक नेतृत्व'' का प्रदर्शन करेंगे.
फरवरी के बाद से चिनफिंग और बाइडन के बीच यह तीसरी वार्ता है. इससे पहले, दोनों नेताओं ने सितंबर में फोन पर लंबी बातचीत की थी. चिनफिंग ने कहा, ‘‘इतिहास एक निष्पक्ष न्यायाधीश है. एक राजनेता क्या करता है, चाहे वह सही हो या गलत, यह एक उपलब्धि या विफलता हो, यह सब इतिहास द्वारा दर्ज किया जाएगा. उम्मीद है कि राष्ट्रपति बाइडन राजनीतिक नेतृत्व का प्रदर्शन करेंगे और अमेरिका की चीन नीति को वापस आगे बढ़ाएंगे.'' उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक-दूसरे की सामाजिक व्यवस्थाओं और विकास पथों का सम्मान करने, एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं का सम्मान करने और एक-दूसरे के विकास के अधिकार का सम्मान करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, शांति के साथ सह-अस्तित्व कायम करना चाहिए और दोनों पक्षों के फायदे के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. साथ ही, उन्होंने सर्वसम्मति बनाने के लिए बाइडन के साथ काम करने और चीन-अमेरिका संबंधों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय कदम उठाने की इच्छा व्यक्त की.
शिनजियांग और तिब्बत के साथ-साथ हांगकांग में उइगुर समुदाय के लोगों के खिलाफ नरसंहार के अमेरिकी आरोपों के स्पष्ट संदर्भ में, उन्होंने कहा कि चीन आपसी सम्मान के आधार पर मानवाधिकारों पर संवाद करने के लिए तैयार है, ‘‘लेकिन हम दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल देने के लिए मानवाधिकारों के इस्तेमाल का विरोध करते हैं.''
जलवायु परिवर्तन पर, उन्होंने सीओपी26 ग्लासगो शिखर सम्मेलन में शीर्ष प्रदूषकों - अमेरिका और चीन के बीच हालिया समझौते का उल्लेख किया और कहा, ‘‘चीन इतिहास में सबसे कम समय सीमा में कार्बन उत्सर्जन की तीव्रता में दुनिया की सबसे बड़ी कटौती करेगा.'' कोविड-19 पर चिनफिंग ने कहा कि एकजुटता और सहयोग अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए कोविड-19 को हराने का सबसे शक्तिशाली हथियार है. अमेरिका और चीन के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं ने यह बैठक की.
गौरतलब है कि बाइडन उत्तर पश्चिमी चीन में उइगुर समुदाय के लोगों के मानवाधिकारों के हनन, हांगकांग में लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शनों को कुचलने, स्व-शासित ताइवान के खिलाफ सैन्य आक्रामकता सहित कई मुद्दों पर बीजिंग की आलोचना करते रहे हैं. वहीं, चिनफिंग के अधिकारी बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए, उस पर चीन के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाते रहे हैं.
टोरंटो: भारतीय मूल की कनाडाई लीडर अनीता आनंद को कनाडा का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. अनीता आनंद को मंगलवार को कनाडा के डिफेंस मिनिस्टर पद की जिम्मेदारी दी गई. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Justin Trudeau) की कैबिनेट में फेरबदल के बाद आनंद को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. जस्टिन ट्रुडो (Justin की लिबरल पार्टी ने एक महीने पहले ही सरकार में आई है. लंबे समय से प्रधानमंत्री पद संभाल रहे ट्रूडो की पार्टी को हालांकि बहुमत हासिल नहीं हो सका है.
नई सरकार के गठन के बाद ही ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि ट्रूडो रक्षा समेत कुछ मंत्रालयों में फेरबदल कर सकते हैं. 54 साल की आनंद भारतीय मूल के ही रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन की जगह लेंगी. हरजीत सज्जन कनाडाई सेना में यौन शोषण के मामलों का ठीक ढंग से निपटारा न कर पाने को लेकर आलोचना झेलते रहे हैं. कनाडाई अखबार नेशनल पोस्ट में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार सज्जन को अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी मंत्री बनाया गया.
सज्जन को अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी का मंत्री नियुक्त किया गया है. नई कैबिनेट में पुरुषों के साथ महिलाओं को भी बराबर की जिम्मेदारी दी गई है. ग्लोबल न्यूज के मुताबिक, रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ लगातार कुछ हफ्तों से कह रहे थे कि अनीता आनंद के तौर पर एक महिला को डिफेंस मिनिस्टर बनाने से सेना में यौन शोषण के पीड़ितों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा. पेशे से वकील आनंद सेना में ऐसी घटनाओं को लेकर कड़ा कदम उठा सकते हैं.
कनाडाई सेना संस्कृति और सिस्टम में बदलाव करने को लेकर जनता और राजनीतिक दलों की ओर से बड़ा दबाव झेल रही है. आनंद, सज्जन समेत भारतीय मूल के तीन मंत्री हालिया संसदीय चुनाव में जीत हासिल कर पाए हैं. ओकविले से सांसद आनंद ने कनाडा में वैक्सीनेशन को लेकर महत्वपूर्ण कार् किया है. कोविड-19 महामारी के शुरुआती दौर में जन सेवा एवं खरीद मंत्रालय में भी उनकी भूमिका को भी सराहना मिली.